उर्मिला के Kidney Transplantation के लिए 4 दिन में जुटे एक लाख

मां किरण देवी बदले में देगी अपनी किडनी
 रंग ला रही है Media व समाजसेवियों द्वारा शुरू की गई मुहीम
 दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाली 14 वर्षीय उर्मिला के Kidney के इलाज के लिए Media तथा क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा शुरू की गई मुहीम लगातार जोर पकड़ती नजर आ रही है। पिछले 4 दिनों मे 9th Class की इस Student के इलाज के लिए अब तक एक लाख के करीब Charity अथवा चंदा राशि इकट्ठा हो चुका है। सोमवार को जन कल्याण समिति संगड़ाह तथा सेवानिवृत्त शिक्षक मदन सिंह द्वारा जहां इलाज के लिए 10 हजार की राशि जमा करवाई गई, वहीं इससे पूर्व रविवार को मां भंगाइणी मेला हरिपुरधार में पंद्रह हजार के करीब चंदा राशि जमा हुई। शुक्रवार को पहले ही दिन जहां संगड़ाह, लुधियाना School व अंधेरी गांव में दस हजार के करीब राशि एकत्र हुई, वहीं शनिवार को मैराथनर सुनील शर्मा, लोक गायक दिनेश, धावक विरेन्द्र सिंह तथा प्रो रश्मि आदि समाजसेवियों द्वारा संगड़ाह बाजार के व्यापारियों से करीब 15 हजार Donation जुटाया गया। 
 Ultra Marathoner सुनील शर्मा को जहां Advocate अमित अग्रवाल उक्त पुनित कार्य के लिए 21 हजार की राशि जमा करवा चुके हैं, वहीं पीड़िता की मां किरण देवी के खाते में भी पांच हजार के करीब राशि जमा हो चुकी है। इसके अलावा क्षेत्र के एक व्यवसाई दो-तीन दिन में 40 हजार के करीब Donation उक्त छात्रा के गुर्दों के इलाज के लिए जारी करने की बात कह चुके हैं। उर्मिला की मां किरण देवी ने बेटी के Treatment में मदद के हिमाचल के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है, हालांकि जानकारों के मुताबिक CM relief Fund से मदद के लिए application के साथ इलाज संबंधी दस्तावेज भेजना जरूरी है। 
 किरण देवी ने बताया कि, हालांकि उनकी व उनके पति की Kidney बेटी से मैच नहीं कर रही है, मगर वह बदले में अपने गुर्दे देने को तैयार है। शुक्रवार को स्थानीय Media द्वारा उक्त मामले को लेकर पहली बार समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद विभिन्न संगठन उर्मिला की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ज्ञान सागर Public School कुपवी, HP State Cooperative Bank संगड़ाह, उत्तराखंड के Ex MLA दीवान सिंह बिष्ट व पूर्व विधायक हृदय राम चौहान आदि द्वारा भी चैरिटी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। पीड़ित छात्रा के पिता इंद्रसिंह मजदूरी से अपना छः सदस्यों का परिवार पाल रहे हैं।

 माता-पिता के अनुसार उनकी सारी जमा पूंजी अब तक के Treatment पर खर्च हो चुकी है। पीड़ित छात्रा की मां किरण देवी का सहकारी बैंक संगड़ाह में मौजूद खाते का नंबर- 56510105282 है तथा IFSC कोड HPSC0000565 है। जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली के इस निर्धन परिवार का मोबाइल नंबर 98165-57359 है। पीड़ित छात्रा के माता पिता ने उनके लिए चंदा जुटाने की मुहिम में सहयोग करने के लिए सभी Social activities व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। महज चार दिन में एक लाख के करीब चंदा इकट्ठा होने से निर्धारित अवधि में उर्मिला के Treatment के लिए वांछित Donation इकट्ठा होने की उम्मीद जगी है।

Comments