पैसे देने आए बड़े पापा ने देखी दुपट्टे से लटकी Deadbody
आज रविवार को वह जब पैसे लेकर बेटी से मिलने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज नहीं सुनने से घबराकर सालक राम ने खुद दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो अंदर बेटी को दुपट्टे मे लटका मृत पाया। परिजनों के अनुसार अंबिका के पिता लाल सिंह व मां शिमला में रहते हैं और बड़े पापा सालिक राम ही उसका पालन-पोषण कर रहे थे। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए तहकीकात शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि, Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। कमरे से कोई Suicide note नहीं मिला है और पुलिस Mobile details से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी।
Postmortem के बाद Suicide के कारणों की जांच में जुटी Police
Mobile details से खुल सकते हैं आत्महत्या के राज
संगड़ाह। सिरमौर जिला के Government Degree College संगड़ाह में BA 1st year में पढ़ने वाली 18 वर्षीय अंबिका कुमारी द्वारा रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। गत्ताधार की उक्त छात्रा यहां महाविद्यालय के समीप किराए के कमरे में रहती थी और 5 भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल उसने अपने ताऊ सालिक राम जिन्हें वह बड़े पापा कहती थी से फोन पर मकान मालिक द्वारा किराया मांगे जाने व पैसे भिजवाने की बात कही थी।आज रविवार को वह जब पैसे लेकर बेटी से मिलने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज नहीं सुनने से घबराकर सालक राम ने खुद दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो अंदर बेटी को दुपट्टे मे लटका मृत पाया। परिजनों के अनुसार अंबिका के पिता लाल सिंह व मां शिमला में रहते हैं और बड़े पापा सालिक राम ही उसका पालन-पोषण कर रहे थे। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए तहकीकात शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि, Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। कमरे से कोई Suicide note नहीं मिला है और पुलिस Mobile details से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी।
Comments
Post a Comment