Mission उर्मिला बचाओ : दूसरी Charity Run में 32 किलोमीटर दौड़े दिव्यांग धावक बबलू

14वें दिन मिले 35 हजार को लगाकर सवा दो लाख हुआ Donation
 उर्मिला के Kidney transplantation के लिए 3, जून से दौड़ेगे Ultra Marathoner सुनील शर्मा

3 घंटे में संगड़ाह से 32 किलोमीटर दूर बोगधार पंहुचे राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक  

एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने दिखाई Marathon को हरी झंडी 

 14 साल की मासूम उर्मिला के किडनी Transplantation के लिए राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने गुरुवार को 32 किलोमीटर की दूसरी Charity Run की। प्रातः सवा दस बजे SDM संगड़ाह राहुल कुमार ने Bus-Stand से उक्त रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। IAS राहुल कुमार ने उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के द्रष्टिबाधित धावक वीरेंद्र के उक्त प्रयास की सराहना की। Marathon के शुभारंभ समारोह के दौरान व्यापार मंडल संगड़ाह के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, सचिव सीएस तोमर, बीबीसी सदस्य हीरापाल शर्मा व लोक गायक दिनेश शर्मा सहित BVN School के शिक्षक तथा छात्र भी मौजूद रहे। 
                राजेंद्र शर्मा - खनन व्यवसाई
                  वीके वालिया - उद्यौगपति
 संगड़ाह से 32 Kilometer दूर स्थित जमा दो विद्यालय बोगघार में उक्त Run संपन्न हुई। इस अवसर पर बाद दोपहर सवा एक बजे Marathoner विरेन्द्र सिंह व उनके सहयोगी छात्र अंकुर तथा राजेश्वर आदि का समाज सेवी सुनील कमल की मौजूदगी छात्रों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बीवीएन School, डुंगीं, पालर, भुजोंड व बोगधार आदि विद्यालयों तथा गांवों के लोगों ने रन के दौरान बबलू का अभिनंदन किया तथा चंदा भी जुटाया। मजदूर एवं दलित परिवार से संबंध रखने वाली उर्मिला के इलाज के लिए एक सप्ताह पहले गत गुरुवार को भी मैराथनर विरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा 26 किलोमीटर की पहली चैरिटी रन की जा चुकी है। Degree College संगड़ाह के छात्रों तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी में ख्यातिप्राप्त अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा द्वारा संगड़ाह में पहली Marathon को हरी झंडी दिखाई गई थी। गुरुवार को दूसरी Charity रन के दौरान पीड़ित छात्रा की मां किरण देवी, मैराथनर बबलू की मां निर्मिला देवी व पिता रणदीप सिंह कंठ आदि भी मौजूद रहे।
  क्षेत्र के समाजसेवियों तथा पत्रकारों द्वारा गत 3, मई से शुरू की गई Mission उर्मिला बचाओ मुहिम के तहत अब तक करीब सवा दो लाख की चंदा राशि एकत्र हो चुकी है। गुरुवार को संगड़ाह के समीप स्थित भड़वाना Limestone के संचालक राजेंद्र शर्मा तथा शेर सिंह द्वारा उर्मिला के इलाज के लिए 20 हजार का चेक जारी किया गया, जबकि करीब 15 हजार की रकम Charity Run के दौरान जुटी। व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा 40 हजार की चंदा राशि संगड़ाह Limestone Mines के संचालक एवं उद्योगपति वीके वालिया द्वारा दी गई। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के Students व Staff द्वारा जहां 55 हजार के करीब Donation जुटाया गया, वहीं सिरमौर जिला के विभिन्न संगठन तथा आम लोग भी इस बेटी के इलाज के लिए दिल खोलकर चंदा जुटाने में लगे है। 
                             उर्मिला

 अंतरराष्ट्रीय स्तर की कईं Marathon में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके सुनील शर्मा द्वारा अगले माह 3 से 9 जून तक छात्रा के किडनी Transportation के लिए सिरमौर चैरिटी रन-3 के नाम से पूरे जिला में मैराथन की जाएगी। सुनील शर्मा बताया कि, उक्त Event में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर The Great Khali भी शामिल हो सकते हैं। लोक गायक दिनेश शर्मा ने बताया कि, इसके अलावा हिमाचल के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों द्वारा उर्मिला के लिए Charity Show का भी आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग धावकों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आठ Silver व कांस्य पदक जीतने के अलावा हाल ही में बबलू कांगड़ा व सोलन में आयोजित Open Marathon में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। 
 विरेन्द्र सिंह ने बातचीत में कहा कि, किडनी की बिमारी से पीड़ित बच्ची के लिए किए जा रहे इस प्रयास से वह बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि, उर्मिला की Kidney का सफल ट्रांसप्लांटेशन उनकी सबसे बड़ी जीत होगी।


   पीड़ित छात्रा उर्मिला का HP State Cooperative Bank संगड़ाह में मौजूद खाते का नंबर- 56510110414 है तथा IFSC कोड HPSC0000565 है। अब तक एकत्र हुई सवा दो लाख के करीब चंदा राशि में से करीब 64,000 रूपए सीधे उर्मिला के खाते में जमा हुए हैं, जबकि शेष राशि धावक सुनील शर्मा, Degree College संगड़ाह व छात्रा की मां के Account तथा Donation Box आदि में मौजूद हैं। जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली के इस निर्धन मजदूर परिवार का Mobile number 98165-57359 है। उर्मिला की मां किरण देवी ने बताया कि, शुक्रवार को उन्हें Medical check-up के लिए IGMC बुलाया गया है।

Comments