SDM संगड़ाह के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन
एसडीएम ने ली किंकरी पार्क समिति की बैठक Midea द्वारा मामला उठाए जाने के बाद हरकत में आया प्रशासन
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में करीब 55 लाख की लागत से बनने वाले Park का निर्माण कार्य शुरू न होने को लेकर विभिन्न स्थानीय संगठनों द्वारा एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से एक बार फिर Prime Minister of India को मांग पत्र भेजा गया। बुधवार को भेजे गए उक्त पत्र में संगड़ाह विकास मंच व पार्क समिति आदि संगठनों के सदस्यों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द पार्क के लिए शेष Budget उपलब्ध कराने तथा निर्माण कार्य शुरू करने की अपील की।
विगत एक दशक से Midea की सुर्खियों में रहे इस पार्क का निर्माण शुरू न होने के लिए किंकरी पार्क समिति तथा विभिन्न स्थानीय संगठनों में प्रशासन व सरकार के प्रति नाराजगी है। सूबे में दो बार सरकार बदलने के बावजूद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं दलित प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में बनने वाले उक्त पार्क को लंबित रखे जाने का मामला पहले भी कईं बार क्षेत्र के विभिन्न संगठन प्रदेश व केन्द्र सरकार के समक्ष उठा चुके हैं। हरिजन लीग तथा पार्क समिति की शिकायत के बाद पहली, अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उक्त मामले में जल्द कार्यवाही के लिए हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया।
गत वर्ष तक जहां पार्क निर्माण का जिम्मा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को सौंपा गया था, वहीं चार माह पहले उपायुक्त सिरमौर द्वारा यह काम हिमुडा को दिया गया है। इस बहुचर्चित Park के लिए राजस्व विभाग अथवा प्रशासन द्वारा 24, अगस्त, 2018 को जहां Degree College संगड़ाह के समीप दो बीघा जमीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है, वहीं गत 28, जुलाई, 2018 को उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से इसके लिए शुरुआती बजट भी प्राप्त हो चुका है।
1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी 30, दिसंबर, 2007 को पंचतत्व में विलीन हो गई थी। DC सिरमौर अथवा स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से संगड़ाह में मौजूद राजस्व विभाग की करीब 616 बीघा में से दो बीघा जमीन उक्त के लिए Transfer की जा चुकी है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके पुर्थी के अनुसार संबंधित अधिकारियों को जल्द किंकरी पार्क निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश शहरी आवास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नाहन बीआर रघुवंशी ने कहा कि, किंकरी देवी पार्क का Estimate तैयार कर उपायुक्त सिरमौर को भेजा जा चुका है।
Comments
Post a Comment