हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की संगड़ाह महाविद्यालय के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता






संगड़ाह कॉलेज के वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विशुद्ध सिरमौरी लोक नृत्य

राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के वार्षिक समारोह में नाटियों लोक नृत्यों पर दर्शक जमकर थिरके। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल द्वारा दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद स्थानीय छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत पेश किए गए। प्रियंका वंदना आदि छात्राओं द्वारा पेश की गई मशहूर कव्वाली नित खैर मंगा सोणिंया मैं तेरी पर दर्शक दीर्घा में मौजूद छात्र अन्य लोग जमकर थिरके। पंकज, धर्म सिंह, नीलम, परीक्षा निशा आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सिरमौरी नाटी केदिया मुश्किल जीऊणा तेरा, तूएं तो लाया, होलो रा फेरा अड़िया, बानो दी घूरो घुघती, नही औणा तेरे अंगणे शालो रा लपेटा आदि पर तो दर्शक दीर्घा में मौजूद आम लोगों के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि भी जमकर थिरकते देखे गए। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सिरमौरी रासा नाटी दीपक नृत्य ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी। प्रियंका द्वारा प्रस्तुत ग़ज़ल, पूजा द्वारा पेश किए गए घूमर लोक नृत्य निशा तथा परिक्षा द्वारा किए गए अर्थशास्त्रीय नृत्य पर भी खूब तालियां बजी। महाविद्यालय की छात्रा रीना कुमारी को शैक्षणिक अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने के लिए जहां महाविद्यालय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं, हिमाचल विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही स्थानीय छात्रा नीलम सातवें नंबर पर रही कुब्जा को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। केंद्रीय छात्र परिषद अध्यक्ष राम दत्त द्वारा मुख्य अतिथि अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया तथा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्राचार्य दिनेश भारद्वाज द्वारा कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी गई। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस अवसर पर प्रदेश केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में सुधार लाए जाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों योजनाओं संबंधी जानकारी दी। डॉ बिंदल ने प्रदेश के दूरदराज के इस महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या 65 फ़ीसदी होने तथा दो छात्र-छात्राएं प्रदेश विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में शामिल होने पर खुशी जताई। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुए भाजपा नेता बलवीर चौहान, प्रताप तोमर सहीराम चौहान विजेंद्र शर्मा के अलावा एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान, अधिशासी अभियंता केएल चौधरी बीएमओ संगड़ाह संदीप शर्मा आदि अधिकारियों भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Comments