भलौना पंचायत के ग्रामीणों ने जनमंच के लिए registered करवाई शिकायत
जनमंच में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के समक्ष उठेगा मामला
सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह की भलौना पंचायत में करीब पौने सात लाख की लागत से हुए आठ विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं बरते जाने के मामले में कार्यवाही लंबित रखे जाने पर शिकायतकर्ताओं ने रोष जताया। रविवार को Civil subdivision संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव बोगधार में आयोजित होने वाले जनमंच में ग्रामीण उक्त मामला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल के समक्ष उठाएंगे। शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण सुनील शर्मा तथा धर्म सिंह ठाकुर आदि द्वारा Block Development office संगड़ाह में जनमंच के लिए इस मामले में online शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। उक्त मामले में गत वर्ष 12 जून को खंड विकास अधिकारी संगड़ाह तथा 2 दिसंबर 2018 को तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को शिकायतें सौंप चुके इसी पंचायत के बाशिंदे गोपाल सिंह, धर्म सिंह, जगत, बाबूराम, चेत सिंह व सुनील शर्मा आदि ने अब तक ठोस कार्यवाही न किए जाने को खेदजनक करार दिया।
मंत्री ने जनमंच में उक्त मामले में उपायुक्त सिरमौर को दस दिन के भीतर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। शिकायतकर्ताओं ने RTI के तहत ली गई जानकारी की प्रति जारी करते हुए बताया कि, खंड विकास अधिकारी संगड़ाह द्वारा करवाई गई जांच में उक्त पंचायत के 8 मामलों में वित्तीय अनियमितताएं साबित हो चुकी है। उक्त मामले में मंत्री के निर्देशानुसार हालांकि संबंधित पंचायत के कर्मचारियों पर कार्यवाही हो चुकी है, मगर प्रधान पर नियमानुसार कार्यवाही होना शेष है। BDO द्वारा अपनी जांच Report गत 28 सितंबर को DC सिरमौर को भेजी जा चुकी है।
Comments
Post a Comment