संगड़ाह की 41 पंचायतों को Bus जैसी मूलभूत सुविधाएं नही दे पाई Government
उपमंडल में 5 माह पूर्व स्विकृत 11 नए Private Route अब तक शुरू होना शेष
Police की सख्ती के नाम पर आए दिन सवारियां छोड़ रही सरकारी बसें
New India के इस इलाके में कब तक पंहुचेगा विकास की 2.0
(सभी तस्वीरें पुरानी है, अब तो बसों से अतिरिक्त यात्रियों को जबरन उतारा जा रहा है)
सिरमौर जनपद के उपमंडल संगड़ाह में बसों की भारी कमी तथा कुछ बस Operator अथवा चालक परिचालकों की मनमानी के चलते सैकड़ों यात्रियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। गत माह से Overloading को लेकर पुलिस के सख्त रवैए के बाद सुबह दस बजे से पहले संगड़ाह पंहुचने वाली एचआरटीसी की तीन बसों द्वारा बार-बार आसपास के गांवों के छात्रों तथा Passengers के लिए बसें नहीं रोकी जा रही है। इस कारण कईं बार छात्रों की School व College में गैरहाजिरी लग चुकी है। स्थानीय College के विभिन्न छात्र संगठनों ने Overloading रोकने के लिए सरकार द्वारा नई बसें चलाए जाने की बजाय छात्रों व यात्रियों को Police व HRTC कर्मियों के माध्यम से उतार कर जलील किए जाने की तरकीब की निंदा की। सोमवार को जहां निगम की देवना-थनगा बस के चालक-परिचालक द्वारा ओवरलोडिंग का हवाला देते हुए डुंगी बस Stop पर दो दर्जन यात्रियों को नहीं बिठाया गया, वहीं दस बजे से पहले संगड़ाह पंहुची एक अन्य सरकारी बस की खिड़की से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के हाथ में चोट लगने का कारण भी बस में ज्यादा भीड़ होना बताया गया।बसों में न बिठाए जाने तथा Driver- Conduter की बदसलूकी को लेकर गत 28, जून को Students संगड़ाह में एक बार फिर HRTC के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। क्षेत्र में मौजूद कईं निजी बसें जहां इन दिनों शादियों, अन्य निजी कार्यक्रमों तथा राजनीतिक जनसभाओं की booking मिलने पर निर्धारित रूट पर नहीं जाती, वहीं उक्त बसों में बिना Passenger license के Driver व ओवरलोडिंग होना तथा छुट्टे न होने के नाम पर ज्यादा किराया लिए जाने की शिकायतें आना भी आम बात है। निजी व सरकारी बसों के निर्धारित समय पर न चलने को लेकर बार-बार नोंक झोंक होना भी आम बात है। Himachal Road Transport Corporation द्वारा क्षेत्र की अनदेखी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, पिछले सात माह से संगड़ाह मे एचआरटीसी का कोई भी Employee नियुक्त न होने के कारण यहां Booking Counter बंद है तथा बसों की Timing की जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा गत वर्ष 28, मई 2018 को की गई घोषणा के मुताबिक आज तक हरिद्वार के लिए नौहराधार से पालर, संगड़ाह व बाईला होकर बस नहीं चली। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी अनिल भारद्वाज, शांता देवी, सत्या देवी, सुरेश, ललित, सरीता देवी, एचपी शर्मा, इंद्र सिंह व आशा चौहान आदि ने क्षेत्र में बसों की भारी कमी की ओर ध्यान न देने के लिए संबंधित विभाग के प्रति नाराजगी जताई। करीब चार माह से निजी बस संगड़ाह-पांवटा साहिब के भी संगड़ाह न पंहुचने के लिए भी पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल संगड़ाह ने नाराजगी जताई। बयान में उन्होंने कहा कि, निजी व सरकारी बसों के चालक परिचालकों व मालिकों के साथ साथ संबंधित अधिकारी भी क्षेत्र के यात्रियों को परेशानियों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि, करीब 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र दो दर्जन बसें होने के चलते अधिकतर बसों व अन्य वाहनों में ओवरलोडिंग आम बात है। Development Block Sangrah के अंतर्गत आने वाले 218 सरकारी Schools के 90 फीसदी छात्रों को सूबे की कल्याणकारी सरकार की मुफ्त बस यात्रा सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में यहां निगम का कोई भी कर्मचारी तैनात न होने से ओवरलोडेड बसों से भी HRTC को खास कमाई नहीं हो रही है।
SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा 12, सितंबर, 2018 को भेजी गई क्षेत्र मे नए निजी Bus Route स्विकृत करने की proposal के मुताबिक परिवहन विभाग द्वारा गत फरवरी माह में क्षेत्र में 11 निजी बसों के रूट स्विकृत किए जा चुके हैं। विभाग के अनुसार गत माह तक जहां संगड़ाह के उक्त 11 निजी बस रूट Election आचार संहिता के चलते शुरू नहीं हो सके, वहीं अब आरटीए की बैठक होने के बाद इन्हें स्विकृति मिल सकेगी। जिला सिरमौर मे बेरोजगार युवाओं को मिलने वाले कुल 26 में से 11 रूट अकेले उपमंडल संगड़ाह के हैं तथा इनके लिए 30 के करीब आवेदन मिल चुके हैं। गत सात वर्षों में इस Civil subdivision में वाहन हादसों में 123 लोगों की जाने जा चुकी है, जिनमें से जिनमें से 55 की जान चार निजी बस accident में गई है। निगम के अड्डा प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन के अनुसार क्षेत्र में चलने वाली सभी बसों के चालक परिचालकों को निर्धारित समय व तय रूट पर चलने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यवाहक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने बताया कि, उपमंडल संगड़ाह में कुल ग्यारह Route स्विकृति हुए हैं तथा इनके लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि, RTA की आगामी बैठक में उक्त रूट चालू करने की अनुमति मिल सकेगी। डीएसपी संगड़ाह तथा स्थानीय थाना प्रभारी आदि अधिकारियों के अनुसार समय समय पर नियमों की अवहेलना करने वाले बस Operators के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। बहरहाल जिस New India के कुछ हिस्सों सस्ती हवाई सेवाएं तथा Metro Train जैसी सुविधाएं मिल रही है, उसी देश के कुछ अन्य हिस्सों में लोग बस को भी तरस रहे हैं।
Comments
Post a Comment