दोबारा दनोई पुल टूटने के खतरे को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने चूना खदानों के Overloaded ट्रकों पर कार्रवाई की appeal की
क्षेत्रवासियों ने संबंधित अधिकारियों से उपमंडल संगड़ाह की 5 Limestone Mines से हर रोज निकल रहे Overloaded Multi-axle Truck के चालान की भी मांग की। गत 24 अप्रैल को ऐसे ही एक मल्टी एक्सल ट्रक के साथ दनोई Steel Truss Bridge टूटकर खड्ड जा गिरा था। 28 मई में को यहां दोबारा तैयार हुए इसी तरह के पुल की अधिकतम भारवाहक क्षमता भी PWD के अनुसार महज 25 तक है, जबकि चुनाव खदानों से निकलने वाले ट्रक का औसत भार 40 Ton के आसपास बताया जाता है।
15 जून को भी 45 चालान कर चुके हैं मजिस्ट्रेट युद्धवीर सिंह
संगड़ाह। Mobile Traffic Magistrate सोलन सिरमौर युद्धवीर सिंह द्वारा बुधवार को संगड़ाह में MV Act की अवहेलना करने के लिए 35 गाड़ियों के चालान किए गए। सुबह करीब 11 से बाद दोपहर साढ़े 12 बजे तक बस अड्डा बाजार में उक्त चालान से करीब 42,000 रू की जुर्माना राशि वसूली गई। इस दौरान Drivers में हड़कंप देखा गया और संगड़ाह से चौपाल, नाहन व राजगढ़ की ओर जाने वाली तीनो सड़कों पर जगह-जगह कईं चालक उनके जाने का इंतजार करते देखे गए। इससे पहले गत 15 जून को भी ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट यहां महज 2 घंटे में 45 वाहनों के चालान कर चुके हैं।क्षेत्रवासियों ने संबंधित अधिकारियों से उपमंडल संगड़ाह की 5 Limestone Mines से हर रोज निकल रहे Overloaded Multi-axle Truck के चालान की भी मांग की। गत 24 अप्रैल को ऐसे ही एक मल्टी एक्सल ट्रक के साथ दनोई Steel Truss Bridge टूटकर खड्ड जा गिरा था। 28 मई में को यहां दोबारा तैयार हुए इसी तरह के पुल की अधिकतम भारवाहक क्षमता भी PWD के अनुसार महज 25 तक है, जबकि चुनाव खदानों से निकलने वाले ट्रक का औसत भार 40 Ton के आसपास बताया जाता है।
संबंधित Police अधिकारियों अथवा SHO संगड़ाह के अनुसार यहां सरकारी अथवा Mining Dipartment का Wait Bridge न होने के चलते ओवरलोडिंग के चालान नहीं किए जा सकते हैं। जिला खनन अधिकारी के कुलभूषण शर्मा ने कहा कि, संगड़ाह में Mining Check Post की जो प्रपोजल 4 साल पहले स्वीकृत हुई थी, अब रद्द की जा चुकी है और पुलिस चाहे तो उनका विभाग ददाहू व सतौन आदि के धर्म कांटे अथवा ओवरलोडिंग का Record उपलब्ध करवाया सकता है। गौरतलब है कि, से क्षेत्र में काम कर रही स्वंयसेवी संस्था शारा द्वारा वर्ष 2016 व 2017 तक नागरिक उपमंडल संगड़ाह में माइनिंग पड़ताल चौकी व धर्म कांटा न लगने तक यहां करीब 800 बीघा भूमि पर चल रही Limestone Mines बंद रखने को लेकर कईं शिकायतें प्रदेश व केंद्र सरकार को भेजी गई थी।
Comments
Post a Comment