सिरे चढ़ रही है बच्ची के Kidney Transplantation की जन मुहीम
उक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए Degree College संगड़ाह के छात्रों द्वारा करीब 55 हजार चंदे की रकम जुटाई जा चुकी है। NSS Inchare प्रो दिनेश कुमार तथा महाविद्यालय की Assistant Professor रश्मि व अंबरा ठाकुर के नेतृत्व मे Students द्वारा उक्त Donation जुटाया जा रहा है। जन कल्याण समिति संगड़ाह, स्थानीय Model School, लुधियाना स्कूल, Ultra Marathoner सुनील शर्मा, लोक गायक दिनेश, राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक विरेन्द्र सिंह, ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल कुपवी, सहकारी बैंक संगड़ाह व उत्तराखंड के विधायक दीवान सिंह बिष्ट आदि संगठनों व Social activities द्वारा पीड़ित छात्रा के लिए चंदा जुटाने की मुहिम में मुख्य भूमिका निभाई रही है। 16, मई को मैराथनर विरेंद्र सिंह द्वारा उक्त छात्रा के लिए संगड़ाह से बोगधार तक करीब 30 किलोमीटर की दूसरी Charity Run की जाएगी।
इससे पहले वह 9, मई को संगड़ाह से रेणुकाजी तक पहली चैरिटी रन कर चुके हैं। पीड़ित छात्रा के पिता इंद्रसिंह मजदूरी से अपना छः सदस्यों का परिवार पाल रहे हैं। माता-पिता के अनुसार उनकी सारी जमा पूंजी अब तक के इलाज पर खर्च हो चुकी है। पीड़ित के माता पिता ने उनके लिए चंदा जुटाने की मुहिम में सहयोग करने के लिए सभी समाजसेवियों व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। Ultra Marathoner सुनील शर्मा द्वारा भी उर्मिला के इलाज के लिए सिरमौर चैरिटी रन-3 के नाम से Marathon की जाएगी।
लोक गायक दिनेश शर्मा ने बताया कि, इसके अलावा हिमाचल के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों द्वारा उर्मिला के लिए Charity Show का आयोजन किया जाएगा। दूसरी रन करने जा रहे विरेन्द्र दिव्यांग धावकों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आठ Silver व कांस्य पदक जीतने के अलावा हाल ही में बबलू कांगड़ा व सोलन में आयोजित ओपन Marathon में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। विरेन्द्र सिंह ने बातचीत में कहा कि, उर्मिला की Kidney का सफल ट्रांसप्लांटेशन उनकी सबसे बड़ी जीत होगी। मुहीम में सहयोग के लिए उन्होंने Donners व अपने Department का धन्यवाद किया। विरेन्द्र के साथ 1st Charity Run में सहयोग करने वाले संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली के India Army में कार्यरत अरूण ने भी 2 घंटे 20 मिनट के Record समय में 26 किलोमीटर की दूरी तय की।
पीड़ित छात्रा उर्मिला का HP State Cooperative Bank संगड़ाह में मौजूद खाते का नंबर- 56510110414 है तथा IFSC कोड HPSC0000565 है। जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली के इस निर्धन मजदूर परिवार का मोबाइल नंबर 98165-57359 है। महज एक सप्ताह के भीतर दो लाख के करीब चंदा मिलने से निर्धारित अवधि में उर्मिला के Treatment के लिए वांछित Donation इकट्ठा होने की उम्मीद जगी है। Sangrah Mines and Minerals के मालिक एवं उद्योगपति वीके वालिया अब तक उक्त छात्रा के इलाज के लिए व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा चंदा देने वाले Donner है, जबकि जनसहभागिता से सबसे ज्यादा Charity Government College Sangrah ने जुटाई।
Comments
Post a Comment