बाढ़ प्रभावितों की सेवा के लिए Bhushan Jewellers Family ने दिए 5 लाख

परिवार की बहुओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 2 माह का वेतन 
सोलन। आसमानी आफत अथवा बाढ़ से बेघर हुए परिवारों की सेवा अथवा मदद के लिए हिमाचल के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स सोलन के परिवार ने आगे बढ़कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। 

Bhushan Jewellers Family की तीनों बहुओं अथवा गृहणियों ने Chief Minister को 5 लाख 1 हजार ₹ का चेक भेंट किया। भूषण ज्वैलर्स के संस्थापक कुलभूषण गुप्ता की मौजूदगी में मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता व रीमा गुप्ता ने अपना 2 महीने का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया। दो माह से प्रदेशवासियों से Relief Fund में बढ़ चढ़कर दान की अपील कर रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए इस परिवार की सराहना की। गौरतलब है कि, भूषण अथवा गुप्ता परिवार इससे पहले भी जरुरतमंदो की मदद अथवा समाज सेवा के लिए समय-समय पर आगे आया है।

Comments