Beijing world paraathletics championship के लिए हुआ है चयन
किंकरी देवी के बाद संगड़ाह से बिजिंग पंहुचने वाले दूसरे शख्स होंगे बबलू
राष्ट्रीय स्तर की आधा दर्जन पैराएथलेटिक Championship में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एशिया में चौथा रैंक प्राप्त कर चुके दृष्टिबाधित Athlete विरेंद्र उर्फ बबलू का China में आयोजित होने वाली World athletic प्रतियोगिता के लिए चयन होने से उनके करीबी व परिचित काफी उत्साहित है। बबलू का उक्त चैंपियनशिप के लिए चयन होना एक और जहां उनके लिए हर्ष का विषय है, वहीं दूसरी तरफ चीन जाने के लिए करीब सवा लाख की रकम की व्यवस्था न होने से मायूसी भी है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले विरेन्द्र सिंह तथा उनका परिवार उक्त खर्चा वहन करने में सक्षम नहीं है।
सरकार, Paraathletic association तथा किसी भी संस्थान से sponsorship न मिलने के चलते बबलू को दो दिन के भीतर 3, मार्च, तक उक्त राशि की व्यवस्था करनी है। कुछ समय पहले आयुर्वेदिक Department में बतौर contract employee कार्यरत बबलू ने बताया कि, हालांकि अपने स्तर पर वह 50,000 रूपए तक की व्यवस्था कर सकते हैं, मगर चीन में आयोजित होने वाली उक्त Championship पर कुल 1,20,000 के करीब खर्च आएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों व Government से 3, March तक उन्हें यथासंभव आर्थिक मदद की अपील की।
विरेन्द्र सिंह के राज्य सहकारी बैंक संगड़ाह में मौजूद saving account का Number- 56510112193 है तथा IFSC कोड HPSC 0000565 है। जिला सिरमौर के उपमंडल Sangrah से संबंध रखने वाले 27 वर्षीय विरेन्द्र सिंह का मोबाइल नंबर 8544781118 है। गत 1 से 3 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय Trial Run के दौरान 5 Kilometre, 1500 मीटर तथा 800 मीटर तीनों event में दूसरे स्थान पर रहने के चलते उनका चयन चीन में होने वाली International दौड़ के लिए हुआ।
जनवरी में नेहरू Stadium में हुई ट्रायल रन से पूर्व गत 10 से 13 दिसंबर तक दिल्ली के ही त्याग राज क्रीड़ा परिसर में आयोजित राष्ट्रीय Para-athletic Championship में वह 5 किलोमीटर, 1,500 मीटर व मीटर 800 मीटर दौड़ में तीन Silver medal जीत चुके हैं। जनवरी, 2018 में लुधियाना तथा मार्च, 2018 में पंचकूला में हुई पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी बबलू 1500, 800 मीटर तथा 5 किलोमीटर दौड़ में चार रजत व एक कांस्य पदक जीत चुके हैं। बातचीत में बबलू ने कहा कि, उन्हें बिजिंग World athletic Championship के लिए 70,000 रूपए तक की आर्थिक मदद की पूरी उम्मीद है। पैसों का बंदोबस्त होने की सूरत में किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में बिजिंग पंहुचने वाले वह संगड़ाह के दूसरे शख्स होंगे। इससे पहले वर्ष 1998 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में Beijing गई थी। गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर का धावक बनने के लिए अब तक कोच, Physiotherapist, डाइट व एथलेटिक किट जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद बबलू राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आधा दर्जन Silver व Bronze 🏅 जीत चुके हैं। बहरहाल आर्थिक मदद मिलने की सूरत में बबलू को बिजिंग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
किंकरी देवी के बाद संगड़ाह से बिजिंग पंहुचने वाले दूसरे शख्स होंगे बबलू
राष्ट्रीय स्तर की आधा दर्जन पैराएथलेटिक Championship में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एशिया में चौथा रैंक प्राप्त कर चुके दृष्टिबाधित Athlete विरेंद्र उर्फ बबलू का China में आयोजित होने वाली World athletic प्रतियोगिता के लिए चयन होने से उनके करीबी व परिचित काफी उत्साहित है। बबलू का उक्त चैंपियनशिप के लिए चयन होना एक और जहां उनके लिए हर्ष का विषय है, वहीं दूसरी तरफ चीन जाने के लिए करीब सवा लाख की रकम की व्यवस्था न होने से मायूसी भी है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले विरेन्द्र सिंह तथा उनका परिवार उक्त खर्चा वहन करने में सक्षम नहीं है।
सरकार, Paraathletic association तथा किसी भी संस्थान से sponsorship न मिलने के चलते बबलू को दो दिन के भीतर 3, मार्च, तक उक्त राशि की व्यवस्था करनी है। कुछ समय पहले आयुर्वेदिक Department में बतौर contract employee कार्यरत बबलू ने बताया कि, हालांकि अपने स्तर पर वह 50,000 रूपए तक की व्यवस्था कर सकते हैं, मगर चीन में आयोजित होने वाली उक्त Championship पर कुल 1,20,000 के करीब खर्च आएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों व Government से 3, March तक उन्हें यथासंभव आर्थिक मदद की अपील की।
विरेन्द्र सिंह के राज्य सहकारी बैंक संगड़ाह में मौजूद saving account का Number- 56510112193 है तथा IFSC कोड HPSC 0000565 है। जिला सिरमौर के उपमंडल Sangrah से संबंध रखने वाले 27 वर्षीय विरेन्द्र सिंह का मोबाइल नंबर 8544781118 है। गत 1 से 3 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय Trial Run के दौरान 5 Kilometre, 1500 मीटर तथा 800 मीटर तीनों event में दूसरे स्थान पर रहने के चलते उनका चयन चीन में होने वाली International दौड़ के लिए हुआ।
जनवरी में नेहरू Stadium में हुई ट्रायल रन से पूर्व गत 10 से 13 दिसंबर तक दिल्ली के ही त्याग राज क्रीड़ा परिसर में आयोजित राष्ट्रीय Para-athletic Championship में वह 5 किलोमीटर, 1,500 मीटर व मीटर 800 मीटर दौड़ में तीन Silver medal जीत चुके हैं। जनवरी, 2018 में लुधियाना तथा मार्च, 2018 में पंचकूला में हुई पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी बबलू 1500, 800 मीटर तथा 5 किलोमीटर दौड़ में चार रजत व एक कांस्य पदक जीत चुके हैं। बातचीत में बबलू ने कहा कि, उन्हें बिजिंग World athletic Championship के लिए 70,000 रूपए तक की आर्थिक मदद की पूरी उम्मीद है। पैसों का बंदोबस्त होने की सूरत में किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में बिजिंग पंहुचने वाले वह संगड़ाह के दूसरे शख्स होंगे। इससे पहले वर्ष 1998 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में Beijing गई थी। गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर का धावक बनने के लिए अब तक कोच, Physiotherapist, डाइट व एथलेटिक किट जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद बबलू राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आधा दर्जन Silver व Bronze 🏅 जीत चुके हैं। बहरहाल आर्थिक मदद मिलने की सूरत में बबलू को बिजिंग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment