Staff की कमी के मुद्दे पर दो बार प्रदर्शन कर चुके हैं छात्र
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में खाली पड़े 8 Subject के प्राध्यापकों के पदों को लेकर शुक्रवार से विद्यार्थी परिषद द्वारा भूख हड़ताल शुरू की गई है। ABVP के Campus President मोहित जैन तथा राजेश्वर, तरुण, प्रदीप ठाकुर व सुनील आदि परिषद पदाधिकारी दो दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं। College परिसर में हो रही 48 घंटे की उक्त Hunger Strike के बाद भी खाली पद न भरे जाने की सूरत में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह हड़ताल रविवार दोपहर तक चलेगी। छात्रों द्वारा हड़ताल शुरू किए जाने से पूर्व Principal को ज्ञापन भी सौंपा गया। संगड़ाह महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों के खाली के चलते यहां से आधे से ज्यादा Science Student पलायन कर चुके हैं। महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार B.Sc द्वितीय वर्ष के जहां 14 में से 10 छात्र कॉलेज से Migrate हो चुके हैं, वहीं प्रथम वर्ष में Staff न होने के चलते इस बार मात्र तीन दाखिले हुए। कुल मिलाकर विज्ञान विषय के 52 फीसदी छात्र यहां से पलायन कर चुके हैं।खाली पदों के मुद्दे पर गत 10 सितंबर तथा 21 अगस्त को भी छात्रों द्वारा बस अड्डा बाजार में प्रदर्शन किया जा चुका है तथा स्थानीय SDO Civil के माध्यम से हिमाचल सरकार को ज्ञापन भेजे जा चुके है। कॉलेज में गत वर्ष से केमिस्ट्री, मैथ, फिजिकल एजुकेशन, संगीत व अंग्रेजी आदि विषय को लगाकर कुल 8 Assistant Professors के पद खाली पड़े हैं। इस महाविद्यालय से गत वर्ष बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्रों का Result अब तक तैयार नहीं हो सका, जिसका कारण Chemistry का प्रवक्ता न होने के चलते उक्त विषय की असेसमेंट न भेजना बताया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज ने छात्रों से हड़ताल संबंधी Memorandum मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, यहां खाली पड़े विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों के पद PTA के माध्यम से भरने के लिए गत 15 जुलाई को साक्षात्कार रखे गए थे, मगर कोई भी उम्मीदवार हाजिर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, खाली पद भरने को लेकर कईं बार विभाग को लिखा जा चुका है।
बोगधार में PWD का उपमंडल कार्यालय शुरू
राजेश धीमान ने संभाला SDO का कार्यभार HP PWD Division Sangrah के अंतर्गत आने वाले बोगधार में शुरू हुए नए उपमंडल कार्यालय में शुक्रवार को राजेश धीमान द्वारा बतौर सहायक अभियंता कार्यभार ग्रहण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा 5 मई 2018 को उक्त कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी। शुक्रवार को बतौर सहायक अभियंता बोगधार कार्यभार संभालने के बाद राजेश धीमान ने कहा कि, वह अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे तथा क्षेत्र की सड़कों को बेहतरीन बनाने के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा सहित क्षेत्र के कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे। BJP नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, आगामी नवम्बर माह में Chief Minister उक्त कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
संगड़ाह में Judicial Court की मांग को लेकर CM से मिले भाजपाई
Hospital में खाली पदों को लेकर Health Minister को भी सौंपा मांग पत्र
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में ज्युडीशियल कोर्ट की मांग को लेकर क्षेत्र के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल HP Secretariat में मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल BJP Workers के अनुसार सीएम द्वारा उक्त मांग को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया गया। इससे पहले शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के भाजपा नेताओं का उक्त प्रतिनिधिमंडल संगड़ाह अस्पताल में खाली पड़े Doctors के 4 में से तीन पदों को जल्द भरे जाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से भी मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, मंडल सचिव सोम प्रकाश शर्मा, रेणुकाजी बोर्ड सदस्य प्रताप ठाकुर तथा पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज आदि ने बताया कि, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसी माह संगड़ाह में एक अन्य Doctor भेजे जाने के निर्देश विभाग को जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि, गत माह संगड़ाह अस्पताल में एक चिकित्सक की नियुक्ति हो चुकी है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला पंहुचे भाजपाइयों द्वारा संगड़ाह में Judicial Court खोलने के साथ-साथ यहां College में खाली पड़े प्राध्यापकों के पदों को लेकर भी मुख्यमंत्री मंत्री को भी मांग पत्र सौंपा गया।
7 माह से लटके संगड़ाह के 11 Private रूट
