कैलिफोर्निया के जंगलों में पौने छह मील की रफ्तार से दौड़ा सिरमौरी चीता
बैड वाटर से लोन पाइन तक की दूरी तय अवधि से बारह घंटे पहले नापी
अमेरिका के बैंड वाटर से शुरू हुई डेथ वैली रन के दौरान 25, जून को दूसरे व आखरी दिन सिरमौरी चीते के नाम से मशहूर धावक सुनील शर्मा पहले दिन से ज्यादा तेज रफ्तार अथवा 5.78 मील प्रति घंटे तक की गति से भागते देखे गए। हिमाचली धावक सुनील ने 135 मील की इस मैराथन को निर्धारित समय से बारह घंटे पहले मात्र मात्र 35 घंटे 57 मिनट में पूरा किया। मंगलवार को पहले दिन उक्त दौड़ में शामिल एक मात्र भारतीय धावक सुनील 4.55 मील प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़े रहे थे। कैलिफोर्निया राज्य के डेथ वैली के बीहड़ अथवा विषम परिस्थितियों वाले जंगल से गुजर कर वह दुनिया के अन्य ख्यातिप्राप्त मैराथनर के साथ अग्रिणी पंक्ति में लोन पाइन के शुष्क एवं ठंडे मरूस्थल वाले इलाके में मंजिल पर पंहुचे। दुनिया की सबसे मुश्किल रन कही जाने वाली बैड वाटर रन में वह उन लीड कर रहे धावकों में शामिल हैं, जो मैराथन निर्धारित समय से छः घंटे पहले पूरी करने में कामयाब रहे। अंकल सैम की धरती पर होने वाली इस रन के लिए पहली बार चयनित सुनील शर्मा को स्पोंसर्शिप देने वाली कंपनी शुगलू के एमडी एलडी शर्मा अनुसार यूएसए में मौजूद सुनील शर्मा के भारतीय प्रशंसक व कंपनी से जुड़े लोग उनके उत्कृष्ट प्रर्दशन से उत्साहित है। गत को 6, जुलाई को न्यूयॉर्क पहुंचे हिमाचली अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा गत दो सप्ताह तक यूएसए में उक्त दौड़ के लिए घंटों पसीना बहा चुके हैं। यूएसए के मिनेसोटा राज्य के सबसे बड़े शहर मिनियापोलिस में वह संगड़ाह क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक परिवार के घर बतौर मेहमान रह रहे, जहां उन्होंने एक सप्ताह तक प्रतिदिन औसतन दस घंटे बेड वाटर रन के लिए अभ्यास किया। इसके बाद गत एक सप्ताह तक उन्होंने आयोजन स्थल के समीपवर्ती केलिफोर्निया शहर में प्रेक्टिस की। बेड वाटर डेथ वैली रन को दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन इसलिए कहा जाता है, क्योंकि समुद्र तल के साथ मौजूद बैड वाटर नामक जगह से शुरू होने वाली इस दौड़ के लिए डेथ वैली के खतरनाक बिहड़ गुजरना पड़ता है तथा इस दौरान न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री व अधिक्तम 50 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहता है। रन के समापन के बाद आगामी 28, जुलाई को सुनील स्वदेश रवाना होंगे। इससे पूर्व गत 10 जून को अफ्रीका में संपन्न दुनिया की सबसे पुरानी मैराथन कामरेड रन के दौरान सिरमौरी अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा ने 90 किलोमीटर की दूरी निर्धारित समय से दो घंटा 11 मिनट पहले पूरी की थी। अफ्रीका से पूर्व गत फरवरी माह में ब्राजील रन के दौरान सुनील ने 217 किलोमीटर की दूरी निर्धारित समय से 51 मिनट पहले तय कर पहली बार विदेशी धरती कामयाबी हासिल कर चुके हैं। 48 घंटे तक चलने वाली 217 किलोमीटर की इस मैराथन को में दुनिया के चुनिंदा मैराथनर ही भाग ले सकते हैं। उपमंडल संगड़ाह के गांव माईना से संबंध रखने वाले सुनील शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन के लिए स्पॉन्सरशिप मिलने अथवा उनकी कामयाबी का सिलसिला 4, अगस्त 2016 को संपन्न दा ग्रेट इंडिया रन से शुरू हुआ। 1480 किलोमीटर की इस मैराथन में सुनील अग्रणी धावक रहे तथा इसके बाद गत वर्ष वह बंगलुरु स्टेडियम रन के दौरान 24 घंटे में 192 किलोमीटर दूरी तय करने में प्रथम स्थान पर रहे। गत 7 जनवरी को दिल्ली में आयोजित स्टेडियम के दौरान 24 घंटे में 180 किलोमीटर की दूरी तय कर वह रनरअप रह चुके हैं। साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले इस धावक की अटूट मेहनत व कामयाबी का सफर जारी है। सुनील, उनके प्रशंसक व परिजन यूएसए में आयोजित बेड वाटर अथवा डेथ वैली रन में उनकी कामयाबी से बेहद खुश हैं।
Comments
Post a Comment