संगड़ाह में जल्द शुरू होगी 11 नई Private Buses

HRTC कर्मियों की लापरवाही से परेशानी झेल रहे सैंकड़ों Passengers
पंचायत प्रतिनिधियों ने आचार संहिता के बाद एचारटीसी की मनमानी पर जताया रोष
नए निजी Bus route के लिए ने 15, मार्च तक करें आवेदन :-
(File Photos)
सिरमौर जिला के Civil Sub-Division Sangrah में गत सप्ताह से हिमाचल परिवहन निगम की कुछ बसें निर्धारित Route व तय समय पर न चलने से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। संगड़ाह के लगते गांव टिकरी जाने वाली Local Bus जहां पिछले दो दिनों से उक्त रूट पर नहीं गई, वहीं मंगलवार सायं यह बस टिकरी के अलावा भावण, शियाघाटी तथा कशलोग आदि गांव भी नहीं गई। इससे पूर्व शनिवार सायं अरलू बस में आई तकनीकी खराबी व इसके रूट में कुछ फेरबदल के चलते दर्जनों Passengers को संगड़ाह से 35 किलोमीटर दूर स्थित गांव गतलोग व अरलू आदि के लिए रात 8 बजे मंहगी दरों पर Taxi की व्यवस्था करनी पड़ी। HRTC के संबंधित Staff व अड्डा प्रभारी के अनुसार मंगलवार दोपहर क्षेत्र में चलने वाली एक अन्य बस का परिचालक बीमार होने के चलते लोकल बस के Conducter को उक्त बस में भेजा गया जिसके चलते उक्त Bus को बुधवार सुबह तक संगड़ाह में खड़ा रखना पड़ा।
इसके अलावा बुधवार प्रातः परिवहन निगम की देवना-थनगा बस निर्धारित समय से करीब 40 Minute देरी से साढ़े 10 बजे संगड़ाह पहुंची। देवना बस के देरी से पहुंचने के चलते इसमें मौजूद दो दर्जन के करीब Students व Government Employees आधा घंटा Late हो गए। उक्त बस के चालक-परिचालक ने बताया कि, पिड़िया नामक स्थान पर Tyre Puncture होने से वह करीब आधा घंटा Late हुए। 4 माह पहले तक संगड़ाह में बसों की Ticket Booking तथा देख-रेख के लिए नियुक्त एक मात्र HRTC कर्मचारी को संबंधित अधिकारियों द्वारा यहां से हटाए जाने के बाद बसों की Timing की सुध लेने वाला यहां कोई नहीं है। Himachal Pradesh Road Transport Corporation द्वारा रविवार को लोक सभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले शुरू की गई नौहराधार-हरिद्वार Bus निर्धारित स्थान से 37 किलोमीटर पूर्व हरिपुरधार से ही चल रही है।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा गत वर्ष 28, मई को की गई घोषणा के मुताबिक हरिद्वार बस को नौहराधार से पालर, संगड़ाह व बाईला होकर न चलाए जाने के चलते नौहराधार से हरिद्वार की दूरी करीब 75 Kilometer बढ़ गई है। उक्त बस पकड़ने के लिए सुबह नौहराधार क्षेत्र के लोगों को हरिपुधार अथवा संगड़ाह तक के लिए Taxi hire करनी पड़ रही है तथा हरिद्वार पहुंचने के लिए अन्य बसों से कम से कम दो घंटे का ज्यादा समय लग रहा है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी अनिल भारद्वाज, शांता देवी, सत्या देवी, सुरेश, ललित, सरीता देवी, इंद्र सिंह व आशा चौहान आदि ने परिवहन निगम की कईं बसें गत सप्ताह से निर्धारित समय व तय Route पर न जाने के लिए रोष जताया। पिछले कुछ दिनों से Private Bus संगड़ाह-पांवटा साहिब के भी Sangrah न पंहुचने के लिए भी उक्त Panchayat Representatives तथा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई।
