चिलचिलाती धूप में 3 Marathons के दौरान Para-athlete ने जुटाई लाखों की चैरिटी
राष्ट्रीय स्तर की Para-athlete Championship में 8 Medal जीत चुके हैं संगड़ाह के बबलू The Great Sirmaur Run-3 के समापन के बाद संगड़ाह लौटे राष्ट्रीय स्तर के Para-athlete वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू का स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से किया गया। Kidney की बीमारी से पीड़ित उपमंडल संगड़ाह के गांव मंडोली की छात्रा उर्मिला व हिमाचल के अन्य 4 गरीब मरीजों के लिए तीन चैरिटी रन के दौरान बबलू ने कुल 244 Kilometer की दूरी तय की। दिव्यांग धावकों के लिए आयोजित National level की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 8 रजत व कांस्य पदक जीत चुके बबलू का सोमवार बाद दोपहर Sangrah में एसवीएम व सारा आदि संगठनों से जुड़े लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से नागरिक अभिनंदन किया गया तथा उनके सम्मान में Teaparty का भी आयोजन किया गया।
पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज, सोम प्रकाश, शर्मानंद, सुरेश व जगत सिंह आदि द्वारा बबलू व उनके साथ Charity Run में बतौर स्वयंसेवी सहयोग करने वाले अंकुर का स्वागत किया गया। दृष्टिबाधित धावक बबलू द्वारा गत 9 मई को 26 किलोमीटर, 16 मई को 32 किलोमीटर 3 जून को 88 किलोमीटर तथा 8 से 9 जून तक करीब 98 Kilometer की दौड़ चिलचिलाती धूप में पूरी की गई।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त Ult-Marathoner सुनील शर्मा द्वारा गत 3 जून को माता बाला सुंदरी मंदिर से शुरू की गई दि ग्रेट सिरमौर चैरिटी रन-3 के दौरान वह त्रिलोकपुर से पोंटा साहिब तथा सोलन से नाहन तक उनके साथ दौड़े। इससे पूर्व दिव्यांग Marathoner बबलू द्वारा संगड़ाह से रेणुकाजी तथा संगड़ाह से बोगधार तक की Charity Run अकेले ही की गई तथा इस दौरान ढ़ाई लाख से अधिक चंदा राशि इकट्ठा हुई।
उक्त चंदा राशि में से करीब 1,16,000 रूपए की रकम जहां किडनी की बिमारी से पीड़ित छात्रा उर्मिला के Bank account में जमा हो चुकी है, वहीं 87 हजार अल्ट्रामैराथनर सुनील शर्मा तथा करीब 61 हजार संगड़ाह Government Degree College Sangrah के NSS प्रभारी प्रो प्रमोद के खाते में है। बातचीत में वीरेंद्र और बबलू ने कहा कि, अपने जीवन में पहली बार किसी की जान बचाने के लिए की गई इस तरह की Charity रन से वह काफी उत्साहित है।
Comments
Post a Comment