पीड़ित युवती ने SDM व DSP संगड़ाह को सौंपी मारपीट की शिकायत
BPL list पर चर्चा की Video बनाने पर हुआ विवादसिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिवपुर में एक Lady द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही की Video बनाए जाने के बाद दो पक्षों में जमकर झड़प हुई। लात-घूंसे अथवा थप्पड़ बरसने के बाद कोरम पूरा होने के बावजूद ग्राम सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। ग्रामसभा की बैठक में BPL सूची में संशोधन अथवा कुछ लोगों के नाम गरीबी रेखा से हटाने पर चर्चा की वीडियो बनाने पर विवाद शुरू हुआ। Video बनाने वाली वाली लड़की द्वारा सोमवार को उनसे मारपीट अथवा अभद्र व्यवहार के मामले में SDM तथा उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह को लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा गए।
शिकायतकर्ता अमरा के मुताबिक रविवार को बैठक में मौजूद दो लोगों द्वारा उसे थप्पड़ मार कर अपमानित किया गया तथा कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। करीब 90 परिवारों के सदस्यों की इस सभा में उन्होंने कंठी राम नामक व्यक्ति पर बालों से पकड़कर उसे घसीटने का भी आरोप लगाया। पीड़िता के अनुसार बैठक में सचिव की वजाय एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा लिखित कार्यवाही की जा रही थी, जिस पर कईं ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तथा उसे वीडियो बनाने की राय दी।
उधर बीपीएल सूची में संशोधन संबंधी प्राथना पत्र लिखने वाले विजेंद्र सिंह के अनुसार वह मौजूद लोगों, Secretary व प्रधान के कहने पर एक Application लिख रहे थे। आरोपी कंठी राम ने भी बालों से खींचने व थप्पड़ जड़ने के इल्ज़ाम गलत बताए। Meeting में मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक वीडियो बनाने वाली 28 वर्षीय लड़की को थप्पड़ जड़े जाने के बाद उसके समर्थकों द्वारा भी एक आरोपी को पकड़ गया तथा इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी झड़प अथवा मारपीट हुई।
झड़प के बाद लोग खिसक गए तथा ग्रामसभा की कार्यवाही स्थगित की गई। पंचायत सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि, झगड़ा अथवा विवाद बढ़ने के चलते कोरम पूरा होने के बावजूद ग्राम सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। पंचायत प्रधान कंठी राम ने बताया कि, झगड़े के दौरान वह शौचालय गए थे तथा जल्द ग्राम सभा की अगली Date decide की जाएगी।
Comments
Post a Comment