सालाना 70,00,000 रूपए का Revenue घटा
जनवादी महिला समिति State President ने बताई संघर्ष की जीत
अवैध शराब की बिक्री की आशंका बढ़ी
सिरमौर के ददाहू व खोदरी-माजरी में जारी रहेगा शराब बंदी का संघर्ष
संगड़ाह में 6, अप्रैल को Victory Rally निकालेगी महिलाएं
जनवादी महिला समिति व स्थानीय महिला मंडलों के विरोध प्रदर्शनों के बाद आखिर हिमाचल सरकार को संगड़ाह मे चल रही शराब की दुकान अथवा ठेके को बंद करना पड़ा। All India Democratic Women's association की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर के नेतृत्व में क्षेत्र के आधा दर्जन महिला मंडलों द्वारा गत 9 जनवरी व 18 फरवरी को इस बारे संगड़ाह मे विरोध प्रदर्शन किया गया था।
18, फरवरी, 2019 को उक्त मुद्दे पर SDM (c) Sangrah को Memorandum सौंपे जाने से पूर्व महिलाओं द्वारा इस बारे आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त तथा उपायुक्त सिरमौर को भी ज्ञापन सौंपे गए थे। उक्त मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर चुकी संगड़ाह व साथ लगते गांव टिकरी, जावगा, कड़ोली व डाहर आदि की महिलाओं द्वारा हालांकि वर्ष 2017 में भी Wine Shop बंद करवाने को लेकर दो बार प्रदर्शन किए गए थे, मगर उस दौरान हिमाचल सरकार द्वारा शराब की दुकान बंद नहीं की गई।
महिलाओं द्वारा ठेका बंद होने की खुशी में आगामी 6, अप्रैल को संगड़ाह में Victory Rally निकाली जाएगी। इस दौरान संगड़ाह Hospital में करीब 70 फ़ीसदी खाली पदों, डेढ़ साल से X-ray न होने, बिस्तरों की संख्या 15 से घटाकर 10 किए जाने तथा Basic Health Facilities की दयनीय हालत को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा। AIDWA जिला इकाई का अगला लक्ष्य Sirmaur के ददाहू व खोदरी-माजरी में महिलाओं के विरोध के बावजूद चल रही शराब की दुकानों को बंद करने के लिए संघर्ष तेज करना है।
महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य संतोष कपूर ने कहा कि, दोनों स्थानों पर चल रही है Wine Shop को बंद किए जाने की मांग स्थानीय महिलाओं द्वारा काफी अरसे से उठाई जा रही है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब 37 साल से चल रहे शराब के ठेके को बंद किए जाने से क्षेत्र में Illegal Wine 🍷 की बिक्री आशंकाएं बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक कस्बे में चल रहे शराब के ठेके से सरकार को सालाना 70 लाख रुपए के करीब Revenue प्राप्त हो रहा था। कुछ स्थानीय लोग दबे स्वर में ठेका बंद करने को ग़लत भी बता रहे हैं, हालांकि महिलाओं के विरोध के चलते अब तक कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है।
पिछले दो दिनों से कस्बे में प्रतिबंधित देसी शराब की खाली बोतलें देखी जाने लगी है। संगड़ाह मे 31, मार्च को आखरी दिन खुले ठेके में लोगों ने सस्ती दरों पर बिक रही Wine की जमकर खरीदी की। यहां मौजूद शराब के ठेके में देसी शराब बेचने की अनुमति न होने के चलते क्षेत्र में अवैध रूप से पहले से ही जानकारी के अनुसार देसी wine बिक रही है। यहां से 6 Kilometer दूर स्थित गांव अंधेरी में भी इससे पूर्व महिलाओं द्वारा शराब का ठेका बंद करवाया जा चुका है तथा अंधेरी गांव में पिछले तीन साल में Police द्वारा कईं बार अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है।
