उर्मिला की मां ने इलाज के लिए Chief Minister से मांगी Help

2 दिन में जुटा 50 हजार के करीब Donation
 Media व समाजसेवियों द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद Help के लिए बढ़े कईं हाथ

 अपनी बेटी के किडनी के इलाज में Help के लिए उर्मिला की मां किरण देवी ने हिमाचल के Chief Minister को मांग पत्र भेजा। शनिवार को Email से भेजे गए उक्त पत्र में किरण देवी ने CM से उनकी बेटी के Kidney transplantation अथवा इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से यथासंभव राहत राशि उपलब्ध करवाने की अपील की। दिव्य हिमाचल व कुछ अन्य Media Groups तथा क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा शुक्रवार को उक्त मुद्रा उठाए जाने के बाद सिरमौर जिला के विभिन्न संगठन उर्मिला की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। 

 नौवीं कक्षा की इस छात्रा के School लुधियाना के छात्रों द्वारा जहां अपने-अपने गांव से करीब 10 हजार की चंदा राशि जुटाई गई है, वहीं स्थानीय शिक्षकों व अंधेरी गांव के लोगों द्वारा भी Charity में भरपूर Contribution किया गया। संगड़ाह बाजार से Social activities द्वारा जहां 20 हजार के करीब राशि जुटाई जा चुकी है, वहीं ज्ञान सागर Public School कुपवी, HP State Cooperative Bank संगड़ाह, उत्तराखंड के पूर्व विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पूर्व विधायक हृदय राम चौहान आदि द्वारा भी चैरिटी उपलब्ध करवाई गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर के अनुसार पीड़ित छात्रा का संबंधित Documents के साथ आवेदन मिलने पर Chief Minister relief fund से नियमानुसार मदद उपलब्ध करवाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। Ultra Marathoner सुनील शर्मा को Adv. अमित अग्रवाल द्वारा अलग से उक्त छात्रा के लिए 21 हजार की राशि द्वारा उपलब्ध जा चुकी है। शनिवार को धावक सुनील शर्मा व विरेन्द्र सिंह, लोक गायक दिनेश शर्मा, प्रो रश्मि व एक पत्रकार आदि द्वारा संगड़ाह में सभी दुकानदारों तथा गणमान्य लोगों से बच्ची के इलाज के लिए चंदा मांगा गया।

 पीड़ित Student के पिता इंद्रसिंह मजदूरी से अपना छः सदस्यों का परिवार पाल रहे हैं। माता-पिता के अनुसार IGMC में बेटी के Treatment के दौरान उन्हें आयुष्मान भारत योजना के Health Card से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली तथा उनकी सारी जमा पूंजी अब तक के इलाज पर खर्च हो चुकी है। पीड़ित के माता पिता ने उनके लिए चंदा जुटाने की मुहिम में सहयोग करने के लिए सभी समाजसेवियों व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। 


 पीड़ित छात्रा की मां किरण देवी का सहकारी बैंक संगड़ाह में मौजूद खाते का नंबर- 56510105282 है तथा IFSC कोड HPSC0000565 है। इनका मोबाइल नंबर 98165-57359 है। महज दो दिन में 50,000 रुपए के करीब चंदा इकट्ठा होने तथा उनके Bank Account में भी करीब 3,500 रु की रकम जमा होने से निर्धारित अवधि में उर्मिला के Treatment के लिए वांछित राशि इकट्ठा होने की उम्मीद जगी है।

Comments