Ultra Marathoner सुनील शर्मा सहित आगे आए कईं Social Workers
Local Media की सक्रियता के बाद आगे आए दानदाता
BJP नेताओं ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद का आश्वासन
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला की जान बचाने के लिए Ultra Marathoner सुनील शर्मा सहित क्षेत्र के कईं लोग आगे आ चुके है। स्थानीय समाचार पत्रों द्वारा उक्त मुद्दे पर समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद पीड़ित Student के इलाज के लिए लोगों ने चंदा जुटाना शुरू कर दिया है।
हिमाचली मैराथनर सुनील शर्मा, लोक गायक दिनेश शर्मा तथा National lavle के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह आदि द्वारा शुक्रवार व शनिवार को संगड़ाह बाजार, अंधेरी गांव तथा छात्रा के स्कूल लुधियाना में Charity अथवा चंदा इकट्ठा किया गया। पहले दो दिनो में 30 हजार के करीब Donation राशि इकट्ठा हो चुकी है तथा अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा को एक दानदाता 21 हजार की राशि जारी कर चुके हैं। उर्मिला के माता-पिता मजदूरी से परिवार चला रहे हैं तथा बेटी के इलाज के लिए लाखों की रकम जुटाने में असमर्थ हैं। Doctors द्वारा बच्ची की दोनों Kidney खराब अथवा Third stage मे बताए जाने तथा इलाज के लिए धनराशि की व्यवस्था न होने से उर्मिला के माता पिता की रातों की नींद उड़ गई हैं।


पीड़ित छात्रा की मां किरण देवी का सहकारी बैंक संगड़ाह में मौजूद खाते का नंबर- 56510105282 है तथा आईएफएससी कोड HPSC0000565 है। इनका मोबाइल नंबर 98165-57359 है। उर्मिला के माता-पिता ने बताया कि, उन दोनों की किडनी बेटी से मैच नहीं हो रही है, जिसके चलते Kidney की व्यवस्था होना भी शेष है। बच्ची की मां किरण देवी ने कहा कि, उनके पास अब इलाज के लिए लाखों रुपए जुटाने का कोई विकल्प नही बचा है, इसलिए मदद मांग रहे हैं। उधर संगड़ाह से संबंध रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कईं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके Ulra मैराथनर सुनील शर्मा व राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक विजेंद्र सिंह ने छात्रा के किडनी Transplantation के लिए Sirmaur Charity Run-111 करने की बात कही। हिमाचली Folk Singer दिनेश शर्मा ने Stage Show से चंदा जुटाने की तैयारी कर चुके हैं। बहरहाल 9th Class की इस छात्रा के इलाज के लिए चंदा जुटाने की कोशिश शुरू हो चुकी है, तथा तय समय में निर्धारित राशि जमा होने पर छात्रा ठीक हो जाएगी।
Comments
Post a Comment