खबरनामा सिरमौर 👇
MP व MLA कर सकेंगे शिमला व अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा
नाहन। जिला सिरमौर में ऐसे सभी औद्योगिक श्रमिक जो जिला में अपने आवास से उद्योग के बीच 3 किलोमीटर के दायरे में रहते है, उन्हें प्रातः 7 से शाम 7 बजे तक Curfew के दौरान आवजाही की अनुमति दी गई है। यह आदेश District Magistrate Sirmour डॉ आरके परूथी ने दिए। उन्होंने बताया कि, कर्फ्यू के नियम MP व विधायकों की with Staff आवाजाही पर लागू नही होंगे तथा वह जिला से शिमला व शिमला से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर सकेंगे। सिरमौर में आयुर्वेदिक विभाग ने 2,145 से आयुष किट किए वितरित : DC
आयुर्वेदिक विभाग छः नोडल अधिकारियों की देखरेख में वितरित कर रहा है आयुष काढ़ा
नाहन। जिला सिरमौर में 2,145 से अधिक आयुष किट Home Ouarantine किए गए व्यक्तियों व Corona वारियर्स को जिनमें पुलिस कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर उपलबध करवाई गई है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने दी। उन्होने बताया कि, प्रदेश के Chief Minister जय राम ठाकुर द्वारा आयुष किट लॉन्च करने के उपरान्त जिला सिरमौर में भी आयुष किट लॉन्च किया गया और जिला में 17 मई, 2020 से पहले आबंटित करने का लक्ष्य रखा गया। इसके तहत होम क्वरंटाईन किए गए व्यक्तियों और कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता के आधार पर यह किट उपलब्घ करवाया जा रहा है। इस आयुष किट में समशमनी वटी -250 एमजी, आयुष काढ़ा और आर्सेनिक एल्बम -30 (होम्योपैथिक) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष काढ़ा में तुलसी, दालचीनी, सौंठ और कालीमिर्च जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं। यह आयुष किट इन लोगों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में अब तक 2145 से अधिक लोगों को यह किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिसमें नाहन व पांवटा शहरी क्षेत्र में 198 और 158 होम क्वरंटाईन किए गए लोग शामिल है। इसके अतिरिक्त 1,790 से अधिक कोरोना वारियर्स को भी अब तक यह किट उपलब्ध करवा दी गई है। इस किट को शिलाई, पांवटा साहिब, राजगढ, नाहन, पच्छाद तथा संगडाह में उपलब्ध करवाने के लिए छः नोडल अधिकारियों के अंतर्गत सात टीमों का गठन आयुर्वेदिक विभाग ने किया है। उन्होने बताया कि, जिला के सभी पंचायतों में आगामी दिन में यह किट होम क्वरंटाईन किये व्यक्तियों व दस साल से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को उपलब्ध करवा दी जाएगी।
खबर छपने के बाद नियमित हुए सिरमौर के 84 JBT Teachers
Media द्वारा मामला प्रकाशित किए जाने के बाद हरकत में आया विभाग
उपनिदेशक की सेवानिवृत्ति बताया गया देरी से नियमितीकरण का कारण
संगड़ाह। जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षा खंडों में तीन साल की निर्धारित अवधि पूरी कर चुके JBT Teachers को नियमित करने की प्रक्रिया गत मार्च माह से लंबित रहने के मुद्दे पर Midea द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद विभाग हरकत में आता दिखा। Education Dipartment द्वारा उक्त शिक्षकों को नियमित किए जाने संबंधी Order जारी किए गए हैं तथा शुक्रवार को उक्त आदेश मिलने के बाद शनिवार को अधिकतर शिक्षकों द्वारा Joining भी की जा चुकी है। संबंधित शिक्षा अधिकारियों द्वारा हालांकि इस बारे खंड स्तर से हालांकि दस्तावेज प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशालय को भेज दिए गए थे, मगर National Lock-Down तथा उपनिदेशक की सेवानिवृत्ति के चलते संबंधी मामला लंबित रहा। संबंधित कर्मचारियों के अनुसार