साथ लगते गांव रेडली की महिलाएं गत 26 मार्च को पंचायत में कच्ची Illegal बिकने की शिकायत एसडीएम संगड़ाह को सौंप चुकी है। संबंधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार ठेका बंद होने के बाद क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। Parliament election के चलते भी इन दिनों पुलिस अवैध शराब पर नजर रखे हुए हैं। Excise and Taxation Department के सहायक आयुक्त सिरमौर ने बताया कि, महिलाओं के विरोध के बाद इस Session के लिए संगड़ाह में शराब का ठेका बंद हो चुका है। उन्होंने कहा कि, संबंधित पंचायत अथवा स्थानीय लोगों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने की सूरत में भी अगले साल ही यहां Wine Shop खोली जा सकती है।
जनवादी महिला समिति State President ने बताई संघर्ष की जीत
अवैध शराब की बिक्री की आशंका बढ़ी
सिरमौर के ददाहू व खोदरी-माजरी में जारी रहेगा शराब बंदी का संघर्ष
संगड़ाह में 6, अप्रैल को Victory Rally निकालेगी महिलाएं
18, फरवरी, 2019 को उक्त मुद्दे पर SDM (c) Sangrah को Memorandum सौंपे जाने से पूर्व महिलाओं द्वारा इस बारे आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त तथा उपायुक्त सिरमौर को भी ज्ञापन सौंपे गए थे। उक्त मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर चुकी संगड़ाह व साथ लगते गांव टिकरी, जावगा, कड़ोली व डाहर आदि की महिलाओं द्वारा हालांकि वर्ष 2017 में भी Wine Shop बंद करवाने को लेकर दो बार प्रदर्शन किए गए थे, मगर उस दौरान हिमाचल सरकार द्वारा शराब की दुकान बंद नहीं की गई।
महिलाओं द्वारा ठेका बंद होने की खुशी में आगामी 6, अप्रैल को संगड़ाह में Victory Rally निकाली जाएगी। इस दौरान संगड़ाह Hospital में करीब 70 फ़ीसदी खाली पदों, डेढ़ साल से X-ray न होने, बिस्तरों की संख्या 15 से घटाकर 10 किए जाने तथा Basic Health Facilities की दयनीय हालत को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा। AIDWA जिला इकाई का अगला लक्ष्य Sirmaur के ददाहू व खोदरी-माजरी में महिलाओं के विरोध के बावजूद चल रही शराब की दुकानों को बंद करने के लिए संघर्ष तेज करना है।
महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य संतोष कपूर ने कहा कि, दोनों स्थानों पर चल रही है Wine Shop को बंद किए जाने की मांग स्थानीय महिलाओं द्वारा काफी अरसे से उठाई जा रही है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब 37 साल से चल रहे शराब के ठेके को बंद किए जाने से क्षेत्र में Illegal Wine 🍷 की बिक्री आशंकाएं बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक कस्बे में चल रहे शराब के ठेके से सरकार को सालाना 70 लाख रुपए के करीब Revenue प्राप्त हो रहा था। कुछ स्थानीय लोग दबे स्वर में ठेका बंद करने को ग़लत भी बता रहे हैं, हालांकि महिलाओं के विरोध के चलते अब तक कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है।
पिछले दो दिनों से कस्बे में प्रतिबंधित देसी शराब की खाली बोतलें देखी जाने लगी है। संगड़ाह मे 31, मार्च को आखरी दिन खुले ठेके में लोगों ने सस्ती दरों पर बिक रही Wine की जमकर खरीदी की। यहां मौजूद शराब के ठेके में देसी शराब बेचने की अनुमति न होने के चलते क्षेत्र में अवैध रूप से पहले से ही जानकारी के अनुसार देसी wine बिक रही है। यहां से 6 Kilometer दूर स्थित गांव अंधेरी में भी इससे पूर्व महिलाओं द्वारा शराब का ठेका बंद करवाया जा चुका है तथा अंधेरी गांव में पिछले तीन साल में Police द्वारा कईं बार अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है।
मातृ शक्ति के संघर्ष की जीत को शत् शत् नमन्।
ReplyDeleteJAi hind
ReplyDelete