High Court की सख्ती के बावजूद 37 में से महज 4 कब्जाधारकों पर हुआ Action
PWD की कार्यवाही के 4 माह बाद भी Electricity Board ने नही काटे कनेक्शन(File Photos)
जानकारी के मुताबिक PWD विभाग द्वारा हालांकि हालांकि सड़कों पर कब्जा जमाने वाले 37 अवैध कब्जाधारियों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटे जाने संबंधी प्रक्रिया शुरू किए जाने की सूचना विभाग अथवा सरकार के माध्यम से HP High Court को दी जा चुकी है, मगर कितने कनेक्शन काटे गए इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग अथवा माननीय उच्च न्यायालय को अब तक नहीं मिली। Court की सख्ती के बावजूद सरकारी भूमि कब्जाने वाले प्रभावशाली लोगों पर कार्यवाही न होने का असर सगंड़ाह कस्बे में साफ दिख रहा है तथा लोग सीढ़ियां, सैफ्टिक टैंक, आंगन, सुरक्षा दीवार, निजी रास्तों व छज्जे आदि बनाने के नाम पर सड़कों पर अतिक्रमण का सिलसिला जारी रखें हुए हैं। Government Degree College संगड़ाह के नीचे आधा दर्जन Private Buildings के निर्माण के लिए हुई खुदाई से ध्वस्त हो चुके कालिज सम्पर्क मार्ग के निचले हिस्से मे अगस्त, 2017 को खुदाई करने वाले लोगों द्वारा आज तक सुरक्षा दीवार नही लगाई गई।
वहीं पुराने एसडीएम कार्यालय संगड़ाह से मात्र 10 फुट दूरी पर Encroachment के चलते संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग 35 फुट की जगह मात्र 12 फुट चौड़ा रह गया है। SDM चोक से अस्पताल जाने वाले सम्पर्क मार्ग के मुहाने पर सड़क की सीमा मे बनाई गई एक निजी भवन की कच्ची सुरक्षा दीवार के चलते यहां से Ambulance व अन्य वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं तथा इससे कुछ ही दूरी पर एक निजी भवन निर्माण से गत माह सड़क भूस्खलन की चपेट में आ चुकी है। उक्त दोनों सड़कों के अलावा बस अड्डे से Police Station संगड़ाह व मिनी सचिवालय भवन तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर गत 5 वर्षों से लगातार हुए अतिक्रमण के चलते उक्त सड़क पर अब चार पहिया वाहन चलना तो दूर, दो पहिया वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं।
Bus-Stand Sangrah के समीप कोर्ट से कब्जामुक्त हुई लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी आधा दर्जन अवैध दुकानों को लेकर 16, अक्टूबर 2014 को हालांकि प्रशासन अथवा विभाग द्वारा चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं, मगर विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा आज तक उक्त मामले decide नहीं किए जा सके। बस अड्डा बाजार में निजी पार्किंग, दुकानों के छज्जे, सेप्टिक टैंक व सीढ़ियां आदि के नाम पर प्रभावशाली लोग लगातार मुख्य सड़क पर अतिक्रमण जारी रखे हुए हैं। वर्ष 2016 में Bus-Stand Market की सड़क पर करीब 40 लाख की लागत से टाईलें लगाए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं रुका तथा सड़क के टाइलों वाले हिस्से में भी गत वर्ष से चार जगह अतिक्रमण हो चुका है। संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Roat पर बस अड्डे से दो किलोमीटर आगे तक गत तीन वर्षों में हुए दर्जन भर अवैध कब्जों के चलते यहां बसें मुश्किल से निकलती है तथा सड़क की नालियां बंद हो चुकी है। अतिक्रमण के चलते जहां कुछ Link Road वाहनों के लिए बंद हो चुके हैं, वहीं अन्य मुख्य सड़कें भी तंग होने से Accidents की आशंका बढ़ गई है।
गत छः सालों मे उपमण्डल संगड़ाह में हुई वाहन दुर्घटनाओं में अब तक 118 लोगों की जान जा चुकी है। शहर में अतिक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण अब तक प्रभावशाली लोगों पर प्रशासन व लोक निर्माण विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही न किया जाना व जमीन की कीमतें लगातार बढ़ना समझा जा रहा है। प्रभावशाली अथवा दबंग लोगों की देखा-देखी में अब शरीफ नागरिक भी एक-दो फुट सड़क व रास्ते पर कब्जा करने की कामयाब कौशिश करने लगे हैं। I&Ph विभाग के सहायक अभियंता सगंड़ाह व स्थानीय कनिष्ठ अभियंता के अनुसार लोक निर्माण विभाग के Notice जारी होने के बाद अब तक 4 अवैध कब्जाधारकों के पानी के कनेक्शन नियमानुसार काटे गए हैं। HP Electricity विभाग के कनिष्ठ अभियंता के अनुसार उन्हें अपने उच्च अधिकारियों से अब तक अवैध कब्जाधारियों के बिजली के कनेक्शन काटे जाने संबंधी आदेश नहीं मिले हैं। HP PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह ने बताया कि, गत नवंबर माह में सड़कों पर अवैध कब्जे करने वाले 37 लोगों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटे जाने को लेकर संबंधित SDO को लिखा गया था, मगर अब तक दोनों विभागों के सहायक अभियंताओं ने इस बात की सूचना नहीं दी कि, कितने कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि, सड़कों पर अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जे करने वाले कुछ और लोगों को भी संबंधित सहायक अभियंताओं द्वारा Notice जारी किए जा चुके हैं। सड़क की सीमा में कब्जे करने वालों पर विभाग समय-समय पर Roadside control act के तहत कार्यवाही करता है। एसडीएम व तहसीलदार संगड़ाह के अनुसार उनके पास सरकारी भूमि पर अतिक्रमण संबंधी कोई नया मामला नहीं आया है।
Comments
Post a Comment