Healthy Baby show में सानवी 1st
Ministry of Information and Broadcasting द्वारा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित तीन दिवसीय Workshop में दूसरे दिन Healthy Baby show का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में तीन साल से अधिक आयु वर्ग के 26 बच्चों ने भाग लिया। बेबी शो में सानवी प्रथम, आरोही द्वितीय तथा शिवान्य तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शुक्रवार को दूसरे दिन exhibition के माध्यम से मोदी 2.0 Government की 💯 दिनों की उपलब्धियां तथा केंद्र सरकार द्वारा देशहित में लिए गए साहसिक निर्णयों को लेकर भी जानकारी दी गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ SDM civil संगड़ाह राहुल कुमार ने किया। प्रदर्शनी के माध्यम से Government of India की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक बिल, यूएपीए कानून तथा नए मोटर वाहन अधिनियम आदि पर भी जानकारी दी गई।
शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कृष्णा द्वारा जहां जनपोषण योजना पर जानकारी दी गई, वहीं तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर द्वारा सुकन्या तथा योजना पर जानकारी दी गई। इस दौरान सिरमौरी लोक कलाकारों द्वारा नाटियों के माध्यम से भी केंद्र सरकार की योजनाओं तथा नीतियों की जानकारी दी गई। सूचना प्रसारण मंत्रालय की सहायक निदेशक चंडीगढ़ ब्यूरो सपना ने बताया कि, आज शनिवार को उक्त कार्यशाला का समापन होगा।
Illegal Mining रोकने के लिए गड्ढा खोदकर बंद की सड़क
संगड़ाह की संत माइन की शिकायतों पर खनन विभाग ने लिया Action
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भड़वाना में स्थित संत माइन पर Illegal Mining की आशंका के चलते विभाग द्वारा उक्त चुना खदान की सड़क को गड्ढा खोदकर Permanently बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गत 15 मार्च से शुरू हुई उक्त Limestone Mine के मालिक को सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में यहां पड़े पुराने पत्थर को उठाने की अनुमति दी गई थी तथा गत माह तय Stock समाप्त हो चुका है। विभाग के Mining Inspector द्वारा आस-पास के कुछ लोगों की मौजूदगी में उक्त Mine अथवा जंगल की तरफ जाने वाले संपर्क मार्ग पर गड्ढा खोदकर इसे बंद किया जा चुका है। संत माइन पर अवैध खनन की शिकायतें संबंधित अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री से कर चुके इसी क्षेत्र के ग्रामीण बबलू चौहान तथा पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही स्वंयसेवी संस्था सारा के मुख्य सचिव ने विभाग की इस कार्यवाही पर संतोष जताया। उन्होंने प्रदेश सरकार से उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही पांच चुना खदानों तथा साथ लगते Mining area में हो रहे अवैज्ञानिक व अवैध खनन तथा चूना पत्थर की Overriding को रोकने के लिए संगड़ाह में खान निरीक्षक की नियुक्ति तथा धर्म कांटा लगाने की मांग दोहराई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के गृह क्षेत्र में खनन से सरकार को लाखों का राजस्व प्राप्त होने के बावजूद यहां अवैध खनन रोकने के लिए मूलभूत व्यवस्थाएं न होने पर भी सारा NGO ने खेद जताया। जिला खनन अधिकारी सिरमौर सरीक चंद्रा ने शुक्रवार को खनन निरीक्षक की मौजूदगी में संत Mine के Link Road को गड्ढा खोदकर बंद किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, उपमंडल संगड़ाह में सरकार की अनुमति से चल रही सभी खदानों पर नियमानुसार ढंग से कार्य चल रहा है।
महिलाओं ने निकाली स्वच्छता ही सेवा रैली
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को आंगनबाड़ी Workers, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा महिला मंडलों के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। BDO संगड़ाह केडी कश्यप द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उक्त Rally को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बीडीओ कार्यालय से बस अड्डा बाजार तक निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली के दौरान महिलाओं ने स्थानीय व्यापारियों से Plastic का इस्तेमाल न करने तथा बाजार को साफ-सुथरा रखने की अपील की।
CCTV Cameras से बाजार पर लगातार नजर रखेगी Police
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में लगे CCTV cameras पर अब लगातार पुलिस की नजर रहेगी। शुक्रवार को उक्त कैमरों का Control room पुलिस सहायता कक्ष में स्थापित किया जा चुका है। Police Assistant Booth में अब तक बिजली न होने के कारण गत जुलाई माह में लगे उक्त सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण कक्ष इससे पहले एक निजी स्थान पर रखा गया था। जानकारी के मुताबिक वालिया माइन्स संगड़ाह तथा संत Mine द्वारा पुलिस को कैमरे तथा LED Donate किए गए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों तथा Road safety Club पदाधिकारियों के अनुसार सहायता कक्ष में तैनात होमगार्ड अथवा पुलिसकर्मी द्वारा लगातार कैमरों की निगरानी की जाएगी।
Comments
Post a Comment