Buses की कमी के चलते से परेशानी झेल रही 41 पंचायतें
Police की सख्ती के बावजूद लोग Overloaded वाहनों में यात्रा पर मजबूर
विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी के बावजूद गत फरवरी माह में स्विकृत 11 प्राइवेट रूट को परिवहन विभाग द्वारा अब तक शुरू नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। करीब 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह मे बसों में खड़े होने की भी जगह न मिलने पर आए दिन लोग पिक-अप, वेन, मैक्स व जीप जैसे वाहनों की छतों पर यात्रा करते देखे जाते हैं। बुधवार प्रातः निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से संगड़ाह पंहुची एचआरटीसी की देवना-थनगा बस के परिचालक ने बताया कि, उक्त बस में 75 के करीब यात्री होने के चलते वह देरी से पहुंचे। कुछ Driver-Contacter की मनमानी के चलते भी यात्रियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। बंजार बस हादसे के बाद गत दिनों ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस के सख्त रवैए के बाद सुबह दस बजे से पहले संगड़ाह पंहुचने वाली HRTC की बसों के बार-बार आसपास के गांवों में न रूकने के बाद यहां विभिन्न छात्र संगठन प्रर्दशन भी कर चुके हैं। क्षेत्र में अब बिना Texy Permit के छोटे वाहनों में ओवरलोडिंग देखी जा रही है। ओवरलोडिंग रोकने के लिए नई बसें चलाने की बजाय केवल Police के इस्तेमाल से इलाके के लोगों में नाराजगी है, हांलांकि संबंधित विभाग यहां यातायात के साधन मुहैया करवाने के प्रति गंभीर नजर नही आ रहे हैं। बसों में न बिठाए जाने, चालक परिचालकों की मनमानी तथा नई बसों की मांग को लेकर गत 28, जून व 9, जुलाई को Students संगड़ाह में HRTC व हिमाचल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। क्षेत्र में मौजूद कईं निजी बसें जहां आए दिन शादियों तथा अन्य निजी कार्यक्रमों की Booking मिलने पर निर्धारित रूट पर नहीं जाती, वहीं उक्त बसों में बिना Passenger License के Driver व ओवरलोडिंग होना तथा छुट्टे न होने के नाम पर ज्यादा किराया लिए जाने की शिकायतें आना भी आम बात है। निजी व सरकारी बसों के चालक-परिचालकों में निर्धारित समय पर न चलने को लेकर बार-बार नोंक झोंक होना भी आम बात है। परिवहन निगम द्वारा क्षेत्र की अनदेखी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, पिछले नौ माह से संगड़ाह मे एचआरटीसी का कोई भी कर्मचारी नियुक्त न होने के कारण यहां Booking Counter बंद है तथा बसों की Timing व टिकटों की जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं है। हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा गत 28, मई 2018 को की गई घोषणा के मुताबिक आज तक हरिद्वार के लिए नौहराधार से पालर, संगड़ाह व बाईला होकर बस नहीं चली। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी अनिल भारद्वाज, शांता देवी, सत्या देवी, सुरेश, ललित, सरीता देवी, एचपी शर्मा, इंद्र सिंह व आशा चौहान आदि ने क्षेत्र में बसों की भारी कमी की ओर ध्यान न देने के लिए संबंधित विभाग के प्रति नाराजगी जताई। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के छात्र संगठनों द्वारा की जा रही तीनों मुख्य सड़कों पर संगड़ाह से दस Kilometer तक सुबह दस बजे से पहले एक अतिरिक्त एचआरटीसी बस चलाने की मांग भी सिरे नहीं चढ़ी। गौरतलब है कि, करीब 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र दो दर्जन बसें होने के चलते अधिकतर बसों व अन्य वाहनों में ओवरलोडिंग आम बात है। SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा 12, सितंबर, 2018 को भेजी गई क्षेत्र मे नए निजी बस रूट स्विकृत करने की प्रपोजल के मुताबिक परिवहन विभाग द्वारा गत फरवरी माह में क्षेत्र में 11 निजी बसों के रूट स्विकृत किए जा चुके हैं। विभाग के अनुसार मार्च माह से अब RTA की बैठक न होने के उक्त रुट शुरू नही हो सके। जिला सिरमौर मे बेरोजगार युवाओं को मिलने वाले कुल 26 में से 11 रूट अकेले Subdivision संगड़ाह के हैं तथा इनके लिए आवेदन भी मिल चुके हैं। गत सात वर्षों में इस उपमंडल में वाहन हादसों में क्षेत्र में 123 लोगों की जाने जा चुकी है, जिनमें से जिनमें से 55 की जान चार निजी Bus Accident में गई है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन के अनुसार फिलहाल क्षेत्र में कोई नई बस चलाने की प्रपोजल नहीं है। कार्यवाहक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि, उपमंडल संगड़ाह में कुल ग्यारह रूट स्विकृति हुए हैं तथा इनके लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि, आरटीए की आगामी बैठक में उक्त रूट चालू करने की अनुमति मिल सकेगी। डीएसपी संगड़ाह तथा स्थानीय SHO आदि अधिकारियों के अनुसार समय समय पर नियमों की अवहेलना करने वाले बस ओटरेटरों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है।
Employment Office संगड़ाह में दो दिन से नही हो रहा पंजीकरण
BSNL की कनेक्टिविटी न होने से बेरंग लौटे बेरोजगार
पटवारी पद के आवेदन के चलते जुटी भीड़
Comments
Post a Comment