अब 2 नही, साढ़े 8 बीघा में बनेगा शानदार किंकरी Park

DC सिरमौर के निर्देशानुसार बढ़ाया गया साढ़े छः बीघा रकबा
 पार्क में Art Gallery बनाने संबंधी Proposal तैयार कर रहा है भाषा विभाग   

उपायुक्त के Inspection के बाद 3 माह में काम पूरा करने की कवायद जारी 
 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की शख्सियत के आगे केवल दो बीघा का Park बोना नजर आने के चलते Administration द्वारा इसके लिए 6 बीघा 11 बिस्वा अतिरिक्त Land की व्यवस्था की गई। Deputy Commissioner सिरमौर के निर्देशानुसार SDM Sangrah द्वारा हाल ही में उक्त भूमि संबंधी अधिकारिक अनुबंध प्रपत्र BDO संगड़ाह को जारी किया जा चुका है। बहुचर्चित इस पार्क में Art Gallery बनाने की Proposal पर भाषा विभाग द्वारा प्रारम्भिक Report बनाए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। Government College संगड़ाह के समीप निर्माणाधीन उक्त पार्क का निरीक्षण कर चुके District Language Officer द्वारा पार्क संबंधी Status रिपोर्ट भाषा विभाग के निदेशक को भेजी जा चुकी है।
 भाषा विभाग द्वारा यहां किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा भी लगाई जाएगी, हालांकि इसके लिए अभी Budget स्विकृत होना शेष है। गत दिनों किंकरी देवी पार्क समिति द्वारा यहां Museums अथवा आर्ट गैलरी बनाए जाने की मांग को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री को लिखा गया था। इसके अलावा उक्त पार्क में Tourism Dipartment का कैफे व पर्यटक सूचना केन्द्र बनाए जाने की प्रपोजल पर भी चर्चा जारी है, हालांकि अब तक इस बारे अधिकारिक पुष्टि होना शेष है। उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी द्वारा गत 19 दिसंबर को पार्क का निरीक्षण किए जाने के बाद करीब 12 साल से लंबित उक्त Park के निर्माण में तेजी आई। BDO office के मुताबिक पहली जनवरी 2020 को उक्त पार्क के लिए अतिरिक्त भूमि दिए जाने संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 

  पार्क समिति ने अतिरिक्त भूमि देने के लिए Deputy Commissioner सिरमौर का धन्यवाद किया। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने National Award विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में बनने वाले इस पार्क के Inspection के दौरान संबंधित अधिकारियों को मौजूदा बजट के मुताबिक तीन माह में उक्त पार्क का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। विभिन्न संगठनों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए शुरूआती Budget व Government Land का प्रावधान हो हुआ था। Civil Subdivision Headquarter संगड़ाह में वर्तमान में करीब 616 बीघा सरकारी जमीन मौजूद है, जिसमें से 8 बीघा 11 बिस्वा Land Park को दी गई। 

खंड विकास अधिकारी अधिकारी संगड़ाह कृष्ण दत्त, कनिष्ठ अभियंता यशपाल व किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार ने बताया कि, उपायुक्त के निर्देशानुसार तीन माह में निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला भाषा अधिकारी सिरमौर अनिल हारटा ने बताया कि, निर्माणाधीन किंकरी पार्क की Status Report विभाग के निदेशालय को भेजी जा चुकी है। SDM संगड़ाह राहुल कुमार, तहसीलदार आत्मा राम नेगी तथा कानूनगो हीरा सिंह ने बताया कि, पार्क के लिए 6 बीघा 11 बिस्वा अतिरिक्त Land दिए जाने संबंधी अधिकारिक पत्र खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को भेजा जा चुका है। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 Illegal व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें International महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बहरहाल किंकरी देवी पार्क से एक और जहां सिरमौर व प्रदेश की जनता को प्रर्यावरण प्रेम की सीख मिलेगी, वहीं क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Comments