सांसद कश्यप ने किया इंडोर स्टेडियम संगड़ाह का शिलान्यास

संगड़ाह की दो पेयजल योजनाओं के लिए जल जीवन मिशन के तहत 39 करोड़ स्वीकृत 
 संगड़ाह। लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने सोमवार को संगड़ाह में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। पुराने स्कूल मैदान में बनने वाले क्षेत्र के इस पहले इंडोर स्टेडियम के लिए अब तक सांसद निधि से 10 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। सांसद ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उज्जवला योजना तथा हिमाचल सरकार की ग्रिहणी सुविधा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, वर्तमान में सूबे के लगभग सभी परिवारों के पास रसोई गैस होना बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है।
 इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए धारा 370 हटाने तथा नागरिकता कानून को लागू करने जैसे साहसिक निर्णयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार के इस तरह के फैसलों की बदौलत आज हर तरह से हमारी सरहदें सुरक्षित है तथा कोई भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। 

 सांसद ने कहा कि, केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत उपममंडल संगड़ाह में 39 करोड की दो योजनाएं स्वीकृत हो चुकी है। इनमें से घाटों, गनोग, भाटगढ़, माइना, बाउनल व रजाना आदि पंचायतों को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली योजना के लिए जहां 25 करोड़ 54 लाख स्वीकृत हुए हैं, वहीं पालर अंधेरी, सैंज व लुधियाना आदि पंचायतों की उठाऊ पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ 20 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। कुल मिलाकर अकेले संगड़ाह तहसील में विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए करीब 50 करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है। 

 सांसद ने कहा कि, केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली भाजपा सरकारों की बदौलत जिला सिरमौर व हिमाचल में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। शिलान्यास समारोह के दौरान भाजपा नेता बलबीर चौहान, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार, स्थानीय तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, तहसील कल्याण अधिकारी, शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर व भाजपा नेता प्रताप सिंह, विजेंद्र शर्मा, बलवीर ठाकुर तथा बहादुर सिंह सहित कईं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 
 
इस दौरान लोक सभा सांसद ने संगड़ाह के साथ लगते गांव जावगाधार में महिला भवन के लिए दो लाख, सामूहिक रसोईघर रेडली के लिए एक लाख तथा टिकरी व डाहर गांव में बनने वाले सामूहिक चबूतरों के लिए क्रमशः 50-50 हजार की सांसद निधि जारी करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने क्षेत्र के जमा दो विद्यालय लाना पालर के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया तथा चार दिन तक चली गणतंत्र दिवस क्रिकेट ट्रॉफी का समापन भी किया।

Comments