BHU से M.Sc. कर रहे 23 वर्षीय मेधावी छात्र ने First attempt में पास की परीक्षा
हरिपुरधार में प्रारंभिक शिक्षा के बाद नौणी University से की B.Sc.
HAS proper नियुक्त होने वाले क्षेत्र के दूसरे होनहार है मोहन
Himachal Pradesh administrative Services के नतीजों के मुताबिक 12th Rank हासिल कर एचएएस प्रॉपर अथवा SDM नियुक्त हुए इस मेधावी छात्र के पिता जीवन सिंह IPH विभाग में बतौर Pump operator कार्यरत है। कुछ साल तक सिलाई-कढ़ाई अध्यापिका रही उनकी मां कमला देवी ग्रहणी है। दूरदराज के गांव व lower middle class family में पैदा हुए इस छात्र की कामयाबी से क्षेत्रवासी व उनके करीबी काफी उत्साहित है। HPAS Proper नियुक्त होने वाले वह उपमंडल संगड़ाह के दूसरे व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तीसरे युवक है, हालांकि पिछले पांच वर्षों में उपमंडल संगड़ाह से आठ युवा अलग-अलग रैंक पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं परिक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
बातचीत में विश्व मोहन ने कहा कि, वह अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, एक सेवानिवृत्त एचएएस तथा अपनी मेहनत को देते हैं। उन्होंने कहा कि, उनके संबंधी एवं retired HAS officer हृदय राम चौहान ने उन्हें उक्त परीक्षा के लिए काफी प्रोत्साहित किया। उनका अगला लक्ष्य IAS की परीक्षा है। आगामी जून माह में उनकी स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी हो जाएगी तथा वह नौकरी के साथ साथ आगे की पढ़ाई भी जारी रखना चाहेंगे। Banaras Hindu University में पढ़ने वाले वह क्षेत्र के पहले Student है। बहरहाल दूरदराज के गांव में पैदा हुए उक्त Brilliant student ने साबित कर दिया कि, जीवन में Success होने के लिए बड़े घरों अथवा शहरों में पैदा होना जरूरी नहीं है। उनकी कामयाबी से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
HP Cooperative Bank Clerk बना ETO
21वें रैंक में पास की HAS परीक्षा
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की नैनीधार Branch में बतौर Junior Clerk कार्यरत दिव्य किशोर गौतम ने 21th rank में एसएएस की परिक्षा पास कर ETO का पद हासिल किया। उनकी कामयाबी से विभिन्न परिक्षाओं की तैयारी कर रहे HP State Cooperative Bank में कार्यरत अन्य युवा कर्मचारी काफी उत्साहित है। नालागढ़ के मूल निवासी दिव्य किशोर प्रारंभिक शिक्षा नालागढ़ व सुजानपुर में पूरी हुई। हिमालयन Institute काला अंब से Mechanical में बीटेक कर चुके दिव्य किशोर के पिता यादव किशोर गौतम Soil conservation Department में तैनात है, जबकि मां विजय गौतम बतौर TGT अध्यापक कार्यरत है। सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र नैनीधार की सहकारी बैंक शाखा में नौकरी के साथ साथ उन्होंने इस Examination की तैयारी भी की। सहकारी बैंक के DM शिव कुमार वर्मा, नैनीधार Branch के प्रभारी Manager जितेंद्र व जिला Sirmaur Cooperative Bank employee Union ने उनकी कामयाबी पर उन्हें बधाई दी। दिव्य किशोर ने कामयाबी का श्रेय उनके माता-पिता व अपनी मेहनत को दिया। किशोर के अनुसार वह HAS Proper अथवा IAS की परीक्षा पास करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे।
Comments
Post a Comment