स्वास्थ्य खंड की 41 पंचायतों के लोग करवा सकेंगे Test
खबरनामा सिरमौर 👇
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में Ouarantine किए गए लोगों तथा अन्य संदिग्धों को अब Coronavirus संबंधी जांच के लिए 65 Kilometer दूर जिला मुख्यालय नाहन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्षेत्र में कुल 80 लोग होम क्वारेंटाइन तथा 2 संस्थागत संगरोध किए गए हैं। पुराने तहसील कार्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को SDM IAS राहुल कुमार, DSP अनिल धौलटा तथा बीएमओ डॉ यशवंत आदि की मौजूदगी में कोविड-19 Sampling Booth शुरू किया गया। उपायुक्त सिरमौर के अनुसार जिला के नाहन व पांवटा के अलावा अब उपमंडल मुख्यालय संगडाह, राजगढ व सराहां में भी सैम्पलिंग होगी। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार तथा BMO डॉ यशवंत ने बताया कि, शुक्रवार को संगड़ाह में पानीपत, करनाल व पूणे से आए अजीत, नितीश व राजेश के कोविड के सैंपल लिए गए। उक्त सैंपल कसौली स्थित Laboratory के लिए भेजे गए हैं।
संगड़ाह के स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी 200 PPE Kit
Corona Warriors को वितरित होंगे विधायक निधि से मिले सुरक्षा उपकरण
संगड़ाह Hospital में Social Distancing @ 0
राष्ट्रीय Lock-Down के दौरान शुक्रवार को 59th Day Sangrah Hospital में Social Distancing का नामोनिशान नहीं दिखा। Doctor के इंतजार में बाहर लगे Branches पर बैठे कईं मरीजों के बीच 1 मीटर तो दूर 1 Inch भी जगह नहीं थी। Bus-Stand बाजार मे Police के डर से ही सही 59 वें दिन काफी लोगों में आंतरिक अनुशासन नजर आया, हालांकि कईं लोग अब भी Police व कैमरा देखकर हरकत में आते दिख रहे हैं। कईं स्थानीय Shopkeepers, Drivers तथा आम लोगों को चौथे चरण में भी पुलिसकर्मियों के कहने के बाद Social Distancing अथवा लॉक डाउन को लेकर DM द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना याद आ रही है।
DC सिरमौर ने एक Facebook मैसेज पर उपलब्ध करवाई आयुष किट
शारीरिक रूप से अक्षम दो भाई और बुजुर्ग दम्पति ने की थी आयुष किट की Appeal
नाहन 22 मई - DC सिरमौर डॉ आरके परूथी ने एक बेसहारा परिवार के बुजुर्ग दम्पति तथा उनके शारिरिक रूप से अक्षम दो बेटों को आयुष Kit उपलब्ध करवाई, समशमनी वटी -250 एमजी, आयुष काढ़ा और आर्सेनिक एल्बम -30 (होम्योपैथिक) शामिल हैं। इस आयुष काढ़ा में तुलसी, दालचीनी, सौंठ और कालीमिर्च जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं, जोकि Coronavirus से बचाव करने के साथ साथ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होती है। लोग इसे बेहतर प्रशासन की मिसाल बता रहे है। अनील शर्मा, गांव तालों, डा नाहन जिला सिरमौर का निवासी है, जोकि शारिरिक रूप से अक्षम है।
उन्होने गत वीरवार की प्रातः DC सिरमौर फेसबुक पेज पर संदेश के माध्यम से आयुष किट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आयुर्वेदिक विभाग को उन्हें तुरन्त आयुष किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया था। आयुर्वेदिक विभाग ने तत्परता से आदेशों पर अमल करते हए अनील शर्मा को सांय तक आयुष किट उपलब्ध करवा दी।
अनील शर्मा ने बताया कि, उनके परिवार में चार सदस्य है, माता-पिता के अलावा वह दो भाई है और दोनों ही शारिरिक रूप से चलने में असमर्थ है। इसी कारण उन्होने वीरवार को डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर आयुष किट के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया था तथा उपायुक्त द्वारा उनके संदेश पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए सांय तक उन्हें आयुष किट उपलब्ध करवा दी थी। अनील शर्मा तथा उनके परिवार के सदस्यों ने आयुष किट उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त का धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment