आवेदन के छ: माह बाद भी नहीं की गई College की Land Demarcation

Encroachment के चलते दिन ब दिन सिकुड़ रही महाविद्यालय की सड़क व जमीन


Fencing व Boundary wall न होने से बढ़ रहे कब्जे

Government Degree College संगड़ाह के Principal द्वारा महाविद्यालय की 32 बीघा 16 बिस्वा जमीन की निशानदेही के लिए SDM संगड़ाह को लिखित पत्र भेजे जाने के 6 माह बाद भी संबंधित राजस्व अधिकारियोंं द्वारा जमीन की Demarcation नहीं की गई। वर्ष 2006 से चल रहे इस महाविद्यालय की जमीन पर दिन-ब-दिन हो रहे encroachment के चलते जहां महाविद्यालय की जमीन सिकुड़ती जा रही है, वहीं College संपर्क मार्ग भी केवल छोटे वाहनों के काबिल ही रह गया है। उक्त सरकारी संपत्ति की तार-बाढ़ अथवा Boundary wall न होने के चलते दिन ब दिन कब्जे बढ़ रहे हैं। विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रशासन से उक्त सरकारी संपत्ति पर ध्यान देने की अपील की।
राजकीय महाविद्यालय के निचले हिस्से में आधा दर्जन निजी भवन निर्माण के लिए अगस्त, 2017 में हुई खुदाई से ध्वस्त हो चुके College link road के नीचे खुदाई करने वाले लोगों द्वारा आज तक सुरक्षा दीवार नही लगाई गई‌। वर्ष 2014 में स्थानीय पंचायत द्वारा बनाया गया ग्रामीण हाट भवन भी जानकारी के अनुसार पुरानी निशानदेही के मुताबिक महाविद्यालय की 32 बीघा 16 बिस्वा भूमि के अंतर्गत आ रहा था। बिना Videography अथवा Geo tagging के हुई निशानदेही के दौरान तत्कालीन राजस्व अधिकारियों द्वारा कॉलेज की जमीन का हेलीपैड वाला हिस्सा पंचायत अथवा लोगों की निजी भूमि बताया गया, जबकि ऊपरी हिस्से में मौजूद अनुसूचित जाति के लोगों के सरकारी पट्टे वाली भूमि महाविद्यालय की बताई गई।
इस दौरान कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य द्वारा एसडीम संगड़ाह को College की भूमि पर पंचायत द्वारा अवैध कब्जा किए जाने को लेकर पत्र भी भेजा गया था। वर्ष 2014 से अब तक महाविद्यालय की जमीन व सड़क के आसपास दर्जन भर लोगों द्वारा भवन निर्माण किया जा चुका है। आसपास बन रहे भवनों के लिए सरिया, रेत व बजरी आदि निर्माण सामग्री महाविद्यालय मैदान में रखा जाना आम हो चुका है। महाविद्यालय के Principal डॉ दिनेश भारद्वाज के अनुसार 28 दिसंबर 2018 कॉलेज की भूमि की निशानदेही के लिए एसडीएम संगड़ाह को लिखा गया था, मगर अब तक निशानदेही नहीं हुई है। कार्यवाहक SDM संगड़ाह आत्माराम नेगी ने कहा कि, जमीन की निशानदेही आगामी 9 जुलाई को किए जाने के लिए संबंधित कानूनगो को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, सभी पक्षों को इस बारे सूचना दी जा रही है।


Ultra-marathoner सुनील शर्मा ने छात्रोंं को दिए Tips

College के छात्रों से नशों से दूर रहने की भी अपील की
अल्ट्रामैरॉथनर सुनील शर्मा ने शुक्रवार को Government College हरिपुरधार में छात्रों को सफल धावक बनने के टिप्स दिए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से खेलों तथा जिंदगी में सफलता के लिए नशों से दूर रहने की अपील की। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव मंडोली की किडनी की बीमारी से पीड़ित छात्रा उर्मिला तथा चार अन्य मरीजों के लिए अब तक करीब सात लाख की चैरिटी इकट्ठा करने चुके ख्यातिप्राप्त Runner सुनील शर्मा ने Students से चंदा जुटाने की भी अपील की।

 हरिपुधार से पहले सुनील संगड़ाह महाविद्यालय के छात्रों से भी मिले। गौरतलब है कि, पिछले दो वर्षों से लगातार सुनील गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए हर साल सिरमौर चैरिटी रन कर रहे हैं।

Comments