नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने किया शिविर का शुभारंभ
विकास की धीमी गति पर Himachal Government को कोसा हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री Dr YS परमार का चुनाव क्षेत्र रह चुके रेणुकाजी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर Congress मंडल इकाई द्वारा Blood Donation camp का आयोजन किया गया। उपमंडल संगड़ाह के गांव खेगुआ में डॉ प्रेम के पुत्र एवं स्थानीय कांग्रेस विधायक के आवास पर आयोजित उक्त शिविर का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने किया।
इस दौरान मौजूद Congress workers द्वारा 40 Unit खून दान किया गया। शिविर से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सूबे में विकास की रफ्तार ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि, जयराम सरकार द्वारा हिमाचल की जनता पर करीब पंद्रह हजार करोड़ के कर्जे का बोझ चढ़ाया गया है, जबकि आला BJP नेताओं की घोषणाओं के बावजूद सूबे में 65 हजार करोड़ के National Highways का काम शुरू नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में देवभूमि में माफिया राज खूब फल-फूल रहा है तथा खनन, वन एवं शराब माफिया दोनों हाथों से हिमाचल को लूट रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, प्रदेश सरकार धारा 118 में छेड़छाड़ कर राज्य की जमीन की बंदरबांट करना चाहती है, मगर कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। अग्रिहोत्री ने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को पच्छाद Assembly उपचुनाव के लिए तैनात किए जाने को संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ना करार दिया। कार्यक्रम में स्थानीय MLA विनय कुमार, जिला परिषद सिरमौर के अध्यक्ष दलीप चौहान व मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान सहित लगभग सभी मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक विनय कुमार ने पिछले 8 वर्षों से उनके पिता डॉ प्रेम पुण्यतिथि पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए Workers का धन्यवाद किया।
प्रवक्ता संघ ने उपमंडल स्तर पर आयोजित की बैठकें
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की सिरमौर Unit द्वारा जिला के नागरिक उपमंडल राजगढ़, सराहन, नाहन, पांवटा साहिब, संगड़ाह व शिलाई में Union की स्थानीय इकाइयों की बैठकों का आयोजन किया गया। उक्त बैठकों के दौरान Subdivisin Units द्वारा प्रवक्ताओं की समस्याओं तथा सुझावों पर जिला कार्यकारिणी से चर्चा की गई। शनिवार को संपन्न उक्त बैठकों के दौरान दो बार हाजरी लगाने, प्रवक्ता पदनाम बहाली, उपप्रधानाचार्य का पदनाम देने, बिना बीएड प्रवक्ताओं को एक मुश्त नियमितीकरण मे छूट, College स्तर के लिए 25 प्रतिशत कोटे की मांग तथा प्रवक्ताओं की ग्रेड पे की विसंगति को दूर करना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
उक्त बैठकों मे जिला व सभी उपमंडल इकाइयों के लगभग 170 प्रवक्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेन्द्र पुण्डीर, उपप्रधान एमआर वर्मा महासचिव डॉ आईडी राही, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नरेन्द्र नेगी व मुख्य सरंक्षक रमेश चौधरी आदि मौजूद रहे। जिला प्रधान सुरेन्द्र पुण्डीर ने सभी प्रवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
Comments
Post a Comment