बर्फीली सड़क पर फिसली Car ने ली 2 की जान

खबर नामा संगड़ाह 

पुलिस ने की बर्फीली सड़कों पर Driving न करने की अपील 
 संगड़ाह। संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर मंगलवार को बर्फबारी के दौरान स्कीड होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिरी कार HP- 79-0861 में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त कार हरिपुरधार से संगड़ाह की तरफ आ रही थी तथा बड़याल्टा नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार गांव बयोंग के 45 वर्षीय शिक्षक प्रेम दत्त शर्मा तथा चुनवी गांव के 26 वर्षीय शुभम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। लगी बर्फबारी के दौरान बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों तथा पुलिस प्रशासन द्वारा मृतकों के शव को खाई से निकाला गया। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मामले की तहकीकात जारी है।
 बर्फीली सड़कों पर न जाने की अपील

 संगड़ाह। बर्फबारी के दौरान संगड़ाह-चौपाल पर मंगलवार को कार हादसे में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को बर्फ से प्रभावित सड़क पर न जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस सहायता कक्ष संगड़ाह में मौजूद होमगार्ड अथवा पुलिस कर्मी द्वारा यहां से गुजरने वाले सभी चालकों को मंगलवार बाद दोपहर से सभी चालकों को उक्त बर्फीली सड़क पर न जाने की कहा गया। इसके बावजूद बर्फ देखने आए पड़ोसी राज्यों के कईं Tourists व सिरमौर के अंदरूनी हिस्सों के लोग बर्फबारी के दौरान संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर जाने से बाज नहीं आए। डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि, सभी चालकों से हिमपात के दौरान बर्फ से प्रभावित सड़कों पर ड्राइविंग न करने की अपील की जा रही है।
 किंकरी पार्क समिति ने MP के माध्यम से PM को भेजा पत्र 

निर्माणाधीन Park के लिए अतिरिक्त Budget की मांग

 किंकरी देवी पार्क समिति ने लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप के माध्यम से प्रधानमंत्री को संगड़ाह में निर्माणाधीन Kinkri Park के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने के लिए मांग पत्र भेजा। समिति अध्यक्ष विजय आजाद तथा सचिव बिजेंद्र कुमार द्वारा Indore 🏟️ Stadium Sangrah के शिलान्यास के दौरान सोमवार को उक्त मांग पत्र सौंपा गया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि, पहले उक्त Park के लिए मात्र 2 बीघा उपलब्ध करवाई गई थी। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूर्थी के निर्देशानुसार हाल ही में स्थानीय उपमंडल प्रशासन द्वारा अब कुल करीब 8 बीघा जमीन की व्यवस्था करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। पार्क निर्माण के लिए अब तक मात्र साढ़े 12 लाख का बजट उपलब्ध है तथा यहां भाषा विभाग की Art Gallery, पर्यटन विभाग के सूचना केंद्र तथा खेल विभाग के क्रीड़ा परिसर के लिए Budget मिलना शेष है। इससे पूर्व वर्ष 2016 में हरिजन लीग हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष केएल कौंडल तथा विभिन्न स्थानीय संगठनों द्वारा उक्त पार्क का निर्माण कार्य लंबित होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को लिखा गया था। पहली अगस्त 2016 को PMO द्वारा इस बारे हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद गत 14 दिसंबर को निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 19 दिसंबर 2019 को Deputy Commissioner सिरमौर पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं। पार्क के अलावा सांसद को संगड़ाह में Judicial Court व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय खोलने, Bus-Stand तथा APRO आदि लंबित मांगों को लेकर भी क्षेत्रवासियों द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। संगड़ाह विकास मंच की ओर से BJP मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर द्वारा उक्त मांग पत्र सौंपा गया। सांसद ने क्षेत्रवासियों की सभी जायज मांगे केंद्र व प्रदेश Government से पूरा करवाने का भरोसा दिया। 
 MP को कतरनों के Bag भेंट कर दिया Plastic Free भारत का संदेश
 सिलाई के दौरान बचने वाले फालतू कपड़े के Carry Bag बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित करने वाले संगड़ाह के एसके टेलर द्वारा सांसद व उनके साथ मौजूद गणमान्य लोगों को उक्त बैग वितरित किए गए। इस दर्जी को जिला प्रशासन द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित भी किया जा चुका है। बस अड्डा बाजार में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले उक्त शख्स की इस बड़ी सोच की प्रदेश भर में चर्चा में है। 17 अक्टूबर 2019 को आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित NSS Camp में मौजूद करीब 60 छात्रों व शिक्षकों को कपड़े के थैले वितरित करने के बाद गत 24 नवंबर को वह लुधियाना स्कूल तथा 29 दिसंबर 2019 को Degree College संगड़ाह के छात्रों व शिक्षकों को भी उक्त झोले निशुल्क बांट चुके हैं। दर्जी की छोटी सी दुकान से अपना जीवन यापन करने वाले सुरेश कुमार ने बातचीत में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने अपने इलाके को पोली बैग मुक्त करने के लिए यह प्रयास किया। Member of Parliament ने टेलर के इस प्रयास की सराहना की।
 High School माइना में मेधावी छात्र पुरस्कृत 

संगड़ाह। Education Block संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले High School माइना में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान दसवीं कक्षा के मानसी व कार्तिक को Best Student of the Year चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक विनय कुमार ने की। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। स्थानीय मुख्याध्यापक द्वारा School की Annual Report पढ़ी गई। अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहने वाले सभी Student को बतौर मेधावी छात्र पुरस्कृत किया गया। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अनुशासन में अव्वल रहने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।


निजी Schools से 10 तक मांगे आवेदन 

संगड़ाह। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक द्वारा सिरमौर जिला के सभी Private Schools से सत्र 2020-21 के लिए 8वीं कक्षा तक के लिए नवीनीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बारे जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में उपनिदेशक द्वारा 10 फरवरी तक नवीनीकरण आवेदन संबंधी प्रपत्र जमा की जाने को कहा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह ने बताया कि, क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों को निर्धारित अवधि तक नवीनीकरण हेतु आवेदन के लिए सूचना दी जा चुकी है।

Comments