सैंकड़ों परिवार तक नही पहुंची PM किसान सम्मान निधि

विभाग के अनुसार दोबारा दुरूस्त कर भेजे जा चुके हैं सभी Rejected application form
 नए आवेदन की सिरमौर अथवा उपमंडल संगड़ाह में फिलहाल कोई व्यवस्था नही

भारी बहुमत से फिर एक बार मोदी सरकार बनने से Farmers आशावान

केंद्र में BJP अथवा मोदी सरकार के दोबारा सत्तासीन होने के बाद बेशक किसान सम्मान योजना का बजट 75,000 करोड़ से बढ़ाकर 87,000 करोड़ किया जा चुका हों, मगर संगड़ाह Block के सैकड़ों किसान परिवारों को पहले चरण में आवेदन करने के बावजूद आज तक उक्त योजना का लाभ नही मिल सका। जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर तथा हिमाचल के अन्य कईं हिस्सों में भी हजारों पात्र व्यक्तियों तक Prime Minister यह सौगात अब तक पहुंचना शेष है, हालांकि फिर एक बार मोदी सरकार बनने से उक्त किसान इस बारे आशावान हैं। उक्त योजना के तहत गत फरवरी माह में Application submit कर चुके रामस्वरूप, विपतानंद, अनिल कुमार, जगदीश, विनोद, कल्याण सिंह, कमल देव, भीम सिंह, यशपाल, चमन लाल, हरि चंद, दलीप सिंह, तारा दत्त व भीम सिंह आदि ने बताया कि, चार माह में न तो उन्हें निर्धारित राशि मिली और न ही संबंधित कर्मचारियों व Officers द्वारा application reject होने संबंधी जानकारी दी गई।

 बयान में उन्होंने कहा कि, उनके साथ आवेदन करने वाले अधिकतर अन्य किसानों के खाते में दो किस्तों में क्रमशः 4- 4,000 रूपए की राशि आ चुकी है। उन्होंने अपनी पंचायतों में Secretary तथा पटवारी की मौजूदगी में सभी वांछित दस्तावेजों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए आवेदन किया था। किसानों ने सरकार, प्रशासन तथा संबंधित Employees की लापरवाही के चलते उन्हें उक्त योजना का लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई। दो किसानों के अनुसार उन्होंने पीएम किसान Helpline desk number पर Call करने की कोशिश भी की, मगर बात नहीं हो सकी। 

 योजना से वंचित किसानों ने कहा कि, वह पिछले चार माह से उक्त राशि के इंतजार में बार-बार अपने Bank account तथा Mobile massages देख रहे हैं‌। क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा गत Parliament election में हांलांकि करीब 80 हजार की आबादी वाले Development Block Sangrah में उक्त योजना को वाखूबी भुनाया गया मगर, इस योजना से वंचित किसानों का मामला अब न तो भाजपाई उठा रहे हैं और न ही Congress व अन्य दल। क्षेत्र के गांव शिवपुर के गोपाल सिंह ने उन्हें किसान सम्मान योजना के तहत मात्र 500 की राशि मिलने की हैरानी जताई। State Bank of India में मौजूद उनके खाते में जमा हुई इस योजना की 500 रूपए की राशि को लेकर संबंधित Bank Manager तथा विकास खंड कार्यालय से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल सका।

 जानकारी के मुताबिक विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों के 500 से ज्यादा किसानों के पीएम किसान सम्मान योजना के तहत भरे गए Online आवेदन विभिन्न गलतियों के कारण Reject हो चुके हैं। Himachal Pradesh के अन्य कईं हिस्सों में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह ने बताया कि, उनके Office में पहुंची 500 से अधिक Rejected Applications को दोबारा सही करके भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते गत दिनों उक्त राशि जारी नहीं हो सकी। सभी खारिज हुए आवेदन दोबारा दुरूस्त कर भेजे जा चुके हैं तथा जल्द Beneficiaries को निर्धारित राशि मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि, उक्त योजना के तहत अब दो हेक्टेयर जमीन की निर्धारित condition हटाए जाने के चलते शेष किसान भी जल्द संबंधित पंचायतों में आवेदन कर सकेंगे।

Comments