2 दिन के भीतर Arreste किए Gang Rape के आरोपी

Court ने 3 दिन के Police remand पर भेजा
 शिमला जिला के कफलांह का है दूसरा आरोपी

शराब पीकर जीजा-साले किया था 45 वर्षीय विवाहिता से Rape

 सिरमौर जिला के Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार उपतहसील की एक 45 वर्षीय महिला से Gang Rape के आरोपियों को पुलिस द्वारा दो दिन के भीतर गिरफ्तार किया गया। Civil Subdivision Sangrah के अंतर्गत आने वाले गांव घरड़िया के 26 वर्षीय अनिल कुमार के साथ उक्त वारदात को अंजाम देने वाला दूसरा आरोपी 29 वर्षीय अशोक साथ लगते शिमला जिला के गांव कफलांह का रहने वाला है। गुरुवार देर सांय Police द्वारा हरिपुरधार से इन्हें arrest किया गया तथा शुक्रवार सायं अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा दोनों आरोपियों को 3 दिन के Police Remand भेजा गया। 
 इन दोनो ने शिकायतकर्ता के अनुसार शराब के नशे में उससे सामूहिक बलात्कार किया था। पीड़ित महिला ने संगड़ाह थाने मे दर्ज करवाई गई complaint में कहा कि, वह अपने गांव के समीप घास काट रही तभी उसके परिचित अनिल नामक व्यक्ति द्वारा उसे साथ लगते अपने घर बुलाया गया। इस दौरान अनिल व उसके साले अशोक ने शराब पी रखी थी तथा पीड़ित महिला को भी बयान के मुताबिक धोखे से drink करवाया गया। इसके बाद महिला से बलात्कार किया गया तथा करीब 4 घंटे तक उसे घर पर कैद रखा गया। मंगलवार को हुई इस शर्मनाक घटना से घबराई पीड़ित महिला बुधवार को संगड़ाह थाने में अपने परिजनों के साथ शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। Police द्वारा बिना समय गंवाए आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू की गई। पीड़ित महिला के अनुसार दुष्कर्म के दौरान उसे चोट भी आई है तथा उसके शरीर पर एक जगह दांत के निशान का भी जिक्र Investigation में है। दोनो आरोपियों का शुक्रवार को संगड़ाह Hospital मे Medical check-up करवाए जाने के बाद उन्हें सांय नाहन स्थित संबंधित Court में पेश किया गया। 


पीड़ित महिला की Medical जांच व अदालत मे Statement दर्ज करवाने संबंधी कार्यवाही पहले ही पूरी की जा चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहन छानबीन कर रही है। क्षेत्र के विभिन्न महिला संगठनों अथवा NGO ने उक्त दुष्कर्म की कड़ी निंदा करते हुए जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे पंहुचाने की अपील की थी। पुलिस अधीक्षक सिरमौर तथा Subdivisional Police Officer संगड़ाह के अनुसार Indian penal Code की धारा 376D, 342, 323 व 506 के तहत दर्ज इस मामले की गहन छानबीन जारी है। गिरफ्तार किए गए सामुहिक बलात्कार के आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ मामले में सबूत जुटाने के प्रयास जारी है।

Comments

  1. SHO Jeet Ram is doing commendable job. His efficiency and devotion to work is unparallel. Thanks for inviting comments.

    ReplyDelete

Post a Comment