4th and Last चिकित्सक का तबादला होने से चरमराई Health facility
भाजपा अध्यक्ष व Health Minister से भी की 41 पंचायतों में मूलभूत स्वास्थय सेवाएं देने की अपील दो साल से X-RAY न होने तथा CHC मे Bed घटाने से भी बढ़ा मर्ज
सिरमौर जनपद के उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह Hospital से 4th and Last चिकित्सक का तबादला होने के बाद गत सप्ताह Doctor विहीन हो चुके इस संस्थान में खाली पद भरे जाने को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा Chief Minister को मांग पत्र भेजा गया। Email व डाक से भेजे गए उक्त पत्र की प्रति Health Minister of Himachal Pradesh तथा BJP के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजी गई। विकास मंच पदाधिकारी आरडी शर्मा, अंकुर अरोड़ा, प्रोमिला, सुरेश, प्रताप सिंह, सुमित्रा व गुमान सिंह आदि ने मांग पत्र की प्रति जारी करते हुए यहां जारी बयान में क्षेत्र में बदहाल Health facilities के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई। यहां चिकित्सकों के चारों पद खाली होने, पिछले दो साल से एक्सरे तक न होने तथा बिस्तरों की संख्या एक तिहाई कम किए जाने से Patients को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विकास मंच ने करीब 80,000 की Population वाले स्वास्थय खंड संगड़ाह में बदहाल स्वास्थय सेवाओं तथा 50 फीसदी से ज्यादा Sub-centers बिना Staff बंद होने को क्षेत्रवासियों की सेहत से खिलवाड़ बताया। बदहाल स्वास्थय सेवाओं को लेकर गत 6, अप्रैल व 18 फरवरी को संगड़ाह मे विरोध प्रदर्शन कर चुकी जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि, उक्त मुद्दे को लेकर आगामी 8, अगस्त को एक बार फिर महिलाएं प्रदर्शन करेंगी। नियमानुसार हालांकि किसी सरकारी कर्मचारी से 8 घंटे से ज्यादा लगातार Duty नहीं जा सकती, मगर CHC संगड़ाह मे प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले चिकित्सकों को लगातार 12 से 24 घंटे काम करना पड़ रहा है। सीएचसी में न केवल चिकित्सकों व Drivers के क्रमशः चार व तीन पद खाली है, बल्कि अन्य मूलभूत स्वास्थय सुविधाएं भी उपलब्ध नही है।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अक्टूबर, 2011 में शिलान्यास के बावजूद पौने छह करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अब तक पूरा होना शेष है, हालांकि HP PWD के अनुसार दो करोड़ का शेष बजट मिलने पर अगले दो माह में उक्त भवन तैयार हो जाएगा। Government of Himachal Pradesh के नियमानुसार हालांकि सीएचसी में 40 Bed होने चाहिए, मगर यहां मई 2018 तक मौजूद 15 बिस्तर में से भी नए बीएमओ के आने के बाद पांच को हटाया जा चुका है। अस्पताल से पांच बेड हटाए जाने व एक Ward बंद किए जाने के बाद यहां दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या औसतन 40 से घटकर 10 के आसपास रह गई है तथा OPD करीब 200 से घटकर 💯 से भी कम रह गई है।
विकास मंच तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गत 19, नवंबर को यहां Mini Secretariat के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को भी बदहाल स्वास्थय सेवाओं को लेकर मांगपत्र सौंपा जा चुका है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 हेल्थ सबसेंटर में 52 में से 40 Health Workers के पद खाली है तथा 14 Sub-centers में कोई भी कर्मचारी न होने की चलते ताले जड़े हैं।
Comments
Post a Comment