खबरनामा सिरमौर 👇
थूकने व बिना Mask घूमने पर संगड़ाह Police ने 5 पर लिया Action
थाना प्रभारी जीतराम द्वारा Lock-Down को लेकर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना के लिए उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके अलावा सड़क पर थूकने वाले एक चालक का भी चालान किया गया। District Magistrate सिरमौर द्वारा सोमवार को दी गई ढील के चलते वाहनों की आवाजाही अचानक कईं गुना बढ़ गई तथा लोगों की भी काफी भीड़ देखी गई। पुलिस द्वारा बाजार में मौजूद लोगों से Social Distancing की अनुपालना करने की भी अपील की गई। सोमवार को खुले ढाबे अथवा रेस्टोरेंट संचालकों को केवल खाना घर तक छोड़ने व लोगों को अंदर न बिठाने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा बाजार में बेतरतीब ढंग से खड़े आधा दर्जन वाहनों के चालान भी काटे गए। पुलिस की सख्ती के बाद लोग नियमों का पालन करते दिखाई दिए।
वाहनों को छूट से संगड़ाह में बढ़ी भीड़
2 ATM बंद होने से बैंकों के बाहर लगा जमघट
संगड़ाह। नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को दी गई छूट के चलते हैं अचानक लोगों की भीड़ बढ़ती देखी गई। Bus-Stand बाजार में मौजूद UCO बैंक के बाहर सबसे ज्यादा लोग देखे गए, काफी लोग हालांकि बाजार में घूमते भी नजर आए। बैंक के बाहर लगी भीड़ का मुख्य कारण यहां मौजूद सहकारी बैंक की एटीएम करीब डेढ़ साल से तथा यूको बैंक एटीएम 5 माह से बंद होना समझा जा रहा है। SBI ATM में केवल एसबीआई कार्ड ही चल रहे हैं। दुकानों के बाहर के शुरुआती दिनों में हालांकि सोशल डास्टेंसिंग के लिए गोले अथवा लक्ष्मण रेखा बनाई गई थी, मगर इन दिनों अक्सर लोग दुकानों में घुसकर ही सामान लेते देखे जाते हैं। पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़े सात वाहनों के गलत पार्किंग के चालान किए गए। SHO संगड़ाह जीत राम द्वारा बिना मास्क घूम रहे 4 लोगों के चालान किए गए। इसके अलावा सड़क पर थूकने के लिए भी एक शख्स का चालान हुआ। पुलिस की सख्ती के बाद बाजार से भीड़ कम होती नजर आई। युको व राज्य सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों ने कहा कि, एटीएम संभवत: लाकडाउन के बाद ही ठीक हो सकेंगे।किंकरी देवी पार्क का निर्माण कार्य शुरू
Lockdown के चलते बंद हुआ था काम
संगड़ाह। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में निर्माणाधीन Park का काम लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद फिर से शुरू हो गया। Government Degree College संगड़ाह के समीप निर्माणाधीन उक्त पार्क का निरीक्षण कर चुके जिला भाषा अधिकारी द्वारा यहां Art Gelry बनाए जाने संबंधी Status Report भाषा विभाग के निदेशक को भेजी जा चुकी है। भाषा विभाग द्वारा यहां किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा भी लगाई जाएगी, हालांकि इसके लिए अभी बजट स्विकृत होना शेष है। इसके अलावा उक्त पार्क में पर्यटन विभाग का कैफे व पर्यटक सूचना केन्द्र बनाए जाने की प्रपोजल पर भी चर्चा जारी है। उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी द्वारा 19 दिसंबर 2019 को पार्क का निरीक्षण किए जाने के बाद करीब बारह साल से लंबित उक्त पार्क के निर्माण में तेजी आई। विभिन्न संगठनों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए शुरूआती बजट व सरकारी जमीन का प्रावधान हो हुआ था। पार्क निर्माण कार्य देख रहे किंकरी देवी के पौत्र एवं पंचायत के वार्ड सदस्य विजेंद्र कुमार ने बताया कि, उपायुक्त के निर्देशानुसार जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व Prime Minister of India अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बहरहाल किंकरी देवी पार्क से एक और जहां सिरमौर व प्रदेश की जनता को प्रर्यावरण प्रेम की सीख मिलेगी, वहीं क्षेत्र में पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।जिला में प्रवेश करने वाले में Covid-19 का लक्षण दिखा तो भेजा जाएगा Quarantine Center
