आश्वासन मिलने पर ABVP ने 26 घंटे बाद तोड़ा अनशन

BJP मंडल अध्यक्ष तथा SDM ने जूस पिलाकर खुलवाई हड़ताल
 10 दिन में खाली पद न भरे जाने पर दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी
 राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में ABVP द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल फिलहाल Staff का आश्वासन मिलने के बाद शनिवार को समाप्त हो गई। 26 घंटे बाद शनिवार बाद दोपहर दो बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, SDO Civil संगड़ाह राहुल कुमार, SHO जीतराम तथा प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज आदि द्वारा छात्रों को 10 से 15 दिनों में स्टाफ मुहैया करवाए जाने का भरोसा दिया गया। आश्वासन के बाद उन्होंने जूस पिलाकर छात्रों का अनशन समाप्त करवाया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर व भाजयुमो Block अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा के अनुसार महाविद्यालय में English तथा Math के प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। 

 उन्होंने कहा कि, सोमवार तक उक्त दोनों Assistant Professors के आदेश पहुंच जाएंगे तथा 15 दिन में Physical education व Chemistry आदि विषयों के पद भरे जाने के लिए प्रदेश के आला भाजपा नेताओं तथा संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है। शनिवार बाद दोपहर स्वास्थय अधिकारी डॉ ईशा द्वारा हड़ताली छात्रों की स्वास्थय जांच भी की गई। भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने चेताया कि, दस दिन की निर्धारित अवधि में स्टाफ न आने की सूरत में दोबारा भूख हड़ताल की जाएगी तथा उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

 शुक्रवार दोपहर 12 बजे परिषद के आठ सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे थे तथा 48 घंटे के लिए रखे गए उक्त अनशन को फिलहाल आश्वासन के बाद छात्रों ने 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया। विद्यार्थी परिषद Campus President मोहित जैन तथा राजेश्वर, तरुण, प्रदीप ठाकुर, सुनील व नेहा आदि ABVP पदाधिकारियों ने आश्वासन के मुताबिक खाली पदों को न भरे जाने की सूरत में College में तालाबंदी की भी चेतावनी दी। हड़ताली छात्रों ने कहा कि, संगड़ाह महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों के खाली पदों के चलते यहां से आधे से ज्यादा Science Student migrate हो चुके हैं तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र नाहन व सोलन आदि शहरों का खर्चा वहन करने में समर्थ नहीं है।

जानकारी के अनुसार इस महाविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के जहां 14 में से 10 छात्र Migrate हो चुके हैं, वहीं कुल मिलाकर विज्ञान विषय के 52 फीसदी छात्र यहां से पलायन कर चुके हैं। खाली पदों के मुद्दे पर गत 10 सितंबर तथा 21 अगस्त को भी छात्रों द्वारा बस अड्डा बाजार में प्रदर्शन किया जा चुका है तथा स्थानीय उपमंडलाधिकारी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजे जा चुके है। College में गत वर्ष से केमिस्ट्री, मैथ, फिजिकल एजुकेशन, संगीत व अंग्रेजी आदि विषय को लगाकर कुल आठ Assistant Professors के पद खाली पड़े हैं। इस महाविद्यालय से गत वर्ष B.Sc प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्रों का Result अब तक तैयार नहीं हो सका, जिसका कारण केमिस्ट्री का प्रवक्ता न होने के चलते उक्त विषय की असेसमेंट न भेजना बताया गया। महाविद्यालय के Principal डॉ दिनेश भारद्वाज ने कहा कि, आश्वासन के बाद Students ने फिलहाल अनशन समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि, यहां खाली पड़े खाली पद भरने को लेकर कईं बार Dipartment को लिखा जा चुका है।

Comments