उपायुक्त ने दिए पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 पर वाहनों की आवाजाही पर बंद रखने के निर्देश
शिलाई। Industries Minister of Himachal Harshvardhan Chauhan के विधानसभा चुनाव क्षेत्र Shillai का NH-707 पिछले 5 दिनों बाद भी बंद होने व इस road पर लापरवाही से डेढ़ साल से दर्जन भर लोगों की जान जाने पर आम आदमी पार्टी के तेज तर्रार Leader Nathu Ram ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, BJP की पूर्व सरकार के साथ-साथ वर्तमान Congress Government भी Illigal Dumping, Unscientific under cut लगाने व निर्माण में अनियमितताओं को लेकर निर्माण कंपनियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। नाथूराम ने के अनुसार DC Sirmaur को भी संबोधित कंपनी गुमराह कर रही है। उन्होंने 2 दिन पहले गंगटोली बंद इस सड़क पर हुई एक शख्स की मौत पर देरी से की गई पुलिस कार्यवाही पर भी सवाल उठाए। उथर जिला दंडाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि, पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 पर गंगटोली के समीप सड़क की आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव के दृष्टिगत यह मार्ग सभी किस्म के वाहनों की आवाजाही के लिए 3 मार्च को प्रातः 11 बजे से 4 मार्च तक पूर्णतः बंद रहेगा। इसी प्रकार यह मार्ग 5 मार्च से 10 मार्च तक रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक वाहनों के परिचालन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
शिलाई। Industries Minister of Himachal Harshvardhan Chauhan के विधानसभा चुनाव क्षेत्र Shillai का NH-707 पिछले 5 दिनों बाद भी बंद होने व इस road पर लापरवाही से डेढ़ साल से दर्जन भर लोगों की जान जाने पर आम आदमी पार्टी के तेज तर्रार Leader Nathu Ram ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, BJP की पूर्व सरकार के साथ-साथ वर्तमान Congress Government भी Illigal Dumping, Unscientific under cut लगाने व निर्माण में अनियमितताओं को लेकर निर्माण कंपनियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। नाथूराम ने के अनुसार DC Sirmaur को भी संबोधित कंपनी गुमराह कर रही है। उन्होंने 2 दिन पहले गंगटोली बंद इस सड़क पर हुई एक शख्स की मौत पर देरी से की गई पुलिस कार्यवाही पर भी सवाल उठाए। उथर जिला दंडाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि, पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 पर गंगटोली के समीप सड़क की आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव के दृष्टिगत यह मार्ग सभी किस्म के वाहनों की आवाजाही के लिए 3 मार्च को प्रातः 11 बजे से 4 मार्च तक पूर्णतः बंद रहेगा। इसी प्रकार यह मार्ग 5 मार्च से 10 मार्च तक रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक वाहनों के परिचालन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
DM ने बताया कि, NH पर वाहनों की आवाजाही बंद रहने की अवधि के दौरान इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को अन्य मार्गों पर डाईवर्ट किया गया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पांवटा साहिब से फैडज की ओर चलने वाले वाहन अब पांवटा-कफोटा-जाखना-त्यूणी-मिनस-फैडज मार्ग तथा पांवटा साहिब से डाकपत्थर-तुनिया-मीनस-फैडज मार्ग पर उत्तराखंड होकर चलेंगे। इसी प्रकार फैडज से पांवटा की ओर आने वाले सभी वाहन फैडज मीनस-तुनिया-जाखना-कफोटा-पांवटा साहिब मार्ग तथा फैडज-मिनस-तूनिया- डाकपत्थर-पांवटा साहिब मार्ग पर चलेंगे। गौतम ने परियोजना निदेशक मिनिस्ट्री ऑफ रोड़ एण्ड हाईवे स्थित पांवटा साहिब को आमजन की सूचना के लिए उचित स्थानों पर साईन बोर्ड प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए हैं।
Comments
Post a Comment