Congress के गढ़ रेणुकाजी से BJP को पहली बार मिली 15 हजार Vote की बढ़त
भाजपा ने उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र में हुए विकास को बताया जीत का कारण
SDPO Office, Cement Plant, मिनी सचिवालय, NH तथा Degree College को बताया बड़ी उपलब्धि
हिमाचल के पहले Chief Minister Dr. YS परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी हल्के से इस Parliament Election में पहली बार भाजपा को 15 हजार से अधिक मतों की बढ़त मिली। Congress का गढ़ कहे जाने वाले इस विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान MLA जहां 2017 में 5,160 मतों से जीते हैं, वहीं क्षेत्र से अब तक केवल 2011 के By-election मे पहली व आखरी बार भाजपा प्रत्याशी विधायक चुने जा सके हैं। उस दौरान सूबे में BJP की सरकार होने के बावजूद पार्टी को उपचुनाव में यहां मात्र 3,527 के करीब मतों की बढ़त मिल सकी थी। क्षेत्र के भाजपाइयों की मानें तो इलाके के Voters ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के विकास व कल्याणकारी योजनाओं के लिए वोट किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा बलवीर चौहान, जगत सिंह, दिनेश चौहान, विजेंद्र शर्मा, धर्मपाल सूर्या, प्रताप सिंह, सोम प्रकाश, अनिल भारद्वाज व पीएस रावत आदि स्थानीय भाजपा नेताओं ने वर्तमान State Government द्वारा संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय व ददाहू में कालिज खोले जाने को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
भाजपाइयों ने अब तक State Highway तक से वंचित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगड़ाह के लिए केंद्र सरकार द्वारा चार National Highway स्विकृत किए जाने तथा नौहराधार में करीब एक हजार करोड़ के White Cement Plant को मंजूरी दिए जाने को भी ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि, उक्त सफेद सीमेंट Factory का Office शुरू हो चुका है तथा इस Cement industry से सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों के लिए वर्तमान में करीब 105 करोड़ का बजट उपलब्ध होने तथा नौहराधार में कृषि विज्ञान केंद्र को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के लिए भी भाजपा नेताओं ने सूबे की सरकार की सराहना की। क्षेत्र में गत डेढ़ वर्ष के भीतर राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को उन्होंने इलाके में अभूतपूर्व Development की बेहतरीन शुरुआत बताया तथा पांच साल में इस दुर्गम इलाके की तस्वीर बदलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि, गत वर्ष 2, जून को जहां प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में DSP की नियुक्ति की जा चुकी है, वहीं गत 4, अक्टूबर को शिक्षा मंत्री द्वारा ददाहू कॉलेज में भी कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया है।
भाजपाइयों ने बयान में कहा कि, पहले Chief Minister की Constituency रहे Civil Subdivision Sangrah अथवा रेणुकाजी हल्के के अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी न जुड़ सकने के जिम्मेदार दशकों तक इलाके का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक हैं, जिनमें से एक ही परिवार के दो कांग्रेस नेता चार दशक तक MLA रहे हैं।
भाजपाइयों के अनुसार क्षेत्र से अब तक केवल एक बार 2012 के उपचुनाव मे BJP उम्मीदवार MLA चुने गए हैं तथा उस दौरान संगड़ाह में SDM Office, हरिपुरधार College तथा मेला रेणुकाजी को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिए जाने जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। 23, मई को हुई चुनावी मतगणना में क्षेत्र से भाजपा की अप्रत्याशित बढ़त को लेकर कुछ लोग स्थानीय कांग्रेस विधायक की वर्तमान Chief Minister जयराम ठाकुर से नजदीकियों व बागी पूर्व विधायक हृदय राम चौहान की भाजपा में घर वापसी से जोड़कर भी देख रहे हैं, हालांकि इस बारे अधिकारिक बयान नहीं मिले हैं।
