बागियों ने की Parliament Election से पहले BJP मे शामिल होने पर चर्चा

लोकहित मंच ने भाजपा को दिया 10 दिन के भीतर बात करने का Ultimatum
 Congress छोड़ चुके Ex MLA रूप सिंह को भी भाजपा में लेने की शर्त रखी 

सशर्त घर वापसी न होने पर हृदय राम ने दी Parliament Election लड़ने की धमकी
 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा से Ticket न मिलने पर बतौर Independent candidate चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक हृदय राम तथा कांग्रेस छोड़ उनके समर्थन में कूदे Ex MLA रूप सिंह के समर्थकों की बैठक में सशर्त BJP में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा की गई। संगड़ाह में रविवार को पूर्व विधायक रूप सिंह के आवास पर हुई उक्त बैठक में निर्दलीय उम्मीदवार समर्थकों द्वारा गत वर्ष गठित लोकहित विकास मंच के लगभग सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के बाद जारी बयान में विकास मंच के अध्यक्ष रणजीत चौहान, Ex MLA हृदय राम व पूर्व विधायक रूप सिंह आदि ने Press को जारी बयान में कहा कि, प्रदेश व केंद्र में सत्तासीन BJP नेताओं द्वारा 10 दिन के भीतर बात न किए जाने की सूरत में आगामी 15 अप्रैल को Parliament election को लेकर अगली निर्णायक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में लोकहित विकास मंच रेणुकाजी द्वारा आगामी चुनाव में किस Party को समर्थन किया जाएगा, इस बारे फैसला लिया जाएगा।


 फिलहाल 10 दिन में बात करने का Offer अथवा ultimatum केवल भाजपा को ही दिया गया है। पूर्व विधायक हृदय राम के अनुसार BJP द्वारा उनका निलंबन रद्द न किए जाने की सूरत में वह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार शिमला संसदीय क्षेत्र से Parliament election भी लड़ सकते हैं। इस दौरान कांग्रेस का गढ़ एवं हिमाचल निर्माता Dr YS Parmar का चुनावी अखाड़ा रहे इस विधानसभा क्षेत्र के अब तक State Highway से भी न जुड़ सकने तथा संगड़ाह में Judicial Court खोलने की लंबित मांग जैसे स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
                       (File Photos)
 बैठक में सम्मानजनक ढंग से भाजपा में वापसी के लिए एक Coordination committee भी गठित की गई। गौरतलब है कि, गत Assembly Election में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले Ex MLA हृदय राम चौहान को 12,069 वोट मिले थे तथा वह तीसरे स्थान पर रहे थे। 18 नवंबर 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मौजूदगी मे Congress में शामिल हुए पूर्व विधायक रूप सिंह द्वारा भी गत विधानसभा चुनाव में हृदय राम का खुलेआम समर्थन किया गया था। इस चुनाव में 22,028 मत प्राप्त कर जहां कांग्रेस प्रत्याशी के विनय कुमार Member of Legislative Assembly चुने गए थे, वहीं 16,868 मत प्राप्त करने वाले भाजपा के बलबीर चौहान हार गए थे। भाजपा प्रत्याशी बलबीर चौहान की हार का एक मुख्य कारण पूर्व भाजपा विधायक हृदय राम चौहान की बगावत समझा गया तथा पार्टी द्वारा उन्हें 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया। 

 Congress मे रहने के वावजूद 2017 में हृदय राम का समर्थन करने वाले पूर्व विधायक रूप सिंह 15, अप्रैल, 2018 को Party छोड़ने संबंधी Statement issue कर चुके हैं। कांग्रेस मंडल इकाई के अनुसार वह पार्टी के सदस्य नहीं है। BJP Block President प्रताप तोमर व सचिव जगत सिंह के अनुसार गत विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक हृदय राम के समर्थन में उतरे अधिकतर Workers की भाजपा में वापसी हो चुकी है। Anty Party activity के लिए BJP state unit द्वारा 6 साल के लिए पार्टी से निकाले गए हृदय राम की वापसी संबंधी निर्णय प्रदेश आलाकमान द्वारा ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, नवंबर 2011 में कांग्रेस में शामिल हुए Ex MLA रूप सिंह का भाजपा में शामिल होने संबंधी कोई आवेदन अब तक मंडल इकाई को नहीं मिला है। गौरतलब है कि, हिमाचल को पहला मुख्यमंत्री देने वाले इस विधानसभा क्षेत्र से अब तक केवल तीन गैरकांग्रेसी विधायक चुने जा सके हैं।

Comments

Post a Comment