National level के Para-athlete बबलू की दूसरी Charity Run के बाद खाते मे पहुंची बड़ी रकम
प्रो प्रमोद व सुनील शर्मा के पास मौजूद राशि को लगाकर जुटी कुल 2 लाख 62 हजार की Charity पहली चैरिटी रन के दौरान 26 तथा दूसरी मे 32 Kilometer दौड़े दृष्टिबाधित धावक
Kidney की बिमारी से पीड़ित 14 वर्षीय उर्मिला के Treatment के लिए दानदाताओं द्वारा उसके Bank account में अब तक करीब 1,14,770 रूपए की राशि जमा करवाई जा चुकी है। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के Students द्वारा गत माह इकट्ठा की गई करीब 61 हजार की राशि NSS Program Officer प्रो प्रमोद के अनुसार उनके पास मौजूद है, जिसका चैक एक-दो दिन में छात्रा को जारी किया जाएगा। गुर्दे व दिल की बिमारी से पीड़ित आधा दर्जन मरीजों के इलाज अथवा के लिए गत वर्ष The Great Sirmaur Charity Run कर चुके संगड़ाह से संबंध रखने वाले ख्यातिप्राप्त Ultra Marathoner सुनील शर्मा के अनुसार उर्मिला के Treatment के लिए मिली करीब 87 हजार की रकम उनके Bank account में है, जिसे वह जरूर पड़ने पर उन्हें जारी करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह उर्फ Bablu द्वारा गत 16, मई को उक्त छात्रा के लिए की गई संगड़ाह से बोगधार तक की 32 किलोमीटर की दूसरी Charity Run को उन्होंने मात्र तीन घंटे में पूरा किया। SDM संगड़ाह (IAS) राहुल कुमार ने Bus-Stand से उक्त रन को हरी झंडी दिखाई थी तथा इस Marathon के बाद से अब तक उर्मिला के खाते में करीब 1,14,770 रुपए की चंदा राशि जमा हो चुकी है। इससे पूर्व गत 9, मई को विरेन्द्र उर्फ बबलू संगड़ाह से ददाहू (Renukaji) तक की 26 किलोमीटर की रन को 2 घंटे 20 मिनट में पूरा कर चुके हैं। क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा गत 3, मई से शुरू की गई उर्मिला को बचाने की मुहिम के तहत अब तक कुल 2,62,770 रूपए के करीब चंदा राशि एकत्र हो चुकी है।
व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा 40 हजार की Donation संगड़ाह Limestone Mines के मालिक एवं उद्योगपति वीके वालिया द्वारा दिया गया, जबकि, इसी क्षेत्र की भड़वाना माइन के संचालक राजेंद्र शर्मा तथा एसएस नेगी 20 हजार की राशि जारी करने वाले दूसरे बड़े Donner रहे। International lavle की कईं Marathon में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके सुनील शर्मा द्वारा अगले माह 3 से 9 जून तक उक्त मासूम व कुछ अन्य मरीजों के Kidney transplantation के लिए सिरमौर चैरिटी रन-3 के नाम से पूरे जिला में मैराथन की जाएगी। पीड़ित छात्रा उर्मिला का HP State Cooperative Bank संगड़ाह में मौजूद खाते का नंबर- 56510110414 है तथा IFSC कोड HPSC0000565 है। जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली के इस निर्धन मजदूर परिवार का Mobile number 98165-57359 है।
Folk Singer दिनेश शर्मा ने बताया कि, इसके अलावा हिमाचल के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों द्वारा उर्मिला के लिए जिला मुख्यालय नाहन में Charity Show का भी आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग धावकों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 8 Silver व कांस्य पदक जीतने के अलावा हाल ही में बबलू कांगड़ा व सोलन में आयोजित ओपन Marathons में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। विरेन्द्र सिंह ने बातचीत में कहा कि, Kidney की बिमारी से पीड़ित बच्ची के लिए किए जा रहे इस प्रयास से वह बेहद उत्साहित है। उर्मिला की मां किरण देवी व पिता इन्द्र सिंह ने बताया कि, वह मजदूरी से परिवार पाल रहे हैं तथा उनकी सारी जमा पूंजी बेटी के गुर्दो के Treatment पर खर्च हो चुकी है। उन्होंने चंदा देने वाले सभी Donners का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment