Ultra Marathoner सुनील शर्मा ने Charity Run को दिखाई हरी झंडी
2 घंटे 20 मिनट के Record समय में तय की संगड़ाह से रेणुकाजी तक की दूरी
Indian Army के जवान अरूण ने भी बराबर दौड़े
14 वर्षीय उर्मिला के Kidney के Treatment के लिए Marathoner विरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा गुरुवार को 26 किलोमीटर की Charity Run की गई। Degree College संगड़ाह के Students तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ख्यातिप्राप्त Ultra Marathoner सुनील शर्मा द्वारा संगड़ाह में उक्त मैराथन को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान पीड़ित छात्रा की मां किरण देवी तथा Marathoner बबलू की मां निर्मिला देवी भी मौजूद रही। National lavle के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह द्वारा हिमाचल के प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी तक की गई इस Charity Run के दौरान भारतीय सेना में कार्यरत अरूण कुमार भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े तथा दोनों ने Same Time में उक्त दूरी तय की।
लोक गायक दिनेश शर्मा ने बताया कि, इसके अलावा हिमाचल के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों द्वारा उर्मिला के लिए Charity Show का भी आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग धावकों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आठ Silver व कांस्य पदक जीतने के अलावा हाल ही में बबलू कांगड़ा व सोलन में आयोजित ओपन Marathon में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। विरेन्द्र सिंह ने बातचीत में कहा कि, पहली बार किसी किडनी की बिमारी से पीड़ित बच्चे के लिए की गई अपनी इस चैरिटी रन से वह बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि, उर्मिला की Kidney का सफल ट्रांसप्लांटेशन उनकी सबसे बड़ी जीत होगी। मुहीम में सहयोग के लिए उन्होंने Donners व अपने Department का धन्यवाद किया।
इतना कहने के बाद वह भावुक होकर रोते नजर आए। विरेन्द्र के साथ उक्त प्रोमो Run में सहयोग करने वाले संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली के भारतीय सेना में कार्यरत अरूण ने भी 2 घंटे 20 मिनट के Record समय में उक्त दूरी तय की। फौजी अरुण ने कहा कि, अपनी छुट्टियों के दौरान वह उर्मिला के लिए Charity जुटाने में पूरी मदद करेंगे। पीड़ित छात्रा उर्मिला का HP State Cooperative Bank संगड़ाह में मौजूद खाते का नंबर- 56510110414 है तथा IFSC कोड HPSC0000565 है। जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली के इस निर्धन मजदूर परिवार का मोबाइल नंबर 98165-57359 है। पीड़ित छात्रा के माता पिता ने उनके लिए चंदा जुटाने की मुहिम में सहयोग करने के लिए सभी Social activities व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। महज एक सप्ताह के भीतर दो लाख के करीब चंदा मिलने से निर्धारित अवधि में उर्मिला के Treatment के लिए वांछित Donation इकट्ठा होने की उम्मीद जगी है।
Comments
Post a Comment