उधर कांग्रेस नेताओं के अनुसार संगड़ाह में राजकीय महाविद्यालय, BDO, BEEO, तहसील, SDPO, HDO व कृषि विकास आदि कार्यालय, नौहराधार में IPH Division तथा ददाहू में तहसील कार्यालय आदि अनेकों संस्थान Congress की देन है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार भाजपा द्वारा गत विधानसभा चुनाव में किए गए संगड़ाह में Judicial Court, क्षेत्र में 4 NH व इलाके के पर्यटन विकास जैसे वादे अधूरे हैं। बहरहाल पहली बार क्षेत्र से BJP को 15,832 के करीब मतों की बढ़त को कांग्रेस के गढ़ में बड़ी सेंधमारी समझा जा रहा है।
भाजपा ने उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र में हुए विकास को बताया जीत का कारण
SDPO Office, Cement Plant, मिनी सचिवालय, NH तथा Degree College को बताया बड़ी उपलब्धि
भाजपाइयों ने अब तक State Highway तक से वंचित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगड़ाह के लिए केंद्र सरकार द्वारा चार National Highway स्विकृत किए जाने तथा नौहराधार में करीब एक हजार करोड़ के White Cement Plant को मंजूरी दिए जाने को भी ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि, उक्त सफेद सीमेंट Factory का Office शुरू हो चुका है तथा इस Cement industry से सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों के लिए वर्तमान में करीब 105 करोड़ का बजट उपलब्ध होने तथा नौहराधार में कृषि विज्ञान केंद्र को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के लिए भी भाजपा नेताओं ने सूबे की सरकार की सराहना की। क्षेत्र में गत डेढ़ वर्ष के भीतर राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को उन्होंने इलाके में अभूतपूर्व Development की बेहतरीन शुरुआत बताया तथा पांच साल में इस दुर्गम इलाके की तस्वीर बदलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि, गत वर्ष 2, जून को जहां प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में DSP की नियुक्ति की जा चुकी है, वहीं गत 4, अक्टूबर को शिक्षा मंत्री द्वारा ददाहू कॉलेज में भी कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया है।
भाजपाइयों ने बयान में कहा कि, पहले Chief Minister की Constituency रहे Civil Subdivision Sangrah अथवा रेणुकाजी हल्के के अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी न जुड़ सकने के जिम्मेदार दशकों तक इलाके का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक हैं, जिनमें से एक ही परिवार के दो कांग्रेस नेता चार दशक तक MLA रहे हैं।
भाजपाइयों के अनुसार क्षेत्र से अब तक केवल एक बार 2012 के उपचुनाव मे BJP उम्मीदवार MLA चुने गए हैं तथा उस दौरान संगड़ाह में SDM Office, हरिपुरधार College तथा मेला रेणुकाजी को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिए जाने जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। 23, मई को हुई चुनावी मतगणना में क्षेत्र से भाजपा की अप्रत्याशित बढ़त को लेकर कुछ लोग स्थानीय कांग्रेस विधायक की वर्तमान Chief Minister जयराम ठाकुर से नजदीकियों व बागी पूर्व विधायक हृदय राम चौहान की भाजपा में घर वापसी से जोड़कर भी देख रहे हैं, हालांकि इस बारे अधिकारिक बयान नहीं मिले हैं।
उधर कांग्रेस नेताओं के अनुसार संगड़ाह में राजकीय महाविद्यालय, BDO, BEEO, तहसील, SDPO, HDO व कृषि विकास आदि कार्यालय, नौहराधार में IPH Division तथा ददाहू में तहसील कार्यालय आदि अनेकों संस्थान Congress की देन है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार भाजपा द्वारा गत विधानसभा चुनाव में किए गए संगड़ाह में Judicial Court, क्षेत्र में 4 NH व इलाके के पर्यटन विकास जैसे वादे अधूरे हैं। बहरहाल पहली बार क्षेत्र से BJP को 15,832 के करीब मतों की बढ़त को कांग्रेस के गढ़ में बड़ी सेंधमारी समझा जा रहा है।
Comments
Post a Comment