भाजपा मंडल अध्यक्ष ने संगड़ाह मे दिखाई हरिद्वार बस को हरी झंडी

नौहराधार-संगड़ाह-हरिद्वार बस शुरू होने की खुशी में बंटे लड्डू
 Transport Minister ने 28, मई को नौहराधार में की थी Bus चलाए जाने की घोषणा 

आचार संहिता लागू होने से चंद घंटे पहले चली बस का Route 12 घंटों के भीतर Change

मंत्री द्वारा तय रूट पर Bus न चलने से बढ़ी 75 KM की दूरी


 जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल संगड़ाह को भारत के प्रमुख आस्था स्थल हरिद्वार से जोड़ने के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो चुकी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर द्वारा रविवार को Bus-Stand संगड़ाह मे उक्त बस को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान अनिल भारद्वाज, सीएस तोमर, कैप्टन केएल शर्मा, विनोद शर्मा, राजपाल ठाकुर, राजेश वर्मा व सत्या देवी आदि BJP नेताओं तथा आधा दर्जन Himachal Road Transport Corporation कर्मियों सहित सौ के करीब स्थानीय लोग मौजूद रहे। उक्त बस का शुभारंभ न केवल Model Election code of conduct से चंद घंटे पहले होने के चलते चर्चित रहा, बल्कि 12 घंटे के भीतर इसका रूट व Board change होना भी सुर्खियों में रहा। 
 सुबह हरिपुरधार से शुरू हुई उक्त HRTC Bus का गंतव्य शाम होने से पहले नौहराधार हो गया। जानकारी के मुताबिक उक्त बस को Transport Minister of Himachal गोविंद सिंह ठाकुर की घोषणा की वजाय भाजपा के एक स्थानीय नेता के इशारे पर चलाए जाने की बात जैसे ही Social media के माध्यम से मंत्री तक पहुंची, HRTC के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इसके कुछ ही देर बाद बाद इस बस को नौहराधार से चलाने का Time tablet जारी कर Damage Control की कोशिश हुई, हालांकि अभी भी मंत्री द्वारा बताए गए Nearest Route से बस न चलाए जाने के चलते क्षेत्रवासियों को हरिद्वार के लिए करीब 75 Kilometer की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रही है। 

 मंत्री द्वारा इस बस को नौहराधार से पालर, संगड़ाह व बिरला होकर चलाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जबकि संबंधित अधिकारियों द्वारा संशोधन के बाद भी इसे वाया हरिपुरधार, संगड़ाह, रेणुकाजी व नाहन चलाया जा रहा है। इसके चलते नौहराधार से हरिद्वार का एक तरफ का किराया 💯 रूपए से ज्यादा बढ़ गया है। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह व आस्था स्थल रेणुकाजी को प्रमुख धार्मिक स्थल हरिद्वार से जोड़ने वाली उक्त बस सेवा शुरू होने से उत्साहित लोगों द्वारा इस शुभारंभ समारोह के दौरान Bus-Stand बाजार में लड्डू बांटे गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने उपमंडल संगड़ाह से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा चलाए जाने के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र से अब तक हरिद्वार के लिए कोई भी Bus नही थी, जबकि आम लोगों को विभिन्न धार्मिक कार्यों के लिए बार-बार हरिद्वार जाना पड़ता है। संगड़ाह से हरिद्वार जाने के लिए अब लोगों को पहले की तरह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी तथा पिछले दशक से लगातार लोग हरिद्वार के लिए बस चलाए जाने की मांग कर रहे थे। 

गौरतलब है कि, गत वर्ष 28, मई को Transport Minister गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा गेलियो मेले के समापन के दौरान नौहराधार से हरिद्वार के लिए सीधी बस चलाए जाने की घोषणा की गई थी। उक्त बस को पहले दिन नौहराधार से वाया पालर की वजाय हरिपुरधार से चलाए जाने से नौहराधार क्षेत्र की पंद्रह पंचायतों के कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई तथा इसे संबंधित इलाके की अनदेखी बताया। वहीं क्षेत्र के BJP नेताओं व परिवहन निगम के संबंधित अधिकारियों के अनुसार पहले दिन बतौर Trial इस बस को शुभारंभ के लिए मां भंगाइणी मंदिर हरिपुरधार से चलाया गया। रविवार से शुरू हुई हरिद्वार बस सुबह 9:54 पर संगड़ाह से पंहुचने के बाद सवा 10 बजे निकलेगी। बरहाल बेशक आनन-फानन में शुरू हुई उक्त HRTC Bus कुछ खामियों के चलते चर्चाओं में रही, मगर इसके चलाए जाने से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है। HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने कहा कि, रविवार को हरिद्वार के लिए शुरू हुई उक्त बस सेवा को पहले दिन ट्रायल अथवा रूट के निरिक्षण के लिए चलाया गया था।

Comments