बयान में उन्होंने कहा कि, Election Code of conduct लागू होने के बाद अफसरशाही के चलते HRTC के संबंधित अधिकारी व प्रशासन लापरवाह हो गए हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि, करीब 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र दो दर्जन बसें होने के चलते अधिकतर बसों व अन्य वाहनों में Overloading आम बात है। गत छः वर्षों में इस उपमंडल में वाहन हादसों में क्षेत्र में 118 लोगों की जाने जा चुकी है, जिनमें से जिनमें से 55 की जान Private Bus accidents में गई है। निगम के अड्डा प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन के अनुसार क्षेत्र में चलने वाली सभी बसों के चालक परिचालकों को निर्धारित समय व तय रूट पर चलने के निर्देश दिए गए हैं। Local Bus में Conductor न होने के चलते मंगलवार बाद दोपहर से बुधवार सुबह तक निर्धारित रूट पर नहीं जा सकी। हरिद्वार बस को फिलहाल नौहराधार की वजाय हरिपुरधार से Trial base पर चलाया गया है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अनुसार गत वर्ष एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली Subdivision level Transport committee द्वारा प्रस्तावित रूट में से कुछ को स्विकृति मिली है। संगड़ाह से पांवटा साहिब चलने वाली Private Bus बंद होने संबंधी शिकायत अब तक उन्हें नहीं मिली। परिवहन विभाग द्वारा उपमंडल संगड़ाह में बसों की भारी कमी को दूर किए जाने के लिए 11 नई निजी बसों के रूट स्वीकृत किए गए हैं। गत 12, सितंबर, 2018 को एसडीम सगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा District level Transport Committee को कुल 15 रूट सुझाए गए थे, जिनमें से 11 को परिवहन विभाग द्वारा गत माह स्वीकृति दी जा चुके हैं। नए Private Bus route में संगड़ाह-गत्ताधार, खेगुआ-संगड़ाह कॉलेज, नौहराधार-सुंदरघाट, संगड़ाह-च्यामा, रेणुकाजी-छोऊ, हरिपुरधार-बड़ोल, अरलू-संगड़ाह, गराड़ी-टिकरी, मोहतू-संगड़ाह व घाटों-पालर आदि शामिल है। नियमानुसार छोटी बसों के उक्त रूट केवल बेरोजगार युवाओं को मिल सकते हैं तथा गत माह इस बारे विज्ञापन जारी किया गया था।
RTO नाहन के अनुसार गत 14, फरवरी को उक्त रूट के लिए आवेदन दिए जाने वाले विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने कहा कि, इच्छुक Unemployed Candidate आगामी 15 मार्च तक उक्त रूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि, क्षेत्र में परिवहन निगम की मात्र दो दर्जन के करीब बसे होने तथा Private Buses की भी संख्या लगभग इतनी ही होने के चलते आए दिन अधिकतर बसों में ओवरलोडिंग देखी जा सकती है। उक्त 11 Route स्वीकृत होने से विकास खंड की 41 पंचायतों की करीब 80,000 की आबादी लाभान्वित होगी।

पंचायत प्रतिनिधियों ने आचार संहिता के बाद एचारटीसी की मनमानी पर जताया रोष
नए निजी Bus route के लिए ने 15, मार्च तक करें आवेदन :-
(File Photos)
इसके अलावा बुधवार प्रातः परिवहन निगम की देवना-थनगा बस निर्धारित समय से करीब 40 Minute देरी से साढ़े 10 बजे संगड़ाह पहुंची। देवना बस के देरी से पहुंचने के चलते इसमें मौजूद दो दर्जन के करीब Students व Government Employees आधा घंटा Late हो गए। उक्त बस के चालक-परिचालक ने बताया कि, पिड़िया नामक स्थान पर Tyre Puncture होने से वह करीब आधा घंटा Late हुए। 4 माह पहले तक संगड़ाह में बसों की Ticket Booking तथा देख-रेख के लिए नियुक्त एक मात्र HRTC कर्मचारी को संबंधित अधिकारियों द्वारा यहां से हटाए जाने के बाद बसों की Timing की सुध लेने वाला यहां कोई नहीं है। Himachal Pradesh Road Transport Corporation द्वारा रविवार को लोक सभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले शुरू की गई नौहराधार-हरिद्वार Bus निर्धारित स्थान से 37 किलोमीटर पूर्व हरिपुरधार से ही चल रही है।