अप्रैल माह में राष्ट्रीय लॉक डाउन के बाद गत सप्ताह उपनिदेशक सेवानिवृत्ति हो गए। तीन साल की अवधि पूरी कर चुके जिला सिरमौर के उक्त अध्यापकों द्वारा गठित अनुबंध जेबीटी शिक्षक संघ नियमितीकरण पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, हिमाचल के बिलासपुर में जहां उनके साथ मार्च माह में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके Contract JBT शिक्षकों को उनसे पहले नियमित किया जा चुका है। सिरमौर के उक्त अध्यापकों को नियमित न होने से हर माह करीब 12,000 रुपए वेतन का नुकसान हो रहा था। सबसे ज्यादा तेरह जेबीटी शिक्षक संगड़ाह Block में रैगुलर होने हैं। शिक्षा निदेशक तथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों के अनुसार अधिकतर अनुबंधित जेबीटी शिक्षक नियमितीकरण संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रीज्वाइनिंग की जा चुकी है।
संगड़ाह में 197 होम क्वारेंटाइन
संगड़ाह। गोवा से लौटे एक स्थानीय युवक को शनिवार प्रातः प्रशासन द्वारा संगड़ाह में Ouarantine किया गया। साथ लगते गांव लगनू के 24 वर्षीय राजेश पुत्र ओमप्रकाश को पुराने तहसील कार्यालय में मौजूद संगरोध केंद्र में रखा गया है। हाल ही में पुणे में इनके भाई की मृत्यु हो गई थी तथा उनके अंतिम संस्कार के बाद वह प्रशासन की अनुमति से घर लौटे। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में दो दिन क्वारेंटाइन किए जाने के दौरान इनकी Medical जांच हो चुकी है। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, इन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने बताया कि, क्वारेंटाइन सेंटर संगड़ाह में मौजूद एक महिला को शनिवार स्वस्थ पाए जाने के बाद यहां से छोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, अब केवल पूणे व करोल बाग दिल्ली से आए दो लोग एहतियातन ब्लाक में संस्थागत Ouarantine है।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम क्वारेंटाइन लोगों को दिया काढ़ा
आयुर्वेदिक Dipartment द्वारा संगड़ाह में 25 लोगों को दी गई आयुश किट
संगड़ाह। Corona संक्रामण रोकने के लिए एहतियातन Home Ouarantine किए गए 25 लोगों को संगड़ाह में प्रशासन अथवा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा रोग निरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा अथवा आयुश किट वितरित की गई। आयुर्वेदिक Farmasist विरेन्द्र सिंह तथा संतोष कुमारी द्वारा शनिवार को होम क्वारेंटाइन किए गए 25 लोगों को आयुश काढ़े के साथ दो दवाएं भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि, कोरोना से काल में रोग निरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उक्त किट वितरित की जा रही है।
Model School संगड़ाह के प्रवक्ता का अल्प आयु में निधन
संगड़ाह: Model School संगड़ाह के तहत राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता विजेंद्र सिंह का अल्पआयु में निधन हो गया है। मात्र 38 साल के दिवंगत विजेंद्र ने शनिवार को अंतिम सांस ली तथा गिरि नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। छात्रों में अपने स्वभाव के कारण खास प्रभाव रखने वाले दिवंगत विजेंद्र ठाकुर कुछ अरसे से शूगर व लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। प्रवक्ता के आकस्मिक निधन पर छात्र वर्ग शोकाकुल हैं। साथ ही शिक्षक जगत में भी शोक की लहर है। उधर संगड़ाह स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या दीपशिखा ने कहा कि हालांकि वो बीमार थे, लेकिन इस तरह से अचानक निधन हो जाएगा इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था।
Comments
Post a Comment