12 दिन बाद भी नहीं हुआ यातायात बहाल
Parliament election के दौरान EVM रखरखाव व कर्मचारियों की Training का काम होगा प्रभावित
तीन माह से नही हुई College की भूमि पर अतिक्रमण की Demarcation
उक्त मार्ग बंद होने के चलते College Staff, छात्रों व विभिन्न कार्यों से बाहर से आने वाले लोगों को अपनी गाड़ियां मुख्य सड़क के आस पास ही खड़ी करनी पड़ रही है। महाविद्यालय की केन्द्रीय छात्र परिषद ने उक्त Road पर यातायात बहाल करने की कोशिश न किए जाने के लिए नाराजगी जताई। उक्त मार्ग के नीचे हुई खुदाई के चलते गत 14 मार्च को यहां बारिश के दौरान भूस्खलन से यह सड़क बंद हुई। अगस्त 2017 में College Building के नीचे मुख्य सड़क पर निजी मकानों के लिए अतिक्रमण करने वाले तीन लोगों को उस दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा Notice भी जारी किए गए, मगर न तो इन लोगों ने तब से आज तक सुरक्षा दीवार का निर्माण किया ओर न ही सड़क के नीचे खुदाई से बाज आए। Encroachment को रोकने के संतोषजनक प्रयास न किए जाने के चलते न केवल महाविद्यालय संपर्क मार्ग बार-बार बंद हो रहा है, बल्कि कुछ अरसा पहले College भवन के बाहरी हिस्से में दरारें भी आ चुकी है।
करीब 11 करोड़ की लागत से 23, सितंबर, 2015 को तैयार हुए उक्त भवन की सड़क का निर्माण 2007 में PWD द्वारा सरकारी बजट से किया गया था। वर्तमान में लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ College administration व स्थानीय Revenue officers भी उक्त मौजूदा सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अलग-अलग कारणों का हवाला देकर प्रदेश उच्च न्यायालय के सख्त रुख के बावजूद ठोस कार्यवाही नही कर पा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग जहां इस सड़क को कालिज की संपत्ति बता रहा है, वहीं महाविद्यालय प्रशासन व स्थानीय राजस्व अधिकारियों के अनुसार उक्त मार्ग का कुछ हिस्सा College के नाम नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में हालांकि यहां स्थापित कंट्रोल रूम के लिए JCB Machine से वैकल्पिक कच्ची सड़क बनाई गई थी, मगर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यहां ईवीएम के स्ट्रांग रूम तथा Election Duty पर तैनात कर्मचारियों के प्रशिक्षण आदि के लिए सड़क की व्यवस्था होना शेष है।
इतना ही नहीं कॉलेज की करीब 33 बीघा भूमि में से हाल ही में हुई एक शिकायत के मुताबिक काफी हिस्से में प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा किया जा चुका हैं। College Principal द्वारा 28, दिसंबर को हालांकि कॉलेज की भूमि पर हुए अतिक्रमण संबंधी निशानदेही के लिए SDM संगड़ाह को लिखा जा चुका है, मगर अब तक राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही किया जाना शेष है। संगड़ाह कस्बे में जमीन की कीमत Circle rate से करीब 3 गुना अधिक 40 लाख रुपए प्रति बीघा तक पहुंचने तथा अतिक्रमणकारियों पर ठोस कार्यवाही न होने के चलते यहां लगभग सभी सड़कों व गलियों पर अवैध कब्जे दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। नवंबर 2018 में Himachal High Court के सख्त रूख के चलते हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर अवैध कब्जे जमाने वाले 37 लोगों के बिजली व पानी के Connection काटने संबंधी पत्र I&Ph व HP Electricity Board को भेजे जा चुके है, मगर इनमें से अब तक केवल 4 लोगों के पानी के कनेक्शन बंद किए गए है।
न्यायालय की सख्त आदेशों के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा अब तक 37 में से एक भी अवैध कब्जा धारक का Connection नहीं काटा गया। महाविद्यालय की सड़क बंद होने तथा अतिक्रमण को लेकर एसडीएम संगड़ाह के मोबाइल व कार्यालय के नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। तहसीलदार संगड़ाह ने बताया कि, स्थानीय कानूनगो को जल्द College की जमीन की निशानदेही के निर्देश दिए गए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि, College Road बंद होने संबंधी पत्र लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व एसडीम संगड़ाह को भेजे जा चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह ने कहा कि, दरअसल कालिज संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग नहीं, बल्कि Education Department की संपत्ति है। इस वजह से वह अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आगामी Election के दौरान कालिज भवन में ईवीएम Strong Room अथवा अन्य चुनावी गतिविधियां होने की सूरत में प्रशासन के निर्देशानुसार इस संपर्क मार्ग की मुरम्मत की व्यवस्था की जा सकती है।
Comments
Post a Comment