छात्रों ने स्थानीय Principal को सौंपा ज्ञापन
पेयजल संकट हल न होने पर प्रर्दशन की चेतावनी उन्होंने कहा कि, हांलांकि मां भंगाइणी मंदिर समिति द्वारा गत वर्ष से College को गाड़ी अथवा टेंकर से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, मगर तीन दिनों से किन्हीं कारणों से उक्त Supply भी बंद है। पानी न होने के कारण महाविद्यालय के सार्वजनिक शौचालय तीन दिनों से बंद है, जिसके कारण छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। छात्रों ने कालिज को Handover होने से पहले ही खेल मैदान की दो दीवारें क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा भी ज्ञापन में उठाया। मांग पत्र की प्रति के साथ जारी बयान में छात्रों ने दोनों समस्याओं का जल्द समाधान न होने की सूरत में प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।
आईपीएच के सहायक अभियंता नोहराधार एएम रहमान ने बताया कि, हरिपुरधार महाविद्यालय की पेयजल योजना के ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बरसात चलते फिलहाल बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि, College परिसर में एक कनेक्शन देकर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है तथा उन्हें यहां कईं दिन से पानी बंद होने की जानकारी नहीं मिली थी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त उक्त College Ground की सुरक्षा दीवार की जल्द मुरम्मत करवाई जाएगी। महाविद्यालय के Principal प्रो रविन्द्र शर्मा ने कहा कि, छात्रों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर आगामी कार्यवाही के लिए आईपीएच तथा लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि, तीन दिनों से चौकीदार पीने के लिए पानी ढो कर ला रहे हैं।
संगड़ाह Police ने उखाड़ी भांग
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से करीब 3 Kilometer दूर स्थित गांव मंडोली में SHO जीत राम के नेतृत्व में स्थानीय लोगों तथा पुलिसकर्मियों द्वारा भांग उखाड़ कर नष्ट की गई। सोमवार को Police द्वारा चलाई गई भांग उखाड़ो मुहिम के तहत प्राथमिक पाठशाला मंडोली के समीप मौजूद भांग के 200 पौधे नष्ट किए गए।
थाना प्रभारी संगड़ाह जीत राम ने बताया कि, क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा भांग के पौधों का पता लगाकर इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नष्ट किया जा रहा है। पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली अधिकतर पंचायतों में विभाग द्वारा नशा निवारण समितियों का भी गठन किया जा चुका है।
एक मात्र कमरे में रहता था पालर गांव के राकेश का परिवार
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव पालर (पोलोइला) के राकेश कुमार के रिहायशी मकान में आग लगने से उनका परिवार बेघर हो गया। अनुसूचित जाति से संबंध रखने राकेश कुमार पुत्र रूप सिंह ने बताया कि, उनके पास एक कमरे वाला यही मकान था तथा उनका 5 Members का परिवार अब पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के पास रह रहा है। जानकारी के मुताबिक गत रात्रि संभवतः चूल्हे की चिंगारी से आग लगी। आग का पता चलते ही पहले राकेश ने अपने बच्चों व बीवी को बाहर निकाला और फिर जलते हुए कच्चे मकान से रसोई Gas cylinder बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उनके इस कमरे अथवा मकान में बीज के लिए लाया गया लहसुन का भी रखा गया था। पीड़ित ग्रामीण द्वारा इस बारे स्थानीय पटवारी तथा Police को भी सूचना दी गई। थाना प्रभारी संगड़ाह जीत राम के अनुसार पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का दौरा किया जा चुका है। सोमवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद तक प्रशासन की ओर से पटवारी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।
Comments
Post a Comment