सूरत-ए-हाल/ संगड़ाह
बरसात में आए दिन रहती है Road बंद होने की आशंका
मंत्रियों के स्वागत के लिए तैनात रहे तहसीलदार व BJP नेता

सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कों तथा बारिश के डर से रविवार को इस Subdivision के बोगधार व साथ लगते कुपवी में आयोजित होने वाले जनमंच के लिए यहां दो-दो मंत्री एक दिन पहले ही पहुंच गए। अब तक NH अथवा राज्य उच्च मार्ग से भी न जुड़ सके नागरिक उपमंडल संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कें हल्की बारिश होने पर भी बंद हो जाती है, जिसके चलते मंत्री साहिबान को एक दिन पहले ही तशरीफ लानी पड़ी। वाहन हादसों में गत सात वर्षों में PWD Division Sangrah की सड़कों पर 123 लोगों की जान जा चुकी है तथा कईं घायल हुए हैं।
बोगधार में आयोजित होने वाले जनमंच की अध्यक्षता के लिए विराजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहगल जहां शनिवार को नोहराधार में ठहरे, वहीं साथ लगते शिमला जिला के कुपवी में आयोजित होने वाले जनमंच के लिए तशरीफ़ लाए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज हरिपुरधार विश्राम गृह में ठहरे।
क्षेत्र में दो-दो Ministers का प्रवास होने तथा SDM के छुट्टी पर होने के चलते स्थानीय तहसीलदार तथा भाजपा नेताओं को खासी भागदौड़ करनी पड़ी। जनमंच से महज़ एक दिन पहले रविवार बाद दोपहर दो से रात आठ बजे तक संगड़ाह में छः घंटे लगातार बिजली गुल रही।
जनमंच में एक बार फिर उठेगा बेड़ा जाती के SC Certificate का मामला
2018 के जनमंच में संगड़ाह के बेड़ा व भरड़ा समुदाय को Minister ने दिया था भरोसा
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में 2 दिसंबर 2018 को आयोजित जन मंच में क्षेत्र के बड़ा व भरड़ा समुदाय द्वारा उठाया गया उनके अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी न होने का मामला आज रविवार को बोगधार में आयोजित होने वाले जनमंच में फिर गूंजेगा। सातवें जनमंच की अध्यक्षता करते हुए तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर द्वारा 10 दिन में इन दोनों समुदायों की अनुसूचित जाति Certificate बनाए जाने संबंधी मामला सुलझाए जाने के निर्देश Deputy Commissioner सिरमौर को दिए गए थे।
संबंधित अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति संबंधी नई list में भरड़ा व बेड़ा community के नाम नहीं है। बहरहाल कल रविवार को आयोजित होने वाले जनमंच में उक्त issue एक बार फिर उसी विभाग के Minister के समक्ष उठेगा। इसके अलावा SVM द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री के माध्यम से हिमाचल के मुख्यमंत्री को संगड़ाह में Judicial Court व Bus-Stand आदि लंबित मांगों व चुनावी वादों को लेकर मांग पत्र सौंपने की भी तैयारी की जा चुकी है।
संगड़ाह में छह घंटे लगातार गुल रही बिजली
क्षेत्र में दो-दो Minister के प्रवास के बावजूद नहीं सुधरे हालात
Civil subdivision मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार बाद दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक को एक बार फिर लगातार छः घंटे बिजली गुल रही। इससे पहले दिन में दर्जन भर अघोषित Power cut लगने के दौरान बार बार बिजली गुल रही। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के दौरान यहां मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों में जनरेटर न होने के चलते कामकाज ठप रहता है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय व्यापार मंडल ने इलाके में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने तथा 33KV Substitution संगड़ाह का निर्माण कार्य दो साल से लंबित होने के लिए विभाग के प्रति रोष जताया। गौरतलब है कि, शनिवार को क्षेत्र में हिमाचल सरकार के दो-दो कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। संबंधित अभियंताओं के अनुसार शनिवार को मौसम खराब होने के चलते लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
7 साल बाद नाहन से संगड़ाह पंहुचा राजस्व Record
जनमंच से महज़ दो दिन पहले हरकत में आया प्रशासन
दिसंबर, 2018 के जनमंच में मंत्री ने दिए थे दस दिन में Record shift करने के निर्देश
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दो तहसील व एक उपतहसील का मुसाबी, बंदोबस्ती अभिलेख व जमाबंदी जैसा Revenue record आखिर जिला मुख्यालय नाहन से संगड़ाह पंहुच गया। 4, मई, 2012 को संगड़ाह को Civil subdivision का दर्जा मिलने के सात साल बाद तक इस नागरिक उपमंडल का राजस्व अभिलेख जिला मुख्यालय नाहन में ही पड़ा रहा। 2, दिसंबर, 2018 को उपमंडल संगड़ाह के गांव अंधेरी मे आयोजित जनमंच में उक्त मामला आने के बाद तत्कालीन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री किशन कपूर द्वारा DC सिरमौर को दस दिन में रिकॉर्ड संगड़ाह लाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन की स्विकृति मिलने के बावजूद स्थानीय अधिकारियों द्वारा अब तक उक्त दस्तावेजों को Receive करने की जहमत नहीं उठाई गई थी।
उपायुक्त सिरमौर द्वारा सातवें जनमंच में खाद्य आपूर्ति मंत्री के समक्ष उठाए गए उक्त मामले अथवा शिकायत का निस्तारण करते हुए कुछ ही दिनों में राजस्व रिकॉर्ड ले जाए जाने के मुद्दे पर SDM civil संगड़ाह को official letter जारी किया गया था। जिला राजस्व अधिकारी द्वारा भी उपमण्डल संगड़ाह के संबंधित प्रशासनिक अथवा राजस्व अधिकारियों को उक्त record ले जाने बारे पत्र भेजा गया था। उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र में यहां उक्त रिकार्ड रखने व किसानों को जारी करने के लिए एक पटवारी व एक वरिष्ठ सहायक को जिम्मेदारी सौंपने की भी बात कही गई है। BJP मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा पिछले जनमंच में यह मामला उठाने वाले समाजसेवी जगत सिंह ने रिकॉर्ड shift करने के लिए Government of Himachal Pradesh व प्रशासन का धन्यवाद किया। अब तक उक्त दस्तावेज DRO कार्यालय नाहन में होने के चलते क्षेत्रवासियों को बार-बार 60 से 100 Kilometer दूर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मंत्री के निर्देशों के बाद गत वर्ष तहसीलदार व एसडीम संगड़ाह द्वारा हांलांकि जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर को उक्त रिकार्ड शिफ्ट करने की Proposal भेजी गई थी, मगर रिकॉर्ड लाने में सात महीने लग गए। गत 18 नवंबर को तहसील कार्यालय Mini Secretariat में shift होने के बाद खाली पड़े पुराने तहसील भवन में यह रिकॉर्ड transfer किया गया है। दो दिन पहले राजस्व record आने के बाद संगड़ाह में कार्यरत एक कानूनगो को भूअभिलेख जारी करने का कार्यभार सौंपा गया है। कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह आत्माराम नेगी ने बताया कि, दो दिन पहले उपमंडल संगड़ाह का राजस्व रिकॉर्ड लाया जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, Record जारी करने तथा इसकी देखभाल का जिम्मा एक कानूनगो को सौंपा जा चुका है।
Comments
Post a Comment