SDPO Office, सीमेंट प्लांट, मिनी सचिवालय तथा College को बताया ऐतिहासिक विकास
संगड़ाह में दो माह में तैयार होंगे Hospital भवन व 33KV Substation भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा जगत सिंह, दिनेश चौहान, विजेंद्र शर्मा, धर्मपाल सूर्या, प्रताप सिंह, सोम प्रकाश, कपिल भारद्वाज व पीएस रावत आदि स्थानीय BJP नेताओं ने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में SDPO Office व ददाहू में कालिज शुरू किए जाने को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। भाजपाइयों ने अब तक State Highway से भी वंचित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगड़ाह के लिए सरकार द्वारा चार राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्विकृत किए जाने तथा नौहराधार में करीब एक हजार करोड़ के सफेद सीमेंट प्लांट को मंजूरी दिए जाने को भी ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
उन्होंने कहा कि, नोहराधार में उक्त White Cement Plant का कार्यालय शुरू हो चुका है तथा इस उद्योग से सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों के लिए वर्तमान में करीब 105 करोड़ का बजट उपलब्ध होने तथा नौहराधार में कृषि विज्ञान केंद्र को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के लिए भी भाजपा नेताओं ने सूबे की सरकार का आभार जताया। क्षेत्र में गत डेढ़ वर्ष के भीतर किए गए विकास कार्यों को उन्होंने इलाके में अभूतपूर्व विकास की बेहतरीन शुरुआत बताया तथा पांच साल में इस दुर्गम इलाके की तस्वीर बदलने का दावा किया।
उन्होंने कहा कि गत 2, जून को जहां प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में DSP कार्यालय शुरू किया गया है, वहीं गत 4, अक्टूबर को शिक्षा मंत्री द्वारा ददाहू College में भी कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया है। बुधवार को संगड़ाह में Press को जारी बयान में भाजपा रेणुकाजी मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि, Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा गत 5, मई को क्षेत्र के प्रवास दौरान Mini Secretariat भवन संगड़ाह के लिए जल्द शेष बजट जारी करने की बात कही गई थी तथा वादे के मुताबिक उन्होंने गत 19, नवंबर को 7.07 करोड़ की लागत के उक्त भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन में एक छत के नीचे विभिन्न कार्यालय शुरू होने से विकास खंड संगड़ाह की करीब 80 हजार की आबादी लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि, पौने छः करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन तथा पांच करोड़ के 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण दो माह के भीतर पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि, पिछले सात साल से जिला मुख्यालय नाहन में पड़ा नागरिक उपमंडल संगड़ाह का राजस्व रिकार्ड हाल ही में यहां लाया जा चुका है।
भाजपाइयों ने अब तक क्षेत्र के राज्य मार्ग से भी वंचित रहने के लिए इलाके के कांग्रेसी विधायकों को जिम्मेदार ठहराया। हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र रहे इस हल्के से 8 बार Congress MLA रहे एक ही परिवार के लोगों पर भी उन्होंने उंगलियां उठाई। उन्होंने कहा कि, प्रदेश को पहला CM देने वाले इस क्षेत्र से अब तक केवल एक बार BJP विधायक चुने गए हैं तथा उस दौरान में संगड़ाह में SDM कोर्ट, हरिपुरधार में College तथा मेला श्री रेणुकाजी को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिए जाने जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य हुए। भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार के डेढ़ वर्ष में हुए विकास कार्यों को पूर्व कांग्रेस सरकार के पांच साल के विकास कार्यों पर भारी बताया।
Comments
Post a Comment