Minister of social social Justice ने मौके पर ही निपटाए 80 मामले
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में आयोजित जनमंच में Minister of Social justice and empowerment डॉ राजीव सैजल द्वारा 80 शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। इस दौरान मंत्री ने उपायुक्त सिरमौर को शेष 119 मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। अब तक राज्य State Highway से भी वंचित इस क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के बारिश से बंद होने की आंशका के चलते हांलांकि मंत्री जी एक दिन पहले ही नौहराधार पहुंच गए थे, मगर रविवार को जनमंच स्थल पर पूर्व निर्धारित समय से एक घंटा देरी से ग्यारह बजे पंहुच सके। दरअसल रविवार प्रात: Honorable Minister विश्राम गृह अथवा स्थानीय भाजपा नेताओं के पास Breakfast करने की बजाय एक पुराने परिचित के घर नाश्ते पर पहुंच गए तथा यही जनमंच में देरी का पहला कारण बताया गया। अपनी समस्याओं अथवा मांगों को लेकर नौहराधार PWD Rest House में जमा हुए भाजपाई उस वक्त एक-दूसरे को कोसने लगे जब मंत्री अचानक एक पुराने जानकार के घर नाश्ता करने निकल गए। कुछ भाजपाइयों ने जहां नाश्ते की वजह से कार्यक्रम Late होने की बात मीडिया कर्मियों को बताई, वहीं बाद में कुछ अन्य नेताओं ने फरियादियों के देरी से आने के चलते कार्यक्रम लेट होने की बात कही। जनमंच के बीच करीब दस मिनट हल्की बारिश भी हुई, जबकि सांय चार बजे से तेज बारिश शुरु हुई। नाश्ते के दौरान कुछ लोकल BJP नेताओं की हालत खिसियानी नजर आई और यहां तक कहते सुने गए कि मंत्री जिस घर में गए वो भाजपा समर्थक नहीं है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल ने जनमंच में कुल 199 शिकायतों की सुनवाई की। जनमंच में सबसे ज्यादा शिकायतें पानी, बिजली, स्वास्थ्य व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं संबंधी आई। इससे पूर्व 2 दिसंबर 2018 को इसी उपमंडल के अंधेरी में आयोजित सातवें जनमंच में क्षेत्र के बेड़ा समुदाय द्वारा उठाया गया उनके अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र न बनाए जाने तथा भलौना पंचायत की वित्तीय अनियमितताओं जैसे मामले एक बार फिर रविवार के जनमंच में उठे। इस दौरान क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रमाण पत्र जारी करने तथा Heath Card बनाने जैसे कार्य भी मौके पर ही किए गए। कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर व कार्यवाहक एसडीम संगड़ाह सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा भाजपा नेता बलबीर चौहान व प्रताप तोमर आदि कईं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
जनमंच में डॉ राजीव सैजल ने सम्मानित की बेटियां
मंत्री ने 110 निर्धन महिलाओं को वितरित किए निःशुल्क LPG gas connection
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा इस मौके पर गृहिणी सुविधा योजना के तहत क्षेत्र की 11 पंचायतों की 110 निर्धन महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। जनमंच में मौजूद Deputy Commissioner सिरमौर डॉ आरके परूथी ने कहा कि, राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 175 प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। इसके अतिरिक्त चार भू- पंजीकरण, भू-इंतकाल पांच, 60 नकल जमाबंदी ,57 परिवार नकल , 90 आधार कार्ड को अपडेट एवं नए जारी किए गए। इसके अतिरिक्त जनमंच के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 220 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मुफ्त दवाईयां वितरित की गई ।
जनमंच के दिन भी संगड़ाह की सड़कों पर बाधित रहा यातायात
मंत्री की हरी टोपी व देरी भी चर्चाओं में रही
बोगधार में सूबे की कल्याणकारी सरकार द्वारा एक ओर जहां क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए जनमंच सजाया गया था, वहीं इस दौरान क्षेत्र की दो मुख्य Roads पर काफी समय तक यातायात बाधित रहने से लोग परेशान दिखे। बारिश के चलते रविवार सायं संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग तथा संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग चार जगहों पर भूस्खलन के चलते करीब आधा घंटा बंद रहे। इतना ही नहीं रविवार को जहां जनमंच स्थल बोगधार से होकर आने वाली परिवहन निगम की देवना बस सुबह करीब आधा घंटा देरी से पहुंची, वहीं सड़क खराब होने के चलते राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस रूट पर नहीं आ सकी। देवना बस के चालक परिचालक के अनुसार जनमंच के चलते बोगधार के आसपास जगह-जगह गाड़ियों को पास देने के चलते वह हुए। HRTC के कार्यवाहक अड्डा प्रभारी राजगढ़ के अनुसार राजगढ़-सगड़ाह मार्ग बंद होने के चलते रविवार को उक्त रूट पर बसें नहीं जा सकी। जनमंच के दौरान मंत्री द्वारा हरी टोपी पहनना भी चर्चा में रहा। सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले शनिवार जनमंच के लिए नोहराधार पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री को स्थानीय भाजपाइयों द्वारा लाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया था, जबकि रविवार को वह हरी टोपी में नजर आए। गौरतलब है कि, विगत डेढ़ दशक से क्षेत्र के Congress नेता हरी तथा भाजपाई लाल टोपी को अपनी पहचान मानते हैं। मंत्री का रविवार को सुबह नोहराधार में एक परिचित के घर जाना तथा जनमंच में देरी से पहुंचना भी रहा।
जनमंच में पहुंचने का समय पौने ग्यारह बजे बताया
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के बोगधार में रविवार को आयोजित जनमंच में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के पूर्व निर्धारित समय से सवा घंटा देरी से पहुंचने की खबरों को भाजपा मंडल अध्यक्ष गलत करार दिया। मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर के अनुसार डॉ सैजल जनमंच स्थल गांव बोगधार में सुबह पौने ग्यारह बजे पहुंच चुके थे। उन्होंने कहा कि, रविवार सुबह मंत्री द्वारा नाश्ता भी PWD Rest House नौहराधार में उनके साथ ही किया गया। उन्होंने कहा कि, जनमंच स्थल पर Public अथवा फरियादियों के देरी से पहुंचने के चलते मंत्री जी को एक स्थानीय BJP नेता ने नोहराधार से थोड़ा Late आने को कहा था। उन्होंने कहा कि, संभावत: इस बीच वह अपने पुराने परिचित के घर गए होंगे। उन्होंने कहा कि, जनमंच का समय 10 की बजाय 11 बजे कर दिया गया था।
Comments
Post a Comment