संगड़ाह पहुंचने पर सीएम का गर्मजोशी से स्वागत
उपमंडल स्तर के सभी संस्थान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सौंपा मांगपत्र
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शनिवार (05/05/2018) को पहली संगड़ाह पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेताओं, व्यापार मंडल व स्थानीय प्रशासन से जुड़े लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक सुरेश कश्यप व सुखराम चौधरी आदि भाजपा नेताओं का भी लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। सीएम ने कस्बे के मुख्य बाजार में पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तथा स्वागत करने आए बुजुर्गों से हाल-चाल पूछे। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री को दो मांग पत्र भी सौंपे गए। एसवीएम, स्थानीय व्यापार मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में यहां ज्युडीशियल कोर्ट व उपमंडल स्तर के सभी संस्थान खोले जाने की मांग की गई। पूर्व सरकार के कार्यकाल में 12 अक्टूबर 2017 को एसडीपीओ कार्यालय संगड़ाह के उद्घाटन के बावजूद यहां आज तक डीएसपी की नियुक्ति न होने तथा गत वर्ष पहली अप्रैल को यहां 33 केवी सबस्टेशन के शिलान्यास के बाद अब तक निर्माण कार्य शुरू न होने का मुद्दा भी मांग पत्र में उठाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को करीब पौने छह करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन लंबित होने, यहां अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी तथा गत पांच वर्षों में 103 लोगों की जान ले चुकी उपमंडल संगड़ाह की सड़कों में सुधार का मुद्दा भी मांग पत्र में उठाया गया। इसके अलावा किंकरी पार्क समिति द्वारा भी सीएम को मांग पत्र दिया गया, जिसमें उक्त पार्क के लिए दस लाख की पहली किस्त जारी करने के लिए धन्यवाद किया गया। प्रातः साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान भाजपा के अलावा कांग्रेस व अन्य दलों से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इससे पूर्व करीब ग्यारह बजे उपमंडल संगड़ाह के माईना मैदान में चौपर से उतरे मुख्यमंत्री का विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक सुखराम चौधरी, सुरेश कश्यप व विनय कुमार, भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, भाजपा नेता बलदेव भंडारी व बलवीर चौहान, उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, एसपी सिरमौर व एसडीएम संगड़ाह आदि द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। संगड़ाह से सीएम तीन दिवसीय मां भंगाईनी मेला हरिपुरधार के समापन समारोह के लिए रवाना हुए।
Comments
Post a Comment