33 KV Substation संगड़ाह का काम रूकवाया

साथ लगते गांव मंडोली के पूर्व उपप्रधान व उनके समर्थकों ने रोका निर्माण कार्य
 विद्युत विभाग व ठेकेदार ने प्रशासन से की कार्यवाही की अपील

2 साल से HP Electricity Board व ठेकेदार की लापरवाही से लंबित था काम

विभिन्न संगठनों ने हिमाचल के Chief Minister को भेजी थी शिकायतें
 सरकार द्वारा 5.07 करोड़ का बजट व जमीन उपलब्ध करवाए के बावजूद लंबित 33 KV Substation संगड़ाह का निर्माण कार्य गत 2 साल से जहां Electricity Board व ठेकेदार की लापरवाही से लटका रहा, वहीं गुरुवार को साथ गांव मंडोली के कुछ लोगों ने ठेकेदार के मजदूरों को काम करने से रोक दिया। गांव मंडोली के एक पूर्व उपप्रधान तथा उनके आधा दर्जन समर्थकों के अनुसार उनकी जमीन के साथ लगते उक्त निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए उनकी रजामंदी नहीं ली गई। उक्त मुद्दे को लेकर अखबारों में बार-बार समाचार प्रकाशित होने के बाद हालांकि ठेकेदार द्वारा 4 दिन पहले निर्माण कार्य शुरू करवाया गया, मगर गुरुवार को साथ लगते गांव के आधा दर्जन लोगों द्वारा मजदूरों को काम करने से रोका गया। 
 Substation के Contractor तथा Junior Engineer सबस्टेशन के अनुसार काम रुकवाए जाने को लेकर गुरुवार सांय हालांकि वह एसडीएम संगड़ाह से मिलने Mini Secretariat पहुंचे, मगर तब तक साहेब कार्यालय से निकल चुके थे। SDM द्वारा उन्हें आज शुक्रवार को कार्यालय में मिलने को समय दिया गया। ठेकेदार व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार प्रशासन अथवा राजस्व विभाग के निर्देशों के बाद ही आगामी निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सकेगा। पंचायत प्रधान व उपप्रधान के अनुसार सबस्टेशन के लिए Electricity department के नाम की गई पंचायत की 108 बीघा में से 5 बीघा जमीन मंडोली नहीं, बल्कि संगड़ाह मौजा के अंतर्गत आती है। SHO संगड़ाह के अनुसार गुरुवार को उन्हें Electricity Substation का निर्माण कार्य रुकवाए जाने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली। 
 उधर काम रोकने के आरोपी पूर्व उपप्रधान रमेश कुमार के अनुसार संगड़ाह पंचायत की जमीन पर बन रहे विद्युत सबस्टेशन के साथ मंडोली गांव की जमीन लगती है तथा उक्त निर्माण कार्य शुरू करने से पहले उनकी सहमति नहीं ले गई है। उन्होंने कहा कि, प्रशासन द्वारा इस मामले में निर्णय लिए जाने के बाद ही वह काम शुरू होने देंगे। 1st April, 2017 को उक्त विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास के दौरान मौजूद विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता शिमला व स्थानीय विधायक द्वारा इसका निर्माण दिसंबर, 2017 तक पूरा करवाए जाने कै दावा किया गया था। 
 Electricity Substation का निर्माण कार्य शुरू न होने के मुद्दे पर 19, नवंबर, 2018 के बाद गत 3, मार्च को भी संगड़ाह विकास मंच, सारा तथा व्यापार मंडल आदि संगठनों द्वारा हिमाचल के Chief Minister को शिकायत पत्र भेजा जा चुका है। 5 करोड़ 7 लाख की इस परियोजना के तहत 3 करोड़ 9 लाख से जहां 3.15 एमवीए का Transfer अथवा सबस्टेशन लगाया जाना है, वहीं 173 लाख की लागत से 15 किलोमीटर 33 केवी लाइन तथा 25 लाख की लागत से 5 किलोमीटर 11 KV Line बिछाई जानी है। विगत डेढ़ दशक से इलाके में आए दिन अघोषित Power Cut लगने तथा क्षेत्र में विद्युत कर्मियों के करीब आधे पद खाली होने के चलते पिछले दो विधानसभा चुनाव में यहां विद्युत सबस्टेशन व Electricity Subdivision Office खोलने की लंबित मांगे मुख्य मुद्दा रही है। ददाहू के अलावा चाढ़ना Substation से भी संगड़ाह तक electricity line बिछाई जानी है, जिसके लिए विभाग द्वारा अब तक सर्वेक्षण भी नहीं किया गया है। 

 वर्तमान में विकास खंड संगडाह की 41 पंचायतों को चाढ़ना, ददाहू व पनोग से विद्युत आपूर्ति मुहईया करवाई जा रही है तथा तीनों सबस्टेशन 25 से 50 Kilometer दूर होने के चलते यहां बिजली की समस्या बरकरार है। बिजली न होने पर संगडाह मे मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों मे सरकारी काम-काज भी बाधित रहता है। इस बारे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा SVM व SHARA आदि संगठनों ने Himachal Pradesh Government व प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। 

भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने कहा कि, Substation का निर्माण कार्य जल्द पूरा किए जाने को लेकर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की जा चुकी है। विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन के अनुसार संगड़ाह में 33KV Substation का कार्य इससे पूर्व निर्माण सामग्री की कमी के चलते लंबित रहा। विभाग द्वारा 33 KV Substation Sangrah को 31, मार्च, 2019 तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस Project से संगड़ाह व आसपास की 22000 के करीब आबादी लाभान्वित होगी।

Comments