नाहन। दूसरे राज्यो से जिला सिरमौर में प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति का Body Temperature अगर सामान्य से अधिक होगा या उसमे सर्दी, खांसी जैसे लक्षण होंगे तो उसे जिला में अंतर राज्य प्रवेश द्धार पर बनाये गए Quarantine सुविधा केंद्र में 14 दिनों के लिए रखा जायेगा। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने 26 अप्रैल 2020 को जारी किये आदेशों की निरंतरता में जारी किए। उन्हाने बताया कि, जिला निगरानी इकाइयां तथा Block Medical Officer यह सुनिश्चित करेंगे कि, दूसरे राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले सभी असिम्पटोमैटिक व्यक्तिओं को उनके घरों पर ही 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाये तथा अतिरिक्त 14 दिनों की सक्रिय निगरानी में रखा जाये। ऐसे सभी व्यक्तिओं की जानकारी कोविड-19 पोर्टल पर भी डाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि, दूसरे राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति को अपने स्मार्ट फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। खंड चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करेगा की एक निगरानी कर्मी को क्वारंटाइन किये गए व्यक्ति की सेहत जांच के लिए लगाया जाये तथा होम क्वारंटाइन वाले व्यक्ति की जिओ-लोकेशन को उसके Mobile में कोरोना मुक्त हिमाचल Application पर फ्रीज किया जाये। ग्राम पंचायत ऐसे सभी व्यक्तियों की जानकारी स्थानीय आशा कार्यकर्ता से सांझा करेंगी।
सिरमौर में Curfew के दौरान ढील अब प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक: DC
कर्फयू के दौरान सांय 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक गैर जरूरत की सभी आवजाही रहेगी पूर्णतः प्रतिबंधित
नाहन। जिला सिरमौर में आगामी आदेशों तक Curfew के दौरान ढील प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे की जगह अब प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दी गई है। कर्फयू में छूट के समय में बदलाव करने का निर्णय स्थानीय लोगो से चर्चा करने के बाद लिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि ,शहरी क्षेत्रों में दुकानें वैकल्पिक आधार पर खुलेंगी जिसके लिए सम्बंधित स्थानीय निकाय द्वारा दुकानों को लाल और हरे रंग से चिन्हित किया गया है। लाल रंग से चिन्हित दुकानें सोमवारए बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी तथा हरे रंग से चिन्हित दुकानें मंगलवारए वीरवार और शनिवार को खुलेंगी। यह आदेश दवाइयां, फल, सब्जी, दूध, बेकरी यूनिट और उचित मूल्य की दुकानों आदि को छोड़कर शहरी क्षेत्र की सभी दुकानों पर लागु होंगे। दुकानदारों को अपनी दुकान के अंदर तथा बाहर दोनों तरफ पक्के घेरे बनाने होंगे ताकि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के अन्दर आवजाही के लिए पास की आवश्यकता नही होगी तथा आवजाही का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ही रहेगा, अगर कोई व्यक्ति कर्फयू में ढील के समय से पहले व बाद में बेवजह घूमता पाया गया तो उस वाहन का चालान किया जाएगा। कर्फयू के दौरान सांय 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक गैर जरूरत की सभी आवजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
उपायुक्त सिरमौर ने व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए कहा है कि, वह मास्क व Sanitizer का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करते हुए Social Distancing के नियमों का पालन सही तरीके से करें ताकि इस कोरोना सक्रंमण को फैलने से रोका जा सके।
Comments
Post a Comment