City Beautiful से छूटे 169 सिरमौरी कालाअंब-पांवटा में अटके

7 Buses में आए लोगों को प्रशासन ने एहतियातन किया Quarantine
नाहन। अब तक City Beautiful में रहने पर गर्व महसूस करने वाले सिरमौर जैसे दूरदराज जिले के लोग इन दिनों अपने दुर्गम इलाके अथवा गांव आने के लिए भी तरस गए हैं। वैश्विक Coronavirus संकट के बीच पड़ोसी राज्यों में फंसे लोगों की हांलांकि हिमाचल में वापसी शुरू हो गई है मगर Administration द्वारा इन्हें सीमा में प्रवेश के साथ ही Quarantine किया गया। मंगलवार को जिला सिरमौर के 169 लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की 7 बसें कालाअम्ब पहुंची, जहां इन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारन्टीन कर दिया गया है। इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। District Magistrate सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया कि, जिला सिरमौर से चंडीगढ़ गई 7 बसें बाहरी राज्यो में फसे लोगों को लेकर कालाआम्ब पहुंची। सभी यात्रियों को Buses से उतार कर मौके पर आई Medical Team ने थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन को भी सुनिश्चित किया, जिसके बाद सभी को क्वारन्टीन कर दिया गया। Government of Himachal Pradesh के दिशानिर्देशों के अनुसार चंडीगढ़ व अन्य राज्यों में शिक्षा ग्रहण व काम के लिए गए हिमाचली लोग Lock-Down के चलते पिछले 40 दिनों से बाहरी राज्यो में फंसे हुए थे। जिन्हें प्रशासन द्वारा HRTC की बसों के माध्यम से जिला में वापस लाया गया है। इसके अंतर्गत पिछले कल जिला सिरमौर से 7 बसों को चंडीगढ़ के हिमाचल भवन भेेेेजा गया था।
   उपायुक्त ने बताया कि, चण्डीगढ से लाए जिला वासियों में शिलाई व पांवटा के लोगों को संस्थागत क्वारनटीन सेन्टर पांवटा साहिब में रखा गया है। Civil Subdivision नाहन, संगडाह व पच्छाद के लोगों को हिमालयन संस्थागत क्वारनटीन सेन्टर कालाआम्ब में रखा गया है। इस मौके पर उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।
 सिरमौर में 3 साल पूरे होने पर भी नियमित नहीं हुए JBT शिक्षक 

Lock-down व उपनिदेशक की सेवानिवृत्ति से लटके 84 Teachers 

संगड़ाह। जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले सभी Education Block में तीन साल की निर्धारित अवधि पूरी कर चुके JBT अध्यापकों को नियमित करने की प्रक्रिया गत मार्च माह से लॉक डाउन व अन्य अड़चनों के चलते लंबित है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा हालांकि इस बारे संबंधित दस्तावेज प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशालय को भेजे जा चुके हैं, मगर विभाग के अनुसार राष्ट्रीय लॉक डाउन तथा उपनिदेशक की सेवानिवृत्ति के चलते संबंधी मामला लंबित है। संबंधित कर्मचारियों के अनुसार अप्रैल माह में National Lockdown के बाद गत सप्ताह उपनिदेशक सेवानिवृत्ति हो गए। OSD उमेश बहुगुणा को हांलांकि प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार मिल चुका है, मगर उन्हें सभी शक्तियां प्रदान करने संबंधी विभागीय आदेश मिलना शेष है। तीन साल की अवधि पूरी कर चुके जिला सिरमौर के उक्त अध्यापकों द्वारा गठित अनुबंध जेबीटी शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को जारी बयान में प्रदेश सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई। उन्होंने कहा कि, हिमाचल के बिलासपुर में जहां उनके साथ मार्च माह में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध जेबीटी शिक्षकों को नियमित किया जा चुका है, वहीं कुछ अन्य जिलों में प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सिरमौर के उक्त अध्यापकों को नियमित न होने से हर माह करीब 12,000 रुपए वेतन का नुकसान हो रहा है। सबसे ज्यादा तेरह जेबीटी शिक्षक संगड़ाह Block में Regular होने हैं। खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह रविंद्र चौहान के अनुसार अनुबंध जेबीटी शिक्षकों के संबंधित दस्तावेज शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय सिरमौर को भेजे जा चुके हैं। कार्यवाहक शिक्षा उपनिदेशक उमेश बहुगुणा व डीलिंग हैंड सुरेश शर्मा के अनुसार अभी कार्यवाहक उपनिदेशक को सभी कार्य करने के लिए विभाग द्वारा अधिकृत किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि, विभाग द्वारा सभी शक्तियां प्रदान किए जाते ही उक्त अध्यापकों के नियमितीकरण संबंधी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 42वें दिन भी Police की हिदायत के बाद बंद हुई दुकानें

National Lock-Down के 42 दिन बाद भी उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में कईं दुकानदारों व आम लोगों में आंतरिक अनुशासन नहीं देखा गया। शुरुआती दिनों में दुकानों के बाहर लगाई गई लक्ष्मण रेखा को तो ग्राहक व Shopkeepers भूल ही गए। मंगलवार को 42वें दिन भी अधिकतर स्थानीय दुकानदार Police की हिदायत व तय समय के बाद दुकानें बंद करते दिखे। हिमालयन Mine से चूना पत्थर के कुछ Overload Truck भी निकलते दिखे।

दुकान से 12 लीटर अवैध शराब बरामद 

Police ने गुप्त सूचना मिलने पर ली तलाशी 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लाना-चेता गांव में पुलिस द्वारा धर्मपाल नामक Shopkeeper से दुकान से 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। चौकी प्रभारी नौहराधार चेतन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर धर्मपाल की दुकान में छापेमारी की गई, तो वहां दो-दो लीटर की 6 Plastic की बोतल में 12 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा सोमवार को आरोपी के खिलाफ हिमाचल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है। इसके अलावा संगड़ाह कस्बे में Police द्वारा Mask न पहनने के लिए सोमवार को 4 व मंगलवार को 3 लोगों के चालान किए गए। Coronavirus संक्रामण रोकने के लिए पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों अथवा सड़क पर थूकने वालों के भी चालान किए जा रहे हैं।

Comments