Model School संगड़ाह को मिला राज्य स्तरीय Environment Leadership Award

किंकरी देवी Park समिति, शिक्षक संघ तथा SMC पदाधिकारियों जताई खुशी  
 Eco Club incharge को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र व 50,000 का Cheque देकर किया सम्मानित

पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूल में वर्मी कंपोस्ट पिट, Drip irrigation, Rainwater harvesting व Kitchen garden की भी व्यवस्था 
 पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आदर्श विद्यालय संगड़ाह के Eco Club को हिमाचल के Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा राज्य स्तरीय एनवायरनमेंट लीडरशिप पुरस्कार से नवाजा गया। राज्य पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा जजुराना इको क्लब संगड़ाह की प्रभारी एवं Science Teacher ललिता चौहान को शॉल व टोपी के अलावा 50 हजार का Cheque भेंट कर पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के गृह नगर की उक्त पाठशाला गत वर्ष Scientific survey report में प्रदेश भर में प्रथम रह चुकी है। 

 पाठशाला को Environmental awareness व संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए उक्त Award से नवाजा गया। गौरतलब है कि, पर्यावरण जागरूकता के लिए नियमित रूप से रेलियां व छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने वाले आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह द्वारा प्रर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूल परिसर में वर्मी कंपोस्ट पिट, Rainwater harvesting, Kitchen garden व Drip irrigation system जैसी व्यवस्थाएं भी की गई है। इतना ही नही इस विद्यालय में न केवल हर साल Plantation की परम्परा है, बल्कि दो दशक पहले इस स्कूल के छात्रों द्वारा संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग पर लगाए गए Plants आज पेड़ बनकर मार्ग की सजावट, छांव देने तथा वाहन दुर्घटनाएं रोकने के लिए Crash barriers का काम कर रहे हैं।

 इससे पहले भी उक्त विद्यालय द्वारा पर्यावरण जागरूकता तथा Science संबंधी विभिन्न Activities के उत्कृष्ट रहकर कईं पुरस्कार प्राप्त किए जा चुके हैं। राज्य स्तरीय पुरस्कार के अलावा बुधवार को ही आदर्श विद्यालय संगड़ाह के इको क्लब को जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट Eco Club के रूप में सम्मानित किया गया। Model Senior secondary School की विज्ञान अध्यापिका एवं इको क्लब प्रभारी ललिता चौहान के अलावा शिमला में पीटर हाफ में बुधवार को प्रर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में Model School की कार्यालय अधीक्षक आशा चौहान तथा Eco Club के छात्र सदस्य निकिता, बबीता विजेंद्र व पवन आदि भी मौजूद रहे। 
 राज्य विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालु परमार, School Management Committee अध्यक्ष हीरा पाल शर्मा तथा किंकरी देवी पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद आदि द्वारा Eco Club Sangrah को एनवायरमेंट लीडरशिप अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई गई। उन्होंने कहा कि, उक्त विद्यालय के इको क्लब से जुड़े छात्र व शिक्षक State level के best Environment award से काफी उत्साहित है। उक्त स्कूल को Award मिलने से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के गृह क्षेत्र में भविष्य में प्रर्यावरण संरक्षण व Awareness संबंधी गतिविधियां ओर तेज होने की उम्मीद है।

Comments