यहां बिना Poster-Banner निकाला सरकार का जनमंच प्रचार वाहन

तहसीलदार संगड़ाह ने दिखाई जनमंच Pick-up को हरी झंडी
 हिमाचल के सामाजिक न्याय मंत्री की अध्यक्षता में होने वाले जनमंच का कम प्रचार प्रसार चर्चा में       
 सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में तीन दिन बाद आयोजित होने वाले जनमंच के प्रचार वाहन को बुधवार को तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल की अध्यक्षता में 7 जुलाई को आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार प्रसार के लिए रवाना की गई Pick-up में Poster व बैनर तक न होना क्षेत्र में चर्चाओं में है। क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की मानें तो इस इलाके में उक्त कार्यक्रम महज औपचारिकता के रूप में आयोजित किया जा रहा है तथा उद्घोषणा के लिए इस्तेमाल की गई पिकअप से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार SDM संगड़ाह के छुट्टी पर होने के चलते तहसीलदार द्वारा बतौर कार्यवाहक उपमंडलाधिकारी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। 
 Deputy Commissioner सिरमौर द्वारा हांलांकि लगभग सभी विभागों के अधिकारियों को जनमंच के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं, मगर मिनी सचिवालय भवन में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान कईं स्थानीय अधिकारी नजर नहीं आए। संबंधित अधिकारियों के अनुसार जनमंच के प्रचार प्रसार अलग-अलग माध्यमों से किया जा रहा है तथा उपायुक्त सिरमौर द्वारा इस बारे जिला मुख्यालय पर सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जा चुकी है। BRC Hall संगड़ाह में बुधवार को तहसीलदार अथवा कार्यवाहक एसडीम की अध्यक्षता में जनमंच को लेकर उपमंडल सगड़ाह के सभी मुख्य अधिकारियोंं की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है।

 7 जुलाई को आयोजित होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव करेंगे। गौरतलब है कि, एक ओर जहां प्रशासन अथवा सरकार द्वारा जनमंच के प्रचार-प्रसार के बड़े-बड़े दावे जा रहे हैं, वहीं क्षेत्र में दावों के मुताबिक प्रचार होता नहीं दिख रहा है। क्षेत्र के कईं आम लोगों को अब तक जनमंच की जानकारी नहीं है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह के अनुसार अब तक जनमंच के लिए दो दर्जन के करीब शिकायतें पंजीकृत हो चुकी है।

Comments