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा गत वर्ष 28, मई को की गई घोषणा के मुताबिक हरिद्वार बस को नौहराधार से पालर, संगड़ाह व बाईला होकर न चलाए जाने के चलते नौहराधार से हरिद्वार की दूरी करीब 75 Kilometer बढ़ गई है। उक्त बस पकड़ने के लिए सुबह नौहराधार क्षेत्र के लोगों को हरिपुधार अथवा संगड़ाह तक के लिए Taxi hire करनी पड़ रही है तथा हरिद्वार पहुंचने के लिए अन्य बसों से कम से कम दो घंटे का ज्यादा समय लग रहा है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी अनिल भारद्वाज, शांता देवी, सत्या देवी, सुरेश, ललित, सरीता देवी, इंद्र सिंह व आशा चौहान आदि ने परिवहन निगम की कईं बसें गत सप्ताह से निर्धारित समय व तय Route पर न जाने के लिए रोष जताया। पिछले कुछ दिनों से Private Bus संगड़ाह-पांवटा साहिब के भी Sangrah न पंहुचने के लिए भी उक्त Panchayat Representatives तथा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई।
बयान में उन्होंने कहा कि, Election Code of conduct लागू होने के बाद अफसरशाही के चलते HRTC के संबंधित अधिकारी व प्रशासन लापरवाह हो गए हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि, करीब 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र दो दर्जन बसें होने के चलते अधिकतर बसों व अन्य वाहनों में Overloading आम बात है। गत छः वर्षों में इस उपमंडल में वाहन हादसों में क्षेत्र में 118 लोगों की जाने जा चुकी है, जिनमें से जिनमें से 55 की जान Private Bus accidents में गई है। निगम के अड्डा प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन के अनुसार क्षेत्र में चलने वाली सभी बसों के चालक परिचालकों को निर्धारित समय व तय रूट पर चलने के निर्देश दिए गए हैं। Local Bus में Conductor न होने के चलते मंगलवार बाद दोपहर से बुधवार सुबह तक निर्धारित रूट पर नहीं जा सकी। हरिद्वार बस को फिलहाल नौहराधार की वजाय हरिपुरधार से Trial base पर चलाया गया है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अनुसार गत वर्ष एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली Subdivision level Transport committee द्वारा प्रस्तावित रूट में से कुछ को स्विकृति मिली है। संगड़ाह से पांवटा साहिब चलने वाली Private Bus बंद होने संबंधी शिकायत अब तक उन्हें नहीं मिली। परिवहन विभाग द्वारा उपमंडल संगड़ाह में बसों की भारी कमी को दूर किए जाने के लिए 11 नई निजी बसों के रूट स्वीकृत किए गए हैं। गत 12, सितंबर, 2018 को एसडीम सगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा District level Transport Committee को कुल 15 रूट सुझाए गए थे, जिनमें से 11 को परिवहन विभाग द्वारा गत माह स्वीकृति दी जा चुके हैं। नए Private Bus route में संगड़ाह-गत्ताधार, खेगुआ-संगड़ाह कॉलेज, नौहराधार-सुंदरघाट, संगड़ाह-च्यामा, रेणुकाजी-छोऊ, हरिपुरधार-बड़ोल, अरलू-संगड़ाह, गराड़ी-टिकरी, मोहतू-संगड़ाह व घाटों-पालर आदि शामिल है। नियमानुसार छोटी बसों के उक्त रूट केवल बेरोजगार युवाओं को मिल सकते हैं तथा गत माह इस बारे विज्ञापन जारी किया गया था।
Comments